शुक्रवार, 20 जून 2025

दीर्घ पटेल नामक क्रिकेटर भी विमान हादसे में मारा गय

 

दीर्घ पटेल नामक क्रिकेटर भी विमान हादसे में मारा गया

अहमदाबाद.अहमदाबाद में पिछले सप्ताह एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मरने वाले लोगों में एक 23 वर्षीय युवा क्रिकेटर दीर्घ पटेल भी शामिल था. 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश से पूरा देश सन्न है.इसकी जानकारी मिलते ही उनकी टीम शोक में डूब गई और अपने खिलाड़ी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. 

       ज्ञात हो कि बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 बेड़े से संबंधित एआई 171 विमान गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भीषण हादसे में 241 यात्रियों समेत चालक दल के सदस्यों की भी मौत हो गई, जिसमें बीबीसी और एयरडेल एंड व्हार्फ डेल सीनियर क्रिकेट लीग के खिलाड़ी दीर्घ पटेल भी शामिल थे.

   दीर्घ पटेल  गुजरात के रहने वाले थे. उन्होंने 2024 में अपनी मास्टर डिग्री के दौरान 20 मैचों में 312 रन बनाए और 29 विकेट लिए थे. उनकी असामयिक मृत्यु पर उनके प्रोफेसरों और क्रिकेट क्लब ने शोक व्यक्त किया है. एयर इंडिया के विमान हादसे से जुड़ी दुखद खबरें लगातार सामने आ रही हैं. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (AI171) में 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे.विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.यह विमान पास के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में जा गिरा. इस दुखद घटना में 241 लोगों की जान चली गई. मलबे से केवल एक व्यक्ति को जीवित निकाला जा सका.

     23 वर्षीय दीर्ध पटेल  अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे.युवा क्रिकेटर लीड्स मॉडर्नियंस क्रिकेट क्लब के लिए खेलते थे. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ हडर्सफील्ड से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में MSc की डिग्री हासिल की थी. इस हादसे ने उनके उज्ज्वल भविष्य को छीन लिया.वह मूल रूप से गुजरात के रहने वाले थे. दीर्घ पटेल  ने यूनिवर्सिटी ऑफ हडर्सफील्ड से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएससी की पढ़ाई की थी. यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एंड इंजीनियरिंग में रीडर डॉ. जॉर्ज बारजियानिस ने दिर्ध को एक असाधारण छात्र के रूप में याद किया.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post