शनिवार, 10 अगस्त 2024

अगस्त क्रांति दिवस पर अमर शहीदों को कांग्रेसजन ने किया याद

कांग्रेस ने अगस्त क्रांति दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा, अमर शहीदों को किया नमन


अगस्त क्रांति दिवस पर अमर शहीदों को कांग्रेसजन ने किया याद, सेवादल ने किया तिरंगा मार्च का  आयोजन


पटना. ‘भारत छोड़ो आन्दोलन‘ के 82वीं वर्षगांठ पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा शहीद स्मारक में अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाएं रखने की प्रतिज्ञान ली गई तथा कांग्रेस सेवादल के द्वारा सदाकत आश्रम से शहीद स्मारक तक तिरंगा मार्च निकाला गया.

    प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से निकले तिरंगा यात्रा का नेतृत्व विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, सेवादल बिहार के प्रभारी अफरोज खान, सेवादल के मुख्य संघटक डॉ संजय यादव कर रहे थे.सेवादल के द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा सदाकत आश्रम से होकर एलसीटी घाट ,राजापुर ,बोरिंग रोड चैराहा ,हाईकोर्ट मोड़ ,वीरचंद पटेल पथ होते हुए विधान सभा गेट के सामने स्थित शहीद स्मारक पर आकर श्रद्धांजलि सभा सह प्रतिज्ञान कार्यक्रम में तब्दील हो गई.

   शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के बाद विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने सभी कांग्रेसजन को प्रतिज्ञा दिलाई. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह देश त्याग, समर्पण और बलिदानियों का देश रहा है. इस देश को अखंड बनाने में कई कुर्बानियां हुई है और कालांतर में हमने गांधीवादी नीतियों से इसे और बुलंद किया लेकिन हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि इसी देश में गांधी के हत्यारे गोडसेवादियों और अंग्रेजों को माफी लिखने वाले सावरकर के वंशज भी हैं जिनसे देश को बचाना है. हम कांग्रेसजन इस बात का संकल्प लेते हैं कि आखिरी सांस तक इस देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. हमारा इतिहास बलिदान का रहा है और हमने इस देश को सींचा है. अमर शहीद हमें प्रेरणा देते हैं कि देश के तिरंगा को हमेशा कांग्रेस जन बुलंदी देंगे. देश में तानाशाही सरकार को समझना होगा कि आम जनता के विकास के लिए उन्हें काम करना होगा तभी सच्चे मायनों में हम आजादी की जीती हुई लड़ाई को स्थापित रख सकेंगे.

   कार्यक्रम में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, कौकब कादरी, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, संजीव प्रसाद टोनी, नरेन्द्र कुमार, विधायक प्रतिमा कुमारी दास एवं नीतू सिंह, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, बंटी चौधरी, भावना झा, मनोज कुमार सिंह, अमिता भूषण, डा0 हरखू झा, आनन्द माधव, शरवत जहां फातिमा, डा0 संजय यादव, ज्ञान रंजन, नागेन्द्र कुमार विकल,डा0 अजय कुमार सिंह, आलोक हर्ष, राजेश कुमार सिन्हा,शशि रंजन, आशुतोष शर्मा, केसर कुमार सिंह, कमलदेव नारायण शुक्ला, शशिकांत तिवारी, मिन्नत रहमानी, संजय मिश्रा, स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय,सुदय शर्मा, विमलेश तिवारी, गुरूजीत सिंह, वसी अख्तर, उदय शंकर पटेल, सौरभ सिन्हा,सिद्धार्थ क्षत्रिय, सुनील कुमार सिंह, रूचि सिंह, मनोज मेहता, दुर्गा प्रसाद, प्रदुम्न यादव, नीतू सिंह निषाद, कामरान हुसैन, कुंदन गुप्ता, मृणाल अनामय, आदित्य पासवान,अफरोज आलम, वसीम अहमद, पंकज मिश्रा, सत्येन्द्र पासवान, विनोद कुमार अवस्थी, मृगेन्द्र सिंह,नंद्बिहारी सिंह,सुकेश कुमार,सुनील सुमन,राजकुमार,रामबाबू साह,बिपिन झा सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहें.


आलोक कुमार

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post