कांग्रेस का विरोध मार्च, नेशनल हेराल्ड केस को लेकर केंद्र सरकार पर हमला
पटना.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को राजनीतिक द्वेष के तहत फंसाने के आरोप लगाते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में आयकर गोलंबर से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला. यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार किए जाने के बाद आयोजित किया गया.
विरोध मार्च को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है.उन्होंने आरोप लगाया कि मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर दोनों नेताओं को बेवजह परेशान किया गया और यह पूरा मामला केवल गांधी परिवार को बदनाम करने के उद्देश्य से आगे बढ़ाया जा रहा है। उनके अनुसार, यह सत्ताधारी भाजपा सरकार की राजनीतिक बदले की भावना का परिणाम है.
राजेश राम ने सुप्रीम कोर्ट की हालिया टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि अदालत ने ईडी को कानून के दायरे में रहकर काम करने की हिदायत दी है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के मामलों में दोषसिद्धि की दर 10 प्रतिशत से भी कम है, जिससे स्पष्ट होता है कि ऐसे मामलों का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है.कांग्रेस ने कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए ईडी की भूमिका पर सवाल उठाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा से राजनीतिक विद्वेष से बाज आने तथा देश से माफी मांगने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. आयकर गोलंबर से आगे बढ़ने पर पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शन को रोक दिया.
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक इजहारूल हुसैन, राजेश राठौड़, प्रतिमा कुमारी दास, अमित कुमार टुन्ना, डॉ. संजय यादव, डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, सौरभ सिन्हा, शशि रंजन, कुमार आशीष, शिशिर कौटिल्य, पंकज यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, शशिकांत तिवारी, कमल कमलेश, कमल देव नारायण शुक्ला, सत्येंद्र कुमार सिंह, गुंजन पटेल, केसर कुमार सिंह, संजय पाण्डेय, संतोष कुमार श्रीवास्तव, सुधीर शर्मा, मृणाल अनामय, मुकुल यादव, राजेन्द्र चौधरी, रंजीत कुमार, रीता सिंह, कुमारी माला, गुरजीत सिंह, विमलेश तिवारी, नीरज कुमार, अरुण पाठक, विशाल यादव सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आलोक कुमार

पटना. माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकास योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा की और अधिकारियों को तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.
