फादर अरोकिअम जॉन बोस्को प्रभु के प्यारे हो गये
फादर अरोकिअम जॉन बोस्को एक दयालु व्यक्ति थे.वे स्वभाव के दयालु, सहानुभूतिशील और मेहनती थे.इन्हीं सब कारणों से आरा के बच्चों के दुलारे हो गए. बच्चे उनके दोस्ताना स्वभाव के कारण ही पसंद किया करते थे.उन्होंने कई लोगों को प्रेरित किया और उनकी दयालुता के लिए हमेशा लोग याद करेंगे. सभी लोगों उनकी याद आ रही है.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.फादर अरोकिअम जॉन बोस्को एसजे, आरा में काम कर रहे थे. बीमार पड़े तो उनको अपोलो अस्पताल, पटना भर्ती कराया गया.उनकी स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने तत्काल आई.सी.यू. में जाकर वेंटिलेटर पर रखा. उनकी स्थिति बहुत गंभीर हो चुकी थी.चिकित्सकों और परिचारिकों ने फादर को बचाने की बहुत कोशिश की पर विधि के विधान के सामने हार मान लिए. अन्ततः 27 जून को शाम 7 बजे फादर जाॅन बोस्कों प्रभु के प्यारे हो गये.
उनका अंतिम संस्कार की सेवा सोमवार, 30 जून को शाम 4ः00 बजे एक्सटीटीआई चैपल में शुरू होगी.बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डा.जेम्स शेखर ने फादर से अपोलो अस्पताल में मिलने गये थे.
सोसायटी में प्रमुख कार्यभार:
पदनाम संस्था और स्थान वर्ष
सोशियस से नौसिखिए मास्टर XTTI दीघा घाट, पटना 1997-1998
शिक्षक सेंट इग्नाटियस हाई स्कूल, औरंगाबाद 1998-2001
प्रधानाध्यापक आर आर हाई स्कूल, बरबीघा 2003-2006
उप प्राचार्य सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बेतिया 2006-2011
निदेशक के.आर. कैंडिडेट्स हाउस 2012-2015
शिक्षक कैथोलिक हाई स्कूल, आरा 2016-2018
प्रधानाध्यापक कैथोलिक मिडिल स्कूल, आरा 2018 -2025

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/