रविवार, 27 अप्रैल 2025

नीतीश भाजपा के गुंडाराज में पुलिस असुरक्षित : राजेश राम



सूबे में पुलिस व सत्तारूढ़ दल के नेता पर हो रहे हमले दे रहे हैं गुंडाराज के स्पष्ट संदेश:  राजेश राम

नीतीश भाजपा के गुंडाराज में पुलिस असुरक्षित :  राजेश राम’

पटना. विगत चौबीस घंटों में बिहार में स्थापित नीतीश भाजपा राज के गुंडाराज को सत्ता संरक्षित अपराधियों ने और मजबूत किया है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि कार्रवाई करने गई पुलिस को बंधक बनाने से लेकर उसके साथ मारपीट तक सूबे के विभिन्न हिस्सों में की जा रही है। ये बातें बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कही.
              बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में अपराधियों के द्वारा सूबे के विभिन्न हिस्सों में किए गए अपराध की फेहरिस्त उठा के देख लीजिए कि कैसे उन्होंने नीतीश भाजपा के गुंडाराज में आम लोगों के रक्षार्थ लगी पुलिस को निशाना बनाया है तो वहीं सत्तारूढ़ दल जनता दल यूनाइटेड के नेता तक को मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। गनीमत रहा कि गोलियां उन्हें नहीं लगी लेकिन अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आराम से बाइक पर जाते सीसीटीवी कैमरों में दिख रहे हैं बावजूद इसके कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.
            बिहटा परेव गांव की घटना पर बोलते हुए अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि स्क्रैप तस्कर को पकड़ने गई पुलिस को बंधक बना लिया गया फिर पथराव और मारपीट किया गया. घंटों तक तीन पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया गया और जब थानेदार आएं तो उनके साथ मारपीट और हाथापाई हुई.वहीं कटिहार जिले में शराब तस्कर को छुड़ाने पहुंचे भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया और उनके सैंकड़ों समर्थकों ने थाने में थाना प्रभारी और अपर प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों से मारपीट की.साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि बिहार में हर रोज 953 अपराध हो रहे हैं जिसमें 8 हत्याएं, 33 अपहरण, 136 जघन्य अपराध, 55 महिला अपराध, 28 महिलाओं के अपहरण, दो से ज्यादा बलात्कार, 17 बच्चों के अपहरण शामिल हैं.ये घटनाएं बताने को काफी हैं कि राज्य में गुंडाराज स्थापित किया गया है और इसे सरकारी संरक्षण प्राप्त है.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/