मंगलवार, 17 जून 2025

साउथ अफ्रीका को‘चोकर्स‘ कहा जाता था

 

पटना. वर्ल्ड  टेस्ट चैंपियनशिप  2023-2025 जीतने के पहले साउथ अफ्रीका को‘चोकर्स‘ कहा जाता था.आखिर क्यों ने कहा जाए.लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद क्वार्टर फाइनल ,सेमीफाइनल और फाइनल में जाकर आत्मसमर्पण करना साउथ अफ्रीका का मौलिक अधिकार बन गया था.

           सबसे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1992 के वनडे वर्ल्ड  कप सेमीफाइनल में जाकर हार गया. फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 वर्ल्ड  कप के क्वार्टर फाइनल में हार,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 वर्ल्ड  कप सेमीफाइनल में हार,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 वर्ल्ड  कप सेमीफाइनल में हार,पाकिस्तान के खिलाफ 2009 टी20 वर्ल्ड  कप सेमीफाइनल में हार,न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 वनडे वर्ल्ड  कप क्वार्टर फाइनल में हार,इंग्लैंड के खिलाफ 2013 चैम्पियंस ट्रॅाफी सेमीफाइनल में हार,भारत के खिलाफ 2014 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार,न्यूजीलैंड के खिलाफ 2015 वनडे वर्ल्ड  कप सेमीफाइनल में हार,नीदरलैंड्स के खिलाफ 2022 टी20 वर्ल्ड  कप सुपर 12 सेमीफाइनल में हार और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post