बुधवार, 18 जून 2025

दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर 'चोकर्स' जाता है 1996

 

 1.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर 'चोकर्स'  जाता है 1996  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

पटना. रंगभेद के कारण 21 साल का निष्कासन झेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटी साउथ अफ्रीका के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज और चुस्त फील्डर थे. लेकिन सेमीफाइनल में बारिश आई और उसे 7 गेंदों से 22 रनों की बजाय अब 1 गेंद में 22 रन बनाने का  असंभव संशोधित लक्ष्य मिला था. और इस तरह उसे हार मिली.

 2.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर 'चोकर्स'  जाता है 1996
वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल

सभी ग्रुप मैच जीतने के बाद हैंसी क्रोनिये की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा था, लेकिन ब्रायन लारा की जबर्दस्त बल्लेबाजी के बाद रोजर हार्पर और जिमी एडम्स की फिरकी के जाल में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फंसते चले गए और 19 रनों से मैच हार गए.

3.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर 'चोकर्सकहा जाता है 1999

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास का सबसे निराशाजनक मैच शायद इसी मैच में हुआ. टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे लांस क्लूसनर को जिसने ‘ट्रेजेडी किंग’ बना दिया. जीत के लिए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे. आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी. क्लूसनर ने पहली दो गेंद पर चैका जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर एलन डोनाल्ड रन आउट हो गए और मैच टाई हो गया. सुपर सिक्स चरण में जीत दर्ज करने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा.

4.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर 'चोकर्स' कहा जाता है 2007

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

पहले बल्लेबाजी का साउथ अफ्रीका का फैसला गलत साबित हुआ. ग्रीम स्मिथ, हर्शल गिब्स , जैक्स कैलिस, एबी डिविलियर्स और मार्क बाउचर जैसे धुरंधर 149 के स्कोर पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर बाकी रहते मैच जीता.

5. दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर  'चोकर्स'  कहा जाता है 2009

पाकिस्तान के खिलाफ 2009 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, भारत को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. लेकिन शाहिद अफरीदी की शानदार स्पिन गेंदबाजी के सामने टीम 150 रनों का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी.

6.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर  'चोकर्स'  कहा जाता है 2011

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 वनडे वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल

एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस, ग्रीम स्मिथ, जैक्स कैलिस और जेपी डुमिनी जैसे दिग्गज न्यूजीलैंड के खिलाफ 222 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए. एक समय 25 ओवरों में 8 विकेट पर 108 रन बनाने के बाद अगले सात विकेट 64 रन पर गंवा दिए.

7.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर  'चोकर्स'  कहा जाता है 2013

इंग्लैंड के खिलाफ 2013 चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल

साउथ अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 80 रन था, जिसके बाद डेविड मिलर और रोरी क्लेनवेल्ट ने इसे 175 रनों तक पहुंच गया. जोनाथन ट्रॉट के नाबाद 82 रनों की मदद से इंग्लैंड ने 12 ओवर और सात विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की.

8.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर  'चोकर्स'  कहा जाता है 2014

भारत के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करके साउथ अफ्रीका को हराया.

9.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर  'चोकर्स'  कहा जाता है 2015

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

साउथ अफ्रीका के क्रिकेटरों की सुनहरी पीढ़ी. हर विभाग में जबरदस्त , लेकिन फिर सेमीफाइनल हारे. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में हराकर फिर साउथ अफ्रीका का दिल तोड़ा.न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की की, जहां उसका सामना भारत से होगा। यह लगातार दूसरा बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट है, जिसमें प्रोटियाज नॉकआउट में तो पहुंचे, लेकिन उसे ट्रॉफी में तब्दील नहीं कर पाए।

10.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर  'चोकर्स'  कहा जाता है 2022

नीदरलैंड्स के खिलाफ 2022 टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12
सेमीफाइनल
 एक जीत दूर साउथ  अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड्स ने 13 रनों से हराकर उलटफेर कर दिया था.टी20 वर्ल्ड कप 2022 का एक और बड़ा उलटफेर हो चुका है और इस बार खिताब की दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को इसका स्वाद चखना पड़ा है. सुपर 12 स्टेज के ग्रुप 2 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों 13 रन से हार का सामना करना पड़ा है. एडिलेड में खेले गए रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 158 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और शानदार जीत दर्ज की.

11.दक्षिण अफ्रीकी टीम को अक्सर 'चोकर्स' कहा जाता है 2023

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल

लीग चरण में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अंतिम चार के अहम मुकाबले में एक बार फिर ‘ 'चोकर्स' ’ साबित हुई साउथ अफ्रीका टीम.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उसे जीतने से नहीं रोक पाई। कंगारू टीम ने इस मैच में 3 विकेट शेष रहते 7 विकेट गंवाकर जीत के लिए मिले 213 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और फाइनल में पहुंच गई. अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना 19 नवंबर को भारत के साथ अहमदाबाद में होगा.

आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post