आपसे आग्रह है कि समुचित जांच हो.उपभोक्ता को 100 प्रतिशत शुद्ध वाला बटर उपलब्ध करायं,जो रंग में पीला हो.संदर्भ आईडी - 25023084 के संदर्भ में कहना है कि आपने 2 अप्रैल को कहा है कि हमारी पूछताछ टीम 3 कार्य दिवसों के भीतर आपसे संपर्क करेगी.आखिर आपकी पूछताछ टीम का 3 कार्य दिवस शुरू और अंत होगा.2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक कामकाज छोड़कर टीम के इंतजार में है.जो अनिश्चिता बरकरार है.आप निश्चित दिन और समय निर्धारित करें ताकि आपकी पूछताछ टीम के सामने साक्ष्य प्रस्तुत किया जा सके.
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/