रविवार, 20 अप्रैल 2025

ईसाई समुदाय ने ईस्टर धूमधाम से मनाया

ईसाई समुदाय ने ईस्टर धूमधाम से मनाया


पटना.ईसाई समुदाय का महत्वपूर्ण पर्व ईस्टर है.प्रभु येसु ख्रीस्त चालीस दिन-रात दुःख सहते हैं और उनको पवित्र क्रूस पर चढ़ाया कर मार दिया जाता है.पूरे पराक्रम के साथ .प्रभु येसु ख्रीस्त मृतकों में से जी उठते हैं.उसी को ईसाई समुदाय के लोगों के द्वारा ईस्टर संडे, .प्रभु येसु ख्रीस्त के पुनरूत्थान दिवस के रूप में बड़े ही धूम-धाम से मनाया.इस अवसर पर पटना महाधर्मप्रांत के धर्मप्रांत बक्सर,मुजफ्फरपुर,बेतिया,भागलपुर,पूर्णिया और पटना के विभिन्न चर्चों में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोगों ने भाग लिया.

       ईसाई मान्यताओं के अनुसार गुड फ्राइडे को प्रभु येसु ख्रीस्त को सूली पर लटकाए जाने के तीसरे दिन यानी ईस्टर को मृतकों में से पुर्नजीवित  हो उठते हैं.प्रभु येसु ख्रीस्त को पुनर्जीवित हो उठने को उत्सवी माहौल में मनाया गया.ईसाई समुदाय के लोग शनिवार को अर्धरात्रि चर्च में जाकर ईस्टर मास में शामिल हुए.जो रात में नहीं जा से उनके रविवार के दिन सुबह में विशेष मास आयोजित की गयी. प्रार्थना, भक्ति और उत्सव का समावेश था.इस अवसर पर चर्च को विशेष रूप से फूलों व विद्युत झालरों से सजाया गया था.

             बक्सर धर्मप्रांत में बिशप डाॅ,जेम्स शेखर के नेतृत्व में आयोजित प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.वहीं पुराना भोजपुर में भी विशेष मास किया गया.इस अवसर पर पादरी ने कहा प्रभु यीशु ईश्वर के पुत्र हैं। वे लोगों को एक दूसरे की मदद करने की,नफरत को त्यागकर प्रेम को अपनाने और ईश्वर में आस्था रखने की सीख देते हैं.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/