शुक्रवार, 17 जून 2022

उपलब्ध वीडियो फुटेज से किया जा रहा है उपद्रवी तत्वों को चिन्हित

 


नालंदा. आज इस जिला के कुछ क्षेत्रों में तोड़फोड़, आगजनी एवं उपद्रव की घटनाएं हुई हैं.इन घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सजग है.जिला में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.

सभी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि उपद्रव की घटना में शामिल लोगों को उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कर चिन्हित करें.ऐसे चिन्हित किए गए सभी उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध पहचान के आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ऐसी घटना में शामिल छात्रों से भी अपना भविष्य खराब होने से बचाने की अपील की है.
 
जिला में सभी कोचिंग संस्थानों एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी भी कोचिंग संस्थान में छात्रों को उपद्रव  के लिए प्रेरित किये जाने की सूचना अगर प्राप्त होगी तो, संबंधित संचालक के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट करने वाले के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी.


इसलामपुर में आज ट्रेन में आगजनी की घटना में शामिल उपद्रवियों को उपलब्ध वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है.पहचान के आधार पर इस घटना में शामिल सभी उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि अपने अपने क्षेत्र में  लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था पर सतत निगरानी बनाये रखें तथा कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post