शुक्रवार, 20 जून 2025

जिन्होंने माँ गंगा को दिया धोखा, उन्हें बिहार नहीं देगा अब मौका : राजेश राम

 


*ना बिहार में बाढ़ नियंत्रण के लिए कदम बढ़ाया, ना गंगा का जल नहाने व पीने लायक बनाया : राजेश राम’

*नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बिहार सरकार पर 50,000 का जुर्माना लगाया : राजेश राम

*आज प्रधान मंत्री जी बिहार आ रहे हैं और माँ गंगा पर चुनावी चिंता जता रहे हैं  : राजेश राम

पटना. आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आकर माँ गंगा के प्रदूषण पर अपनी सफाई देने की कोशिश करेंगे और पटना के दीघा में एक अवैधानिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे.माँ गंगा की सफाई सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की पूरी कहानी, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी की जुबानी आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने खोल कर रख दी.

   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने संवाददाता सम्मेलन में अपने संबोधन में बताया कि हाल ही में, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने गंगा नदी की स्वच्छता व प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े मामले में बिहार सरकार की गंभीर लापरवाही के लिए ₹50,000 का जुर्माना लगाया है. यह आदेश एनजीटी ने एम.सी. मेहता द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान दिया.

बिहार राज्य में गंगा और उसकी सहायक नदियों के लिए बनाए गए की कुल संख्या 13 है. जिनमें से पूर्णतः फंक्शनल (चल रहे) एसटीपीएस 7 हैं तथा गैर-मानक भी 7 हैं, यानी सभी 7 फंक्शनल एसटीपीएस मानकों पर फेल हैं.

1. फीकल कोलीफॉर्म (एफ) बैक्टीरिया की मात्रा अधिक होने का अर्थ है कि उसमें मानव और पशुओं के मल-मूत्र की मात्रा इतनी ज्यादा है कि एनजीटी ने कहा कि पीना तो दूर, यह नहाने लायक भी नहीं है.

2. नामामि गंगे योजना के अंतर्गत 2014-2024 के बीच बिहार को ₹3,914.53 करोड़ मिले, लेकिन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (एसटीपीएस) आधे से ज्यादा काम नहीं कर रहे हैं, और जो काम कर रहे हैं, वह एक भी मानक स्तर पर खरे नहीं उतरे. 

3. एनजीटी ने पाया किः

* बिहार सरकार ने गंगा व उसकी सहायक नदियों के जल गुणवत्ता की रिपोर्ट तय समय पर जमा नहीं की.

* 38 जिलों में से केवल खगड़िया जिले की एक अपूर्ण व बिना हस्ताक्षर की रिपोर्ट सौंपी गई.

* बाढ़ क्षेत्र का सीमांकन नहीं किया गया.सर्वे आॅफ इंडिया से 1 मीटर कंटूर मैप लेकर फ्लडप्लेन जोन का सीमांकन करना था, जो अब तक शुरू नहीं हुआ है.

* दीघा में बना सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) नदी के बाढ़ क्षेत्र में स्थित है, जिससे बाढ़ के समय प्रदूषण का खतरा बढ़ सकता है.

संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव पूनम पासवान, विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह,  प्रेमचंद मिश्र, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, कपिलदेव प्रसाद यादव, कुमारी माला, मोनी पासवान, प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन सौरभ सिंहा, असित नाथ तिवारी सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post