गुरुवार, 16 जनवरी 2025

कांग्रेस के न्याय युद्ध का मकसद समतामूलक समावेशी समाज का निर्माण करना


पटना.आज पटना जिला कांग्रेस मुख्यालय नेशनल हाल‌, कदमकुंआ पटना आवश्यक बैठक की गई. इस बैठक में जननायक राहुल गाँधी जी के पटना आगमन के संदर्भ में व्यापक चर्चा की गई.    

     पटना जिला कांग्रेस प्रभारी पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी ने कांग्रेस के न्याय युद्ध विषयक तथ्यों पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के न्याय युद्ध का मकसद समतामूलक समावेशी समाज का निर्माण करना है. इस प्रक्रिया में जाति जनगणना एक आवश्यक सोपान है.संविधान का रक्षण और संरक्षण इस दौर में प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बचाने की जरूरी हो गया है. कारण जाहिर है कि कभी प्रत्यक्ष  तौर पर, तो कभी छुप कर संवैधानिक संस्थाओं और परंपराओं पर बीजेपी कुठाराघात कर रही है. इनका मकसद नफरत फैला कर हिन्दुस्तानीअवाम को बांटना है. कांग्रेस जननायक राहुल गाँधी जी के नेतृत्व में इस न्याय युद्धको लड़ रही है. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान केदर्शन विचार, मूल्यों और मकसद को जमीन पर उतार लें.इस वैचारिक संघर्ष में संविधान हमारामार्गदर्शक और सारथी है.पटना महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजनने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के राष्ट्र विरोधी बयान का राष्ट्रव्यापीविरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे.भाजपा-आरएसएस के लोग पहले से ही हमारा राष्ट्रीयध्वज तिरंगा का अपमान करने का काम किया है. भाजपा सांसद द्वारा 2014 के बाद भारत आजाद हुआ और आरएसएस प्रमुख मोहनभागवत द्वारा राम मंदिर बनने के बाद भारत को आजादी मिली यह भारतीय इतिहास कोशर्मसार करने वाला है.सौ वर्ष तक देश को आजादी दिलाने वाले शहीद स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने वाले को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. मोहन भागवत को यह बतानाचाहिए की देश में शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार धाम और एक दर्जन ज्योतिर्लिंग केस्थापना पर आरएसएस का क्या विचार है. राहुल गांधी जी का बिहार आगमन पूरे भारत मेंमहात्मा गांधी के द्वारा किये गये आन्दोलन को आधार बनाकर देश में एक नया संदेशदेने का काम करेगी.संवाददाता सम्मेलन में पटना  नगर जिला कांग्रेस कमिटी के मुख्य प्रवक्ता निशांत करपटने , प्रवक्ता कमलेश पाण्डेय सहित जिला कांग्रेसके सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे.

आलोक कुमार

chingariprimenews.blogspot.com

बुधवार, 15 जनवरी 2025

एसडीएम ने कहा कि पूरे मामले को सुलझा लिया गया

 धनबाद. यहां के डिगवाडीह में कार्मेल हाई स्कूल है.इस स्कूल को ईसाई मिशनरियों के द्वारा संचालित किया जाता है.यहां 9 जनवरी को दसवीं कक्षा की छात्राएं ‘पेन डे’ मना रही थीं. यानी आगामी बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यालय की सभी छात्राएं आखिरी दिन एक दूसरे की कमीज पर शुभकामना संदेश लिख रही थीं, ताकि अपने विद्यालय की अच्छी यादें सहेज कर रख सकें. इस बात का पता चलते ही विद्यालय की  प्रिंसिपल  सिस्टर देवश्री उनके पास पहुंचीं और सभी छात्राओं को डांट-फटकार लगाने लगीं.

         झारखंड के धनबाद के डिगवाडीह स्थित एक नामी स्कूल में प्रिंसिपल ने हाईस्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के द्वारा एक दूसरे की कमीज पर शुभकामना संदेश लिखना पसंद नहीं आया.उन्होंने एक बेहद शर्मनाक हरकत कर डाली. शुभकामना संदेश लिखने वाली छात्राओं को सजा के नाम पर 80 से अधिक छात्राओं को अपनी शर्ट उतारने और उसी हालत में घर जाने के लिए मजबूर किया.

      जब नौ जनवरी को डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में पेन-डे मनाने के क्रम में दसवीं की छात्राओं द्वारा एक-दूसरे के शर्ट पर कलम से शुभकामना संदेश लिखने पर  प्रिंसिपल  द्वारा स्कूल परिसर में 80 छात्राओं के शर्ट उतरवा दिये थे.छात्राएं घर पहुंचीं और अपने माता-पिता को अपनी आपबीती बताई तो पूरे जिले में हंगामा मच गया. पूरा शिक्षा विभाग हरकत में आ गया. एक जांच समिति गठित की गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, धनबाद के एक निजी हाई स्कूल में स्कूल प्रबंधन ने हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को बेहद शर्मनाक सजा दी.

     धनबाद के डिगवाडीह स्थित कार्मेल स्कूल में नौ जनवरी को  प्रिंसिपल   देव श्री द्वारा स्कूल परिसर में 80 छात्राओं का शर्ट उतरवाने के मामले की उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर टीम ने जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों ने उपायुक्त माधवी मिश्रा से मिलकर उन्हें घटना की जानकारी दी थी. साथ ही, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धनबाद एसडीएम राजेश कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार को घटना की तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

     इस बीच धनबाद कार्मेल स्कूल में छात्राओं के शर्ट उतारने के विवाद में लीपापोती हो गयी है. तीन तक चली कार्रवाई इस निष्कर्ष के साथ खत्म हो गयी, कुछ नहीं हुआ है, परिजन व स्कूल प्रबंधन ने विवाद को सुलझा लिया है. अब विवाद सुलझ गया है या फिर दबाव बनाकर सुलझाया गया है, इसे लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. यहां तक की जांचकर्ता एसडीएम की तरफ से भी   इस   मामले में गोलमोल सा जवाब दिया गया.

        सोमवार को इससे पहले प्रशासन, डालसा और सीडब्ल्यूसी की अलग-अलग टीमों ने जांच की थी.प्राचार्य ने इस मामले में ये कहकर खेद जताया है कि उनकी बातों का गलत मकसद निकाला गया है. इधर, एसडीएम ने कहा कि पूरे मामले को सुलझा लिया गया है. जांच के दौरान उन्होंने कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिलने की बात कही है.

          लेकिन बड़ा सवाल है कि जब कुछ आपत्तिजनक नहीं था, तो फिर विवाद क्यों हुआ? परिजनों को जब कोई आपत्ति नहीं थी, तो फिर मामला डीसी तक पहुंचा कैसे? शर्ट अभी भी स्कूल में है तो फिर बच्चियों के शर्ट खोलवाये गये या नहीं? अगर शर्ट खोलवाये गये तो फिर ये आपत्तिजनक क्यों नहीं हैं? किन बातों पर सहमति बनी और जांच में क्या मिला, इन सब बातों पर एसडीएम ने चुप्पी साध ली.

         एसडीएम का कहना है कि सीसीटीवी में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला.जिसके बाद स्कूल प्रबंधन और अभिभावक विवाद को खत्म करने को सहमत हो गये. स्कूल प्रिंसिपल ने खेद जताते हुए कहा है कि छात्राओं को पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं होगी.

           धनबाद के डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में छात्राओं से शर्ट उतरवाने के मामले की जांच कर रही जिला प्रशासन की टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि छात्राओं, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से बातचीत के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. उन्होंने कहा कि फुटेज में कोई आपत्तिजनक घटना नहीं दिखी.

     एनसीपीसीआर के  निर्देश पर सीडब्ल्यूसी ने भी छात्राओं से बातचीत की है. सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने कहा कि जांच प्रारंभिक चरण में है. अगर आरोप साबित हुए, तो जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.साथ ही जिला प्रशासन ने कहा है कि 10वीं की छात्राओं की परीक्षाएं प्रभावित न हो, इसके लिए जरूरत पड़ने पर उनकी काउंसलिंग की जाएगी. डालसा की टीम ने भी छात्राओं और अभिभावकों के बयान दर्ज किए. जांच में 10वीं की छात्राएं आरोपों पर अड़ी रहीं, जबकि 11वीं की कुछ छात्राओं ने घटना की पुष्टि नहीं की.


आलोक कुमार


मंगलवार, 14 जनवरी 2025

राहुल गांधी के बिहार आगमन से बढ़ेगी ताकत, नए साल में बीजेपी-नीतीश को उखाड़ फेंकेंगे : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

राहुल गांधी करेंगे बिहार में सामाजिक संगठनों से संवाद, सदाकत आश्रम में करेंगे राजीव सभागार और इंदिरा भवन का उद्घाटन : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह


पटना . बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 18 जनवरी को पटना आगमन पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे जिसमें प्रदेश कांग्रेस के मुख्य सभागार के नवीनीकरण और उसके नामकरण राजीव सभागार और कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारियों के लिए बने नवनिर्मित भवन जिसका नाम इंदिरा भवन रखा गया है उसका उद्घाटन भी करेंगे.नए साल में राहुल गांधी के बिहार आगमन से बीजेपी और नीतीश कुमार को उखाड़ फेंकने का काम भी कांग्रेस पार्टी करेगी.राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के आगमन से बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई स्फूर्ति आएगी जिससे एक एक कार्यकर्ता जुटकर सूबे में नई सरकार के गठन को प्रतिबद्ध हैं. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम के प्रांगण में मौजूद मैदान में भव्य सभा आयोजित होगा जिसमें हमारे नेता राहुल गांधी उपस्थित जनसमूह और कांग्रेस को संबोधित करेंगे.

संवाददाता सम्मेलन में विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में भी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ वार्ता की पहल की थी और उसी के तहत नए साल में नए जोश के साथ सभी से वार्ता करेंगे.यह संवाद कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ संविधान और सामाजिक समरसता पर चर्चा आयोजित होगी जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रो. रामजतन सिन्हा, प्रेम चन्द्र मिश्रा, वीणा शाही, डॉ. अशोक कुमार, विधायक राजेश कुमार, बिजेद्र चौधरी, नीतू सिंह, पूर्व सांसद अजय निषाद, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल, आनंद माधव, ज्ञान रंजन सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.

आलोक कुमार

रविवार, 12 जनवरी 2025

 दक्षिण भारत का एक प्रमुख त्योहार पोंगल


पटना. दक्षिण भारत का एक प्रमुख त्योहार पोंगल है.जो कि मुख्यतः तमिलनाडु में मनाया जाता है.आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में भी इसे लोग धूम- धाम से मनाते हैं.यह त्योहार नई फसल के आगमन का उत्सव है.चार दिनों तक चलने वाला यह त्योहार जनवरी के मध्य में आता है.

   तमिलियन शब्द का मतलब है तमिल लोग, जिन्हें तमिलर भी कहा जाता है. तमिलियन, द्रविड़ सामाजिक-सांस्कृतिक समूह का हिस्सा हैं. ये लोग मुख्य रूप से दक्षिण भारत में रहते हैं या वहां की पैतृक जड़ों वाले हैं. तमिलियन लोग तमिल भाषा बोलते हैं, जो द्रविड़ भाषा परिवार की भाषा है. तमिल भाषा का इतिहास कम से कम 3,000 साल पुराना माना जाता है.

      तमिलियन जहां भी गए.प्रमुख त्योहार पोंगल को मनाते ही हैं.राजधानी पटना में तमिलर मिले. पोंगल बनाने में लग गए.इस त्यौहारों के दौरान एक बर्तन में दूध, गुड़ और इलायची के साथ नए चावल का मिश्रण - पोंगल - तैयार किया जाता है.दूध का बहना समृद्धि और प्रचुरता का प्रतीक माना जाता है.लोग 'पोंगालो पोंगल' चिल्लाकर इस पल का जश्न मनाते हैं.भगवान को गन्ना, सब्जियाँ और मसाले भी चढ़ाए जाते हैं.


आलोक कुमार

फादर क्रिस्टू सावरिराजन, एस.जे. ने पोंगल के महत्व पर एक प्रेरक भाषण दिया

  पटना तमिल संगम ने तमिलनाडु की परंपराओं के साथ पटना में पोंगल मनाया

फादर क्रिस्टू सावरिराजन, एस.जे. ने पोंगल के महत्व पर एक प्रेरक भाषण दिया

 

पटना. पटना तमिल संगम ने पुराने संग्रहालय के पीछे स्थित एसआईसीए हॉल में एक जीवंत और पारंपरिक पोंगल उत्सव का आयोजन किया, जिसमें तमिलनाडु के फसल उत्सव का सार पटना में तमिल समुदाय तक पहुंचाया गया.

     पटना तमिल संगम के अध्यक्ष डॉ. एन. सरवण कुमार, आईएएस ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया. श्री के. सेंथिल कुमार, आईएएस, डॉ. बी. राजेंद्र, आईएएस, डॉ. एन. विजयलक्ष्मी, आईएएस, डॉ. पी. सी. चंद्रन, श्री एस. चंद्रशेखर, आईएफएस और डॉ. एस. कुमारस्वामी, आईएफएस सहित विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई.

     इस समारोह में तमिलनाडु के लोगों और बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे, जिसमें क्षेत्र की समृद्ध विरासत को दर्शाया गया.फादर क्रिस्टू सावरिराजन, एस.जे. ने पोंगल के महत्व पर एक प्रेरक भाषण दिया, जिसमें कृतज्ञता, सामुदायिक बंधन और उत्सव की खुशी पर जोर दिया गया.

    मेहमानों ने केले के पत्तों पर परोसे गए पारंपरिक भोज का आनंद लिया, जिसमें मीठा पोंगल मुख्य आकर्षण था, जिससे तमिलनाडु की पाक परंपराओं का सच्चा स्वाद मिला।

     कार्यक्रम का समापन पटना तमिल संगम के सचिव श्री एस. महादेवन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने समारोह को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित लोगों और योगदानकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

   पटना तमिल संगम का पोंगल उत्सव सांस्कृतिक अभिव्यक्ति, पारंपरिक स्वाद और सामुदायिक भावना का एक हृदयस्पर्शी मिश्रण था, जिसने प्रतिभागियों को पटना में तमिलनाडु की यादें ताजा कर दीं.पटना तमिल संगम पटना के सचिव स. महादेवन ने जानकारी दी है.

आलोक कुमार

शनिवार, 11 जनवरी 2025

राज्य में शिक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी और अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस यूनिवर्सिटी का लाभ ले सकेंगे....

 

राज्य में शिक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी और अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस यूनिवर्सिटी का लाभ ले सकेंगे....

पटना.बिहार में एनडीए सरकार है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को नए साल की पहली कैबिनेट बैठक में 55 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.बैठक में पटना में क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस बनाने के लिए 1.46 एकड़ जमीन विदेश मंत्रालय को निःशुल्क ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई. बैठक में कुल 55 एजेंडों पर मुहर लगी.

     कैबिनेट की बैठक में पटना के दीघा घाट क्षेत्र में जेवियर यूनिवर्सिटी के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.इस यूनिवर्सिटी के बनने के बाद राज्य में शिक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी और अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस यूनिवर्सिटी का लाभ ले सकेंगे.

     कैबिनेट की बैठक में पटना के दीघा घाट क्षेत्र में जेवियर यूनिवर्सिटी के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.इसको लेकर आज शनिवार 11.01.2025 को दोपहर 01:00 बजे से कॉन्फ्रेंस हॉल, सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, दीघा में प्रेस वार्ता की गई.प्रेस कॉन्फ्रेंस को फादर जोसेफ सेबेस्टियन एस.जे., रेक्टर, फादर डॉ. मार्टिन पोरस एस.जे., प्रिंसिपल और फादर डॉ. शेरी जॉर्ज एस.जे. ने संबोधित किया.

       मौके पर सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल फादर डॉ. मार्टिन पोरस एस.जे.ने कहा कि सोसाइटी ऑफ जीसस शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते हुए अपने छात्रों की उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए अथक प्रयास कर रही है.उन्होंने कहा कि 2012 में स्थापित सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजीए छात्रों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.जिसे पटना जेसुइट्स (सोसाइटी ऑफ जीसस के सदस्य) द्वारा चलाया जाता है.

        हमारे इतिहास में एक रोमांचक मील का पत्थर घोषित करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है जेवियर यूनिवर्सिटी पटना की स्थापना.यह न केवल हमारे संस्थान के लिए बल्कि व्यापक समुदाय के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है.जेवियर यूनिवर्सिटी बिहार के युवाओं के लाभ के लिए आधुनिक और बाजार के अनुकूल पाठ्यक्रम प्रदान करेगी. परीक्षाएँ समय पर आयोजित की जाएँगी और छात्रों को निर्धारित समय के भीतर उनकी डिग्री मिल जाएगी. उच्च शिक्षा में वृद्धि के अवसर होंगे जिससे शैक्षणिक पेशकश और अवसर बढ़ेंगे.

       सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रबंधन, प्रोफेसर और छात्र बिहार के युवाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास लाने में उनके निरंतर विश्वास और समर्थन के लिए बिहार सरकार और लोगों को धन्यवाद देते हैं.

आलोक कुमार

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

नीतीश सरकार बिहार के पटना में जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी


 नीतीश सरकार बिहार के पटना में जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी

इसके साथ ही बजट सत्र को लेकर सभी विभागों को तैयार रहने को कहा गया है

पटना. आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण मंत्रिमंडल की बैठक गई. बिहार राज्य के पटना जिलान्तर्गत दीघा घाट में निजी क्षेत्र में जेवियर विश्वविघालय की स्थापना एवं संचालन की अनुमति प्रदान करने के संबंध में निर्णय लिया गया.इस बैठक में 55 प्रस्ताव पारित किया गया.

   बिहार मंत्रिमंडल की शुक्रवार को बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के विकास, रोजगार सृजन सहित ढांचागत विकास के एजेंडों पर मुहर लगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से बताया गया कि मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 55 एजेंडों को स्वीकृति मिली.पटना में निजी जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना को स्वीकृति मिली है.मोतिहारी में अल्पसंख्यक विद्यालय बनाए जाने पर लगी मुहर.कैबिनेट ने सिवान में भी अल्पसंख्यक विद्यालय के भवन निर्माण पर अपनी मोहर लगाई है.रक्सौल में हवाई अड्डे के विकास के लिए 207 करोड रुपए की दी गई मंजूरी.दरभंगा एयर पोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए 244 करोड रुपए की मंजूरी.कला संस्कृति विभाग में अंतर्गत 38 पदों पर सृजन पर मंजूरी.राजस्व भूमि सुधार विभाग के कई एजेंडा पर लगी मोहर.किसानों को मिली बड़ी राहत ईख के मूल में ₹10 प्रति क्विंटल के दर से बढ़ोतरी की गई है.

अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनाए जाने को पांच जिलों में मंजूरी दी गई है.अधिकारियों के लिए 60 ऑफीसर्स फ्लैट बनाए जाने को मंजूरी दी गई है जिस पर 246 करोड रुपए खर्च आएंगे.प्रगति यात्रा का दौरान ऊर्जा विभाग के कई घोषणाओं पर कैबिनेट में मोहर लगा दिया है.बिहार पुलिस के सिपाही हवलदार सहायक एवं निरीक्षक की तर्ज पर अग्निशमन सेवा के कर्मियों को भी उत्क्रमित वेतनमान का लाभ दे दिया गया है.


आलोक कुमार


गुरुवार, 9 जनवरी 2025

बगहा-02 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोठवा में ग्राम भ्रमण

 

बेतिया.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा-02 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोठवा में ग्राम भ्रमण एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और अवलोकन किये थे. माननीय मुख्यमंत्री ने घोठवा टोला से ही प्रगति यात्रा की शुरूआत की थी.

उक्त के परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं क्रियान्वित योजनाओं का हाल जाना गया.साथ ही ग्रामीणों से फीडबैक भी लिया गया। विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित ग्रामीण सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिए.उन्होंने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन इसी तरह गांवों का विकास करें.

जिला पदाधिकारी द्वारा गांव में भ्रमण किया गया. साथ ही ग्रामीणों को पार्क, डब्लू०पी०यू०, जल मीनार, छलका इत्यादि का समुचित तरीके से प्रबंधन करने और स्वयं से जागरूक होकर रख-रखाव करने की अपील की गई, ताकि समाज में अच्छा संदेश जाए.


आलोक कुमार


सोमवार, 16 दिसंबर 2024

शिक्षाविद कृष्णानन्द झा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त


 पटना. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृष्णानन्द झा हैं.उनका निधन हो गया है.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने मधुपुर से पूर्व विधायक, शिक्षाविद कृष्णानन्द झा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. 

अपने शोक संदेश में डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि स्व0 कुष्णानन्द बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित विनोदानन्द झा के सुपुत्र थे.कृष्णानन्द जी सौम्य व्यक्तित्व के धनी इंसान थे. वे पहलीवार 1983 में चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह के कार्यकाल में सिंचाई एवं राजभाषा मंत्री बनाये गये थे. उन्होंने तीन बार मधुपुर विधान सभा का प्रतिनिधित्व भी किया.उनकी राजनीति क्षेत्र के साथ-साथ समाजिक कार्यो में गहरी अभिरूचि थी.बिहार सरकार के मंत्री के रूप में राजभाषा के उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे.उन्होंने अखिल भारतीय स्तर की संस्था हिन्दी विद्यापीठ के व्यवस्थापक बनकर अंतिम सांस तक आगे बढ़ाते रहे.डा0 सिंह ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की इस विषम घड़ी को सहने की शक्ति और साहस देने की कामना की. 

कृष्णानन्द झा के निधन पर विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, प्रेमचन्द्र मिश्रा, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल ने भी शोक व्यक्त किया है.


आलोक कुमार


बुधवार, 4 दिसंबर 2024

भारत के प्रथम राष्ट्रपति हैं देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद

 

कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गयी राजेंद्र बाबू की जयंती

 भारत के प्रथम राष्ट्रपति हैं देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद 

उनकी 140 वीं जयन्ती सदाकत आश्रम में मनायी गयी  


पटना. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित डा0 राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर  कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि डा0 राजेन्द्र प्रसाद में विलक्षण प्रतिभा  के साथ साथ  उनका स्वाभाव भी बहुत ही  मृदुल था.देश के प्रथम राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने वाले राजेन्द्र बाबू सामान्य जीवन जीने में विश्वास रखते थे.सादा जीवन उच्च विचार के वे सच्चे प्रतीक थे.प्रदेश अध्यक्ष  कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिये यह बड़े गर्व की बात है कि डा0 राजेन्द्र प्रसाद 14 वर्षों से अधिक समय तक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद को सुशोभित किये और सदाकत आश्रम में ही अंतिम सांस ली. 

   इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़,  ब्रजेश प्रसाद मुनन, कपिलदेव प्रसाद यादव, चन्द्र प्रकाश सिंह,  सरवत जहां फातमा, डा0 संजय यादव, आनन्द माधव,  ज्ञान रंजन, शिशिर कौंडिल्य, अभिषेक कुमार, निधि पाण्डेय, राज किशोर सिंह, आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, शशिकांत तिवारी, सुमित कुमार सन्नी, मधुबाला,मनोज मेहता, उदय शंकर पटेल, उमेश कुमार राम, अब्दुल वाकी सज्जन, राहुल पासवान, मृणाल अनामय,मिथिलेश शर्मा मधुकर, रवि गोल्डन, मोहम्मद शाहनवाज, अनूप कुमार, सुदय शर्मा, अमित सिकन्दर, खुर्शीद आलम, दिलीप कुमार सिंह, सत्येन्द्र पासवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने भी राजेन्द्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.


आलोक कुमार