गुरुवार, 16 मई 2024

25 मई को जिले के सभी मतदाता अवश्य करें मतदान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी


 25 मई को जिले के सभी मतदाता अवश्य करें मतदान : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए प्रत्येक मतदाता का मत देना है जरूरी

संत आग्नेस स्कूल, चुहड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

मानव श्रृंखला के माध्यम से बिहार का भव्य मानचित्र और लौरिया का अशोक स्तम्भ बनाकर दिया गया मतदान का संदेश

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला, झांकी, मतदाता जागरूकता रैली, शपथ पत्र, नाटक, रंगोली, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता सेल्फी प्वाइंट आदि का हुआ आयोजन


बेतिया। छठे चरण में पश्चिमी चंपारण में भी मतदान होना है। इसके आलोक में चुहड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजित की गयी। इसमें संत आग्नेस मध्य विद्यालय, संत आग्नेस उच्च विद्यालय, संत लौरेंस स्कूल चुहड़ी, लोयोला बालक मध्य विद्यालय चुहड़ी और माउंट कार्मेल एकेडमी स्कूल के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने उत्साह एवं उमंग के साथ लिया भाग। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में समूचे पश्चिम चम्पारण जिले में स्वीप अंतर्गत लगातार विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को 25 मई 2024 को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उदेश्य है कि जिले के शत-प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग करें।

इसी कड़ी में आज 02-पश्चिम चम्पारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत चनपटिया प्रखंड के चुहड़ी अवस्थित संत आग्नेस मध्य विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संत आग्नेस मध्य विद्यालय, संत आग्नेस उच्च विद्यालय, संत लौरेंस स्कूल चुहड़ी, लोयोला बालक मध्य विद्यालय चुहड़ी और माउंट कार्मेल एकेडमी स्कूल के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला के माध्यम से बिहार का भव्य मानचित्र और लौरिया का अशोक स्तम्भ का निर्माण, झांकी, मतदाता जागरूकता रैली, शपथ पत्र, नाटक, रंगोली, हस्ताक्षर अभियान, मतदाता सेल्फी प्वाइंट आदि का आयोजन किया गया।

सामान्य प्रेक्षक महोदय एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मानव श्रृंखला से बने भव्य बिहार के नक्शे और उसके बीच में दर्शाए गए अशोक स्तम्भ के द्वारा दिये गए मतदान का संदेश देखकर छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बच्चों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी बच्चे अपने माता पिता के साथ-साथ अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक बनाइये और 25 मई को वोट डालने जरूर भेजिए। 

         मानव श्रृंखला के अवलोकन के बाद सामान्य प्रेक्षक महोदय, जिला पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता थीम पर बनी झांकियों की प्रस्तुति को देखा। साथ ही साथ छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली, चित्रांकन और मेहंदी प्रतियोगिता की प्रस्तुति का भी अवलोकन किया। वही अधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर अपने हस्ताक्षर और सेल्फी पॉइन्ट में सेल्फी लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश देकर कहा पश्चिम चम्पारण मतदान के लिए तैयार है। आप सभी मतदाता 25 मई को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। 

           इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाया गया और झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। हस्ताक्षर पट्टी पर हस्ताक्षर करने के साथ ही मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी लिया। 

       इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि छठे चरण अंतर्गत 25 मई 2024 को पश्चिम चम्पारण जिले में लोकसभा चुनाव है। मतदान के दिन जिले के सभी मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें इसके लिए स्वीप कोषांग द्वारा नियमित रूप से विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि संत आग्नेस स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सराहनीय पहल किया है। बच्चों ने अच्छी प्रस्तुति दी है। जिला प्रशासन इन बच्चों एवं शिक्षकों का आभार प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक एवं अन्य मतदाता बच्चों की भावनाओं को समझें। बच्चे जिलेवासियों को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित कर रहे हैं। 

       उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए वोट देना आवश्यक है। 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति का मत एक समान है। मतदाता अपने वोट के महत्व को समझें और मतदान के दिन अपने-अपने घरों से निकलें और बूथ पर जाकर अपना मतदान करें। 

     जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के मतदाताओं से अपील किया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट डालना आवश्यक है। जिलेवासी अपने-अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। 25 मई को होने वाले चुनाव में जिले के शत-प्रतिशत मतदाता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्री कमलाकांत त्रिवेदी एवं स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन ने बताया कि श्रीमती प्रतिभा रानी, उप विकास आयुक्त सह अध्यक्ष स्वीप कोषांग, प० चंपारण स्थापित कर मतदाता जागरूकता संबंधित भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

           कार्यक्रम में मानव श्रृंखला से बिहार का मानचित्र बनाया गया जिसके बीचों बीच लौरिया का अशोक स्तंभ दर्शाया गया। इसके अतिरिक्त मतदान थीम बेस आठ झांकियों की प्रस्तुति की गई। जिसमें माउंट कार्मेल विद्यालय की तरफ से नव विवाहित जोड़े को मतदान के लिए जाते झांकी, अंधे और पैर से अपाहिज दिव्यांगों को मतदान देने जाने की झांकी, बीमार बुजुर्ग को पानी चढ़ाते हुए खाट पर लादकर वोट दिलाने ले जाते हुए झांकी, फर्स्ट टाइम वोटर, आप निर्भीक होकर मतदान करें पुलिस प्रशासन आपके साथ है, के संदेश के साथ पुलिस वर्दी में संत लौरेंस स्कूल की छात्रों की झांकी, व्हील चेयर पर बैठी बीमार बहन को वोट के लिए ले जाती बड़ी बहन की झांकी, संत आग्नेस उच्च विद्यालय की छात्राओं की मतदाता जागरूकता की लघु नुक्कड़ नाटक की झांकी के माध्यम से छात्र और छात्राओं ने जागरूक मतदाता का संदेश दिया।

         उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला द्वारा बिहार के नक्शे और अशोक स्तंभ का भव्य निर्माण लोयोला विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक रेजीनोल्ड अमर सिंह और स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन के द्वारा किया गया।

वही संत आग्नेस मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर अजिता कुमारी और संत आग्नेस उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर निर्मला कुमारी ने अपने विद्यालय की छात्राओं द्वारा झांकी, रंगोली, मेहंदी, निबंध लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता की प्रस्तुति किया गया। संत लौरेंस स्कूल चुहड़ी के प्रधानाध्यापक श्री रोनाल्ड कुँअर सिंह ने अपने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा झांकी की प्रस्तुति दिलाई। माउंट माउंट एकाडमी के प्रधानाध्यापक श्री रोबर्ट रिकार्डो ने अपने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पांच मतदाता जागरूकता झांकियों की प्रस्तुति दिया। मानव श्रृंखला द्वारा बिहार के नक्शे और अशोक स्तंभ का भव्य निर्माण लोयोला विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक रेजीनोल्ड अमर सिंह और स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन के द्वारा किया गया।

          इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक, 02-पश्चिम चम्पारण लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, श्री एस कृष्णा चैतन्य, उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री रामानुज प्रसाद सिंह, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभू कुमार, अधीक्षक, मद्य निषेध, श्री मनोज कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्री कमलाकांत त्रिवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लालबहादुर राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, जिला स्वीप कोषांग की सदस्या, सुश्री मेरी ऑडलीन सहित रानी कुमारी, शशिकांत, उतम सिंह, संजय कुशवाहा, विद्यालय की शिक्षिका पूनम कुमारी, पिंकी मिस, रोज मेरी, अजय सर, प्रिंसी रोबर्ट, शीला राकेश, आकाश सेन्सिल, संजय कुमार, नीतू मिस, शिखा रवि, मनोरमा उत्तम वोलेंटियर्स समीर संजय, जैक कुमार, डायमंड रोबर्ट सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों से 25 मई 2024 को वोट करने की अपील की गई।


आलोक कुमार


बुधवार, 15 मई 2024

पूर्व जदयू विधायक पूनम देवी ने अपने समर्थकों संग ली कांग्रेस की सदस्यता

 कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ही देश को विकास के पथ पर अग्रसर कर सकती है : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी कांग्रेस में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

 पूर्व जदयू विधायक पूनम देवी ने अपने समर्थकों संग ली कांग्रेस की सदस्यता


पटना. जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के हाथों ग्रहण की.

    प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह के तत्पश्चात संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दीघा से विधायक रही पूनम देवी के कांग्रेस पार्टी में ऐन चुनाव से पहले शामिल होना इंडिया गठबंधन के ताकत में इजाफा करेगा.      उन्होंने कहा कि चार चरण के चुनाव बीत चुके हैं और अब अंतिम तीन चरण में भी एनडीए के घटक दलों और भाजपा की स्थिति नाजुक ही रहेगी. उन्होंने पूनम देवी को कद्दावर नेता बताते हुए कहा कि इनके कांग्रेस में शामिल होने से पटना साहिब और पाटलिपुत्र दोनों ही लोकसभा सीटों पर पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत होगी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को चुनाव में बढ़िया लाभ मिलेगा.

     संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पूनम देवी ने कहा कि देश में वर्तमान सरकार के द्वारा फैलाए जा रहे अराजक माहौल से अजीज आकर वें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए आज में शामिल हुई. उन्होंने बिहार में एनडीए को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

         पूर्व विधायक पूनम देवी के अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई जिनमें प्रमुख रूप से मीनू सिंह, अजय कुमार, पवन कुमार सिंह, चंदन कुमार, अनिल कुमार सिंह, नीलू कुमारी आदि रहें.

       मिलन समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, डॉ. अम्बुज किशोर झा, डॉ. संजय यादव,सुमन कुमार मल्लिक, मोहम्मद अर्फराज साहिल, शिवपूजन सिंह उपस्थित थे.


आलोक कुमार

सोमवार, 6 मई 2024

मल्लाह समुदाय को उचित सम्मान

देश में नागपूरिया संविधान स्थापित करने के फिराक में मोदी : डा0 अखिलेश सिंह


विकासशील स्वराज पार्टी ने किया कांग्रेस के राज्यव्यापी समर्थन का  ऐलान 


पटना। रविवार का दिन कांग्रेस पार्टी के लिए शुभ संकेत लेकर आया जब विकासशील स्वराज पार्टी की राष्ट्रीय एवं राज्य इकाई ने मुक्त स्वर से कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक विशेष प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। खचाखच भरे प्रेसवार्ता में विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने एलान किया कि उनकी पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसने मल्लाह समुदाय को उचित सम्मान प्रदान किया एवं टिकट बंटवारे में उसे प्रतिनिधित्व दिया।

     उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन अति पिछड़ों के साथ अत्याचार करता रहा है जिससे निजात पाने का एक ही तरीका सूझा कि कांग्रेस का हाथ मजबूत किया जाय। इसी उद्देश्य से विकाशील स्वराज पार्टी अपना समर्थन कांग्रेस को बिना शर्त प्रदान करती है। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार की राजनीति में बेलदार, नोनिया एवं निषाद जाति के अति पिछड़ों के योगदान को सराहा एवं कांग्रेस के समर्थन के लिए धन्यवाद किया। डा0 सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा देश में अति पिछड़ों के अधिकार को कुचलना चाहती है तथा नागपुरिया संविधान स्थापित करने के फिराक में है। उन्होंने विकाशील स्वराज पार्टी से अपील की कि वह पूरे इंडिया गठबंधन को अपना पूरा समर्थन दें ताकि भाजपा प्रदेश में एक सीट के लिए भी तरस जाए।

         आज के प्रेसवार्ता में विकाशील स्वराज पार्टी के जो नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहे उनमें शामिल हैं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक डा0 उमाशंकर सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामप्रवेश सहनी, प्रदेश अध्यक्ष डा0 मनोज रविदास, प्रदेश प्रधान महासचिव डा0 सुरेन्द्र सहनी, प्रदेश महासचिव जर्नादन सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव श्रीमती गीता सहनी एवं प्रदेश सचिव लाल बाबू पंडित। कांग्रेस की ओर से डा0 अम्बुज किशोर झा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजकिशोर सिंह, शिशिर कौन्डिल्य, सुदय शर्मा, शशि रंजन, निधि पाण्डेय, रवि गोल्डेन, ममता निषाद आदि शामिल रहे।


आलोक कुमार

 

रविवार, 5 मई 2024

प्रधानमंत्री बिहार में आकर बिहार की जनता के जख्म को कुरेदने और उनको भड़काने का काम कर रहे हैं

  बिहारियों से रही है मोदी को चिढ़ : डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह

पटना।  बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण में बिहारियों के बारे में की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। प्रधानमंत्री के बयान को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी के दिल में बिहारियों के प्रति हमेशा से चिढ़ रही है और किसी न किसी बहाने वे इसको दर्शाने से भी नहीं चुकते। उन्होंने कहा कि

प्रधानमंत्री बिहार में आकर बिहार की जनता के जख्म को कुरेदने और उनको भड़काने का काम कर रहे हैं। 

    प्रधानमंत्री ने अपने बयान में महाराष्ट्र में बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों के साथ हुए दुव्र्यवहार के लिए इंडिया गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। जबकि हकीकत यह है कि बिहारियों के प्रति तब नफरत फैलाने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे आज भारतीय जनता पार्टी की गोद में खेल रहे हैं। इससे पहले भी मोदी बिहारियों के डीएनए पर सबाल खड़ा कर चुके हैं। 

    प्रधानमंत्री बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करते रहे हैं। बातें बहुत की मगर किया कुछ नहीं। डा0 सिंह ने कहा कि अब बिहार की जनता देश के उसे जानना चाहती है कि दस वर्षों में उनकी उपलब्धि क्या रही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2019 में बिहार की जनता ने 40 में से 39 सीटें प्रधानमंत्री जी की झोली में डालने का काम किया था, लेकिन बिहार की उपलब्धि को इन पांच वर्षों में जनता को बताने के लिए प्रधानमंत्री जी के पास कुछ भी नहीं है। 

     उन्होंने न केवल बिहार को बल्कि पूरे देश को धोखा देने का काम किया है।यहां तक कि प्रधानमंत्री ने बिहार के अलग-अलग जगहों पर बंद पड़े कल-कारखानों को शुरू करने के अलावा राज्य में अन्य नये उद्योगों के शुरूआत की भी बात बिहार की जनता से किया था। लेकिन उनके वादे ढाक के तीन पात से ज्यादा कुछ भी नहीं रहे। डा0 सिंह ने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी के रिपोर्ट कार्ड में केवल अल्पसंख्यक और बहुसंख्यकों के बीच खाई पैदा करने एवं देश के लोगों को आपस में तोड़ने के अलावा कोई उपलब्धी के शब्द नहीं हैं। अब बिहार की जनता उनके फरेब को समझ चुकी है और इस बार के चुनाव में मुंहतोड़ जबाव देगी।


आलोक कुमार

शुक्रवार, 3 मई 2024

राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने इस मुद्दे पर भाजपा पर तीखा हमला बोला

भाजपा महिलाओं को भोग की वस्तु समझती है: आलोक शर्मा

पटना. कर्नाटक में हुए महिलाओं के यौन शोषण के मामले को कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहती है. इसी कड़ी में बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में विशेष प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने इस मुद्दे पर भाजपा पर तीखा हमला बोला.

     उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हुई महिलाओं के यौन शोषण की घटना का जो वीडियो सामने आया है वह मानवता को शर्मसार करने वाली है. गौरतलब है कि इस अतिसंवेदनशील मामले में भाजपा एवं जनता दल (एस) के हसन लोकसभा क्षेत्र से संयुक्त प्रत्याशी प्राज्जवल रेवन्ना द्वारा सैकड़ो महिलाओं का यौन शोषण की घटना सामने आयी है.प्राज्जवल वर्तमान में सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा के परिवार से आते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके लिए वोट भी मांग चुके हैं.

      मालूम हो कि कर्नाटक में जेडीएस और भाजपा एक साथ चुनाव लड़ रही है.शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा को छह महीना पहले से इस घटना की जानकारी थी फिर भी उसने जनता दल (एस) के साथ गठबंधन किया एवं आरोपी को अपना संयुक्त उम्मीदवार तक बनाया.अगर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार न होती तो अनगिनत महिलाओं के साथ ये घिनौना खेल चलता रहता.दरअसल भाजपा नेताओं में महिलाओं को भोग की वस्तु समझने की लत सी लगी जा रही है. 

      पता चला है कि करीब 28 सौ यौन शोषण के विडियो पेन ड्राइव में कैद है. हमारे कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी0 शिवकुमार ने इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी का गठन कर चुके हैं एवं पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्युटर की नियुक्ति भी कर चुके हैं.महिलाओं के साथ यौन शोषण की घटना भाजपा के शासन में आम बात बनती जा रही है. मेघालय में भी इसी तरह का भाजपा के नेता द्वारा सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, फिर उतराखंड में.उन्नाव में, कठुआ में और यहां तक कि देश के महिला पहलवानों के साथ भी इस तरह की घटना घट चुकी है. इससे साबित होता है कि भाजपा महिलाओं को भोग की वस्तु समझती है. कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है.

     प्रेसवार्ता में डा0 मदन मोहन झा, निर्मलेन्दु वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, निधि पाण्डेय उपस्थित थे.

 

रविवार, 28 अप्रैल 2024

संविधान को बदलने की नापाक मंशा

इस बार का लोकसभा चुनाव जनता बनाम भाजपा : डा0 अखिलेश सिंह


संविधान को बदलने की नापाक मंशा 


पटना. इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की भारी जीत सुनिश्चित है. दूसरे चरण के मतदान के बाद यह बात साफ हो गई है.जनता इस बात को समझ चुकी है कि मोदी संविधान को बदलने की नापाक मंशा पाल रखी है इसलिए इस बार का चुनाव जनता बनाम भाजपा बन चुकी है. ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही.

    पटना जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्देश्य था पटना साहिब के उम्मीदवार एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत के पक्ष में वातावरण तैयार करने का. डा0 सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में महागठबंधन के पक्ष में हवा बन चुकी है और यही हालत पूरे देश भर में है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में जान झोंकने का आह्वान किया. विधानमंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान ने कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों के फायदे के बारे में लोगों को समझाने की सलाह दी.अंशुल अभिजीत ने कहा कि पटना साहिब में कांग्रेस का झंडा बुलंद करने के उद्देश्य से आये हैं और उन्हें विश्वास है कि इस बार पटना साहिब से भाजपा को हरा कर दम लेंगे.

      कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर पर भाजपा के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पप्पू कुमार के साथ करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा. प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर शामिल रहे- कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, शशि रंजन, अम्बुज किशोर झा, प्रवीण सिंह कुशवाहा, शरवतजहां फातिमा, आलोक हर्ष, उमेश कुमार राम, वैद्यनाथ शर्मा, विनोद यादव, कुमार आशीष, अशफर अहमद,  आशुतोष शर्मा, परवेज अहमद, शरीफ रंगरेज,मनोज मेहता,निधि पाण्डेय,राजीव मेहता, निशांत करपटने इत्यादि.


आलोक कुमार

 

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

संभावित हार से डरे पीएम, वापस ध्रुवीकरण की करने लगे बातेंः राजेश राठौड़

 दूसरे चरण के रुझान से ही प्रधानमंत्री ने मान ली हार, कर रहे हैं नए आशियाना की तलाशः राजेश राठौड़

हार देखकर पीएम के भाषणों में विकास से मुद्दा ध्रुवीकरण पर पहुंचाः राजेश राठौड़

पटना. लोकसभा चुनावों में अपनी संभावित हार को भांपते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों से निराशा और हताशा झलकने लगी है.वें अपने दस वर्षों के कार्यकाल में किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांगने लायक नहीं रहे हैं तो वापस अपने ध्रुवीकरण के पिच पर राजनीतिक बयानबाजियों के तरफ मुड़ गए हैं. ये बातें बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने आज प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर दिए भाषणों के बाद कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार में हार को देखते हुए निराश होकर वें अपने चुनावी दौरे भी ऐसे क्षेत्रों में करने को मजबूर हो गए हैं जिनके अगल बगल के जिलों में मतदान हो रहे हैं जो यह स्पष्ट कर देता है कि वें मतदान के रुझानों से डर चुके हैं.

       बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि देश में एक ओर कांग्रेस और उसके सहयोगी दल विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं भाजपा वापस अपने ध्रुवीकरण की राजनीति पर आ टिकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की बात छोड़ सिर्फ ध्रुवीकरण  पर अपने भाषणों को फोकस रख रहें हैं. यह बताने को काफी है कि वें समझ चुके हैं कि जनता ने उन्हें प्रथम चरण के बाद दूसरे चरण के साथ आने वाले सभी चरणों में नकार चुकी है. इसलिए वें पुनः देश को अपनी रटी रटाई नीतियों पर भाषण देने को मजबूर होने लगे हैं. न तो उनके भाषणों में अब विकास की बात आती है और न ही देश के लिए आगामी योजनाओं पर केवल वें कांग्रेस के न्याय पत्र और इंडिया गठबंधन के डर से घिरे नजर आते हैं.प्रधानमंत्री के भाषण यह बताने को काफी है कि वें चुनावों में अपनी हार को भांप चुके हैं इसलिए वें अनर्गल बयानबाजियों के सहारे फिर से देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली बातें करने लगे हैं.साथ ही दूसरे चरण से ही वें अपनी हार मान चुके हैं ये अब उनके चेहरे और बातों से भी झलकने लगा है इसीलिए नए आशियाने की तलाश में भटकने लगे हैं.साथ ही कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर झूठे आरोप लगाए कि उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमान का है जबकि डॉ मनमोहन सिंह ने ऐसा कभी नहीं कहा था, इसलिए कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग को इस मामले पर स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मुंगेर में तो लोकसभा चुनाव के बाद की अपनी मंशा भी बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति उन्होंने उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कहकर जाहिर कर दी है. इसलिए जदयू के लोगों को भी अब भाजपा के प्रति अलर्ट मोड में रहने की जरूरत है.


आलोक कुमार


बुधवार, 24 अप्रैल 2024

मेरे घरवाले मेरे साथ मारपीट कर पुत्र को छीन लिया

 नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी  शशांक शुभंकर ने आज 19 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिहारशरीफ महल पर के आवेदक रिया देवी द्वारा बताया गया कि मेरे घरवाले मेरे साथ मारपीट कर पुत्र को छीन लिया गया है तथा खाने पीने को भी नहीं दिया जाता है एवं पुत्र मांगने पर ससुराल वालों के द्वारा रुपयों की मांग कर रहे हैं।

    जिलाधिकारी द्वारा समस्या निवारण के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बिहार शरीफ को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। देकवाहा ग्राम के आवेदक आशीष कुमार द्वारा बताया गया कि द्वितीय अपीलीय प्राधिकार में सुनवाई होने के उपरान्त भी परिवादी द्वारा तालाब में पानी जाने से रोक दिया है तथा चारों तरफ कंटीले तारों से घेराबंदी कर दिया गया है।

      जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादन के लिए अपर समाहर्ता,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नालंदा को निर्देशित किया गया है। जलालपुर, सोहसराय के आवेदक मोंटी कुमारी द्वारा बताया गया कि मेरे बटवारे में जो हिस्सा मिला है उसे जबरन अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है और नहीं हिस्सा दे रहा है। जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादन के लिए  प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा, नालन्दा को निर्देशित किया गया है। ग्राम परवलपुर के आवेदक प्रमिला देवी द्वारा बताया गया कि मैं एक विकलांग महिला हूं। मेरे पति मुझे रखने एवं खाना पीना देने से इंकार कर दिया गया है। वे किसी दूसरे महिला के साथ रह रहे हैं।

    जिलाधिकारी द्वारा समस्या निष्पादन के लिए परियोजना प्रबंधक, महिला हेल्पलाइन को निर्देशित किया गया है। अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


आलोक कुमार

सोमवार, 22 अप्रैल 2024

राजइजिंग पाइप से लेकर अन्य सभी सामग्री पर्याप्त

 गया। वर्तमान समय मे गया जिला गर्म हवा के साथ 40℃ से ऊपर के तापमान से गुजर रहा है। इस मौसम में संभावित होने वाले पेयजल समस्या को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम 1 माह पहले से ही चीमक के अभियंताओं के माध्यम से सभी प्रखंड में खराब या बंद पड़े चापाकलों को बनवाने /मरामती के लिये मरामती दल को रवाना किया गया था, जो काफी सफल एव कारागार सभीत हुई रहा है। आज के तिथि में 2383 खराब या बंद पड़े चापाकलों को चालू करवाया गया है। राजइजिंग पाइप से लेकर अन्य सभी सामग्री पर्याप्त है। 

      सभी प्रखण्डों के ग्रामीण इलाके में स्थापित किए गए सरकारी चापाकल के रख-रखाव एवं मरम्मती के लिए 24 चापाकल मरम्मति दल जिसमें प्लंबर, टेक्नीशियन व अन्य कर्मी लगाकर लगातार मरमत करवाया जा रहा है। जो भी पार्ट पुर्जा या राइजिंग पाइप जोड़ना इत्यादि सभी लगाकर चालू करवाया जा रहा है। 

         पीएचईडी  की ओर से बताया गया कि अगर कहीं (ग्रामीण क्षेत्रों में) चापाकल खराब बंद   है, उनकी जानकरी टॉल फ्री नम्बर - 1800-123-1121 पर दी जा सकती है, ताकि गर्मी के दिनों में जितने भी चापाकल है, वे सुचारू रूप से काम करें। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जहां आप सीधे कॉल करके खराब चापाकल की सूचना दे सकते हैं। गया डिवीजन क्षेत्र के लिए 0631 2220611 एव शेरघाटी डिवीजन के लिए 9304824242 नंबर जारी किया गया है।

         जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी टोले, प्रखंड, ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़े ,इसके लिए कार्यपालक अभियंता पीएचईडी हर संभव कदम उठाएंगे’। पीएचडी को निर्देश दिया गया है कि सही ढंग से चापाकल का मरम्मति हो तथा जहां पर मरम्मत हो वहां के आम लोगों को जानकारी जरूर रहे। कहीं भी शिकायत न मिले।  

    उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सरकारी संस्थान विद्यालय में जितने भी चापाकल है, वे चालू रहें, जो चापाकल ठीक नहीं हो सकता है, जिसका कोई उपचार नहीं है, उसे हटाकर उसके स्थान पर नए चापाकल रखें, उन्होंने नल-जल योजना को क्रियाशील रखने को कहा।उन्होंने कहा कि पी.एच.ई.डी के सभी पदाधिकारी, अभियंता एवं कनीय अभियंता इस कार्य की देखरेख व अनुश्रवण करेंगे।उन्होंने बताया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है, हेल्प लाइन नम्बर पर जैसे ही से ही कॉल आएगी, तो कनीय अभियंता एवं अन्य अभियंता, पदाधिकारी एवं टेक्नीशियन और कर्मी इसी चलंत मरम्मती दल के साथ जाएंगे और वहीं पर उसका समाधान करेंगे, इससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा।

     डीएम ने जिले के सभी ग्रामीणों से अपील किया है कि आपके क्षेत्र में यदि सरकारी चापाकल खराब या बंद पड़ा है तो आप सीधे अपने क्षेत्रध् प्रखंड के पी.एच.ई.डी कनीय अभियंता या सहायक अभियंता को कॉल करके बता सकते है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।गया जिले का औसतन भूगर्भ जल स्तर 35 फीट है। गया सदर डिवीजन अंतर्गत पड़ने वाले 13 प्रखंडों में बंद पड़े 1096 चापाकलों को चालू/मरामती करवाया गया है। जिसमें मानपुर में 102 चापाकल, अतरी में 110, नीमचक बथानी में 84, खिजर सराय में 70, बोधगया में 113, टिकारी में 117, कोच में 146, वजीरगंज में 81, मोहड़ा में 36, टनकुप्पा में 24, बेलागंज में 74, नगर प्रखंड के क्षेत्र में 44 तथा परैया में 93 चापाकल को मरम्मत किया जा चुका है। 

      उसी प्रकार शेरघाटी डिवीजन अंतर्गत पड़ने वाले 11 प्रखंडो में बंद पड़े 1287 चापाकलों को चालूध् मरामती करवाया गया है। जिसमे गुरारू में 103, गुरुआ में 123, बाके बाजार में 133, आमस में 93, फतेहपुर में 103, मोहनपुर में 97, शेरघाटी में 143, इमामगंज में 159, डुमरिया में 137, डोभी में 87, बाराचट्टी में 103 चापाकल को मरम्मत किया जा चुका है। 

    उल्लेखनीय है कि गया जिला के आम जन अपने क्षेत्र के खराब चापाकलों की मरामती के लिए उपरोक्त नम्बरो पर बता सकते हैं। शेरघाटी प्रखंड के जेई शुभम कुमार 6209716418, डोभी एवं मोहनपुर के जेई ईश्वरी प्रसाद 9334052393, गुरुआ, आमस एवं गुरारू के जेई सुनील कुमार चौधरी 9470413504, बाराचट्टी एवं फतेहपुर के जेई रवि रंजन 8623038094, बाकेबजार, इमामगंज एवं डुमरिया के जेई शुभम कुमार 6209716418, कोच एवं टिकारी के जेई मुकेश कुमार 9102598475, बोधगया के जेई अनिल मंडल 9304197797, मानपुर के जेई मिथिलेश 7319833387, अतरी, वजीरगंज, खिजरसराय एवं नीमचक बथानी के जेई राजीव रंजन पांडेय 8271011665, मोहरा एवं टनकुप्पा के जेई उपेंद्र कुमार 7004647442, गया सदर ग्रामीण क्षेत्र एवं परैया के जेई प्रियरंजन 7070034389, बेलागंज के जेई मुकेश कुमार 9102598475  पर कॉल करके खराब चापाकल की जानकारी दे सकते हैं। 

          इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने तपिश वाली गर्मी के मौसम के मद्देनजर पेयजल संकट के देखते हुए अकार्यरत नल-जल योजनाओं एवं बंद चापाकल को यथाशीघ्र चालू कराने एवं सतत निगरानी के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करवाया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0631- 2222259 , 2222253 है।

       कार्यरत नल-जल योजनाओं के बंद रहने की प्राप्त शिकायत के आलोक में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत कार्यरत तकनीकी सहायक पीएचईडी   के अभियंताओं  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी को सूचित करेंगे।


आलोक कुमार


 

रविवार, 21 अप्रैल 2024

कुंडलपुर महोत्सव मनाया जा रहा है

 

भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव


नालंदा. इस जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर है.जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के द्वारा कुंडलपुर महोत्सव 2024 के सफल आयोजन के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया. विदित हो भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव 21 एवं 22 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है.

         इस अवसर पर माननीय राज्यपाल, बिहार के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कुंडलपुर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए साफ-सफाई, विधि व्यवस्था, यातायात सुविधा, लाइटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम , रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था समय सुनिश्चित की जाए.

          इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,मंत्री कुंडलपुर समिति, अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार