रविवार, 12 जनवरी 2025

 दक्षिण भारत का एक प्रमुख त्योहार पोंगल


पटना. दक्षिण भारत का एक प्रमुख त्योहार पोंगल है.जो कि मुख्यतः तमिलनाडु में मनाया जाता है.आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में भी इसे लोग धूम- धाम से मनाते हैं.यह त्योहार नई फसल के आगमन का उत्सव है.चार दिनों तक चलने वाला यह त्योहार जनवरी के मध्य में आता है.

   तमिलियन शब्द का मतलब है तमिल लोग, जिन्हें तमिलर भी कहा जाता है. तमिलियन, द्रविड़ सामाजिक-सांस्कृतिक समूह का हिस्सा हैं. ये लोग मुख्य रूप से दक्षिण भारत में रहते हैं या वहां की पैतृक जड़ों वाले हैं. तमिलियन लोग तमिल भाषा बोलते हैं, जो द्रविड़ भाषा परिवार की भाषा है. तमिल भाषा का इतिहास कम से कम 3,000 साल पुराना माना जाता है.

      तमिलियन जहां भी गए.प्रमुख त्योहार पोंगल को मनाते ही हैं.राजधानी पटना में तमिलर मिले. पोंगल बनाने में लग गए.इस त्यौहारों के दौरान एक बर्तन में दूध, गुड़ और इलायची के साथ नए चावल का मिश्रण - पोंगल - तैयार किया जाता है.दूध का बहना समृद्धि और प्रचुरता का प्रतीक माना जाता है.लोग 'पोंगालो पोंगल' चिल्लाकर इस पल का जश्न मनाते हैं.भगवान को गन्ना, सब्जियाँ और मसाले भी चढ़ाए जाते हैं.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/