शनिवार, 2 जनवरी 2016

बेतिया धर्मप्रांत में जल्द से जल्द बिशप नियुक्त हो

धर्मगुरू का गिरजाघर

भारत और नेपाल का धर्मगुरू

भारत और नेपाल के नानशियों हैं दिल्ली में रहते

बेतिया मूल के फादर मनीष ओस्ता,येसु समाजी को
बेतिया धर्मप्रांत के बिशप नियुक्त करें

पटना।मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के विभाजन के बाद बना बेतिया धर्मप्रांत।रायपुर धर्मप्रांत से बुलाकर विक्टर हेनरी ठाकुर को बनाया प्रथम धर्माध्यक्ष।बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर 27 जून, 1998 से 3 जुलाई, 2013 तक कार्यशील रहे। मात्रः 5 साल कार्य करने के बाद कॉल आया रायपुर से। यहां से विदा होने वाले को पदोन्नत कर बिशप विक्टर को आर्कबिशप रायपुर महाधर्मप्रांत के बनाया गया। इस तरह 270 साल पुराना बेतिया पल्ली/धर्मप्रांत में 2 साल 6 माह से बिशप नहीं है। रोमन कैथोलिक के अधिकारियों ने येसु समाजी फादर लौरेंस पास्कल को प्रशासक बनाकर धर्मप्रांत का कार्य निपटारा करवाया जा रहा है। इस संदर्भ में पटना महाधर्मप्रांत के आर्कबिशप विलियम डिसूजा का कहना है कि मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है बिशप को नियुक्त करना। दिल्ली में रहने वाले नानशियों निर्णय लेते हैं। रोम से शासित करने वाले संत पिता फ्रांसिस के नानशियों दिल्ली में रहते हैं। इनको धर्मदूत कहा जाता है। इस बाबत प्रक्रिया जारी है।

मराना दी नेपॉली (इटली) में है। सालवाटोवोर पन्नाच्चिहीवो का जन्म 7 सितम्बर 1952 को हुआ है।  इनका पुरोहिताभिषेक 18 सितंबर 1976 को हुआ। 28 नवंबर 1998 को आर्कबिशप बने। 6 जनवरी 1999 मेंटेमारानों के आर्कबिशप और रवांडा के अपोस्टोलिक नानशियों बने। 20 सितंबर, 2003 को पोप जॉन पॉल द्वितीय को धन्यघोषित वाले पवित्र मिस्सा अर्पित किए थे। 8 मई,2010 में भारत और नेपाल के धर्मदूत बने। Apostolic Nunciature, 50-C Niti Marg,Chanakyapuri, New Delhi 110 021Tel. 011- 42492300, 
Fax.011–26874286 Email: nuntius@apostolicnunciatureindia.com
Website: 
www.apostolicnunciatureindia.com 

बेतिया मूल के ईसाई समुदाय ने धर्मदूत से आग्रह किए हैं कि बेतिया मूल के फादर मनीष ओस्ता,येसु समाजी को बेतिया धर्मप्रांत के बिशप नियुक्त करें। अभी संत जेवियर उच्च विघालय, पटना के सहायक प्राचार्य हैं येसु समाजी फादर मनीष ओस्ता।

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post