शुक्रवार, 13 जून 2025

बिहार के युवा पलायन को हैं मजबूर, नीतीश भाजपा शासन में नौकरियों की किल्लत: राजेश राम

 


’बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ता अपराध के खिलाफ कांग्रेस का राज्यव्यापी रोजगार केन्द्र पर तालाबंदी

’बिहार के युवा पलायन को हैं मजबूर, नीतीश भाजपा शासन में नौकरियों की किल्लत: राजेश राम

’नीतीश भाजपा ने बिहार को मजदूरी के लिए किया मजबूर, रोजगार नहीं दे सकते तो सत्ता छोड़ दो : दीपेंद्र हुड्डा

’बिहार के युवाओं को नौकरी के लिए दूसरे राज्यों में भटकना पड़ता है : उदय भानु चिब


पटना.बिहार में कांग्रेस की राज्यव्यापी नौकरी दो या सत्ता छोड़ो प्रदर्शन के तहत पटना में इनकम टैक्स गोलंबर पर स्थित रोजगार एवं नियोजन भवन पर हजारों युवाओं, छात्रों, संविदा कर्मियों, और नागरिकों ने एकजुट होकर बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के खिलाफ ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन किया. बिहार की आम जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार को सख्त चेतावनी दी और चेताया कि बिहार के युवाओं को नौकरी दो या सत्ता छोड़ो! यह आंदोलन बिहार के युवाओं, छात्रों और संविदा कर्मियों के भविष्य को बचाने और उनका हक दिलाने का इंकलाबी अभियान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में व्यापक प्रदर्शन के रूप में उभरा. विरोध प्रदर्शन में आये हजारों बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताते हुए रोजगार केंद्र पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी की.

        इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, पिछले 20 साल में टायर्ड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे बड़ी उपलब्धि है 5 करोड़ युवाओं का बेरोजगार होना. आज बिहार में ट्रबल इंजन सरकार के रहते बेरोजगारी का यह आलम है कि 45 विभागों में 5 लाख से अधिक सरकारी पद खाली पड़े हैं. BPSC, SSC, NEET और UGC-NET  जैसी परीक्षाओं में बार-बार पेपर लीक ने बिहार के युवाओं की मेहनत को मजाक बना दिया है. ऐसा लगता है बिहार सरकार ने परीक्षा और प्रबंधन की सुपारी पेपरलीक माफियाओं को दे दी है, इसीलिए पेपरलीक होने के बाद इन पर कोई कारवाई नहीं की जाती है.अब शिक्षा माफियाओं का बोलबाला और सरकार की चुप्पी अस्वीकार्य है.

    सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बिहार में 7 लाख से अधिक संविदा कर्मी सालों से खट रहे हैं, और सरकार की ऐसी नियोजित वाली  व्यवस्था है जिसमें न स्थायी नौकरी है और न उचित वेतन. बिहार को पलायन के दंश को झेलने को मजबूर कर दिया गया है और इसे नीतीश मोदी की सरकार में अपने पूंजीपति मित्रों के लिए मजदूरी को मजबूर बना दिया गया है.

         युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि जो छात्र आज मजबूरन बिहार से बाहर रहते हैं, उन्होंने भी प्रदर्शन में शामिल होकर बताया कि मेरी डिग्री बिहार की है लेकिन नौकरी नहीं मिलने से हम दूसरे राज्यों में नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं,  जिससे प्रतिभा और हुनर का मजाक बन रहा है.कई छात्रों ने बताया कि उच्च शिक्षा के पढाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लाखों का लोन लिया, लेकिन नौकरी नहीं मिल पाने के वजह से बिहार के बाहर जाकर अपने डिग्री के हिसाब से नीचे स्तर का काम अपनी जिन्दगी गुजर-बसर करने के लिए कर रहे हैं. ये भी पलायन का मुख्य कारण है. कुछ लोग लोन चुकाने के लिए अपनी जमीन को भी बेच दे रहे हैं. कतने स्टूडेंट तो लोन न चुकाने के क्रम में आत्महत्या करने को विवश हो गए.विरोध प्रदर्शन में आये  संविदा शिक्षक, होमगार्ड और आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर हमारा काम समान है तो समान वेतन भी मिलना चाहिए.

     बिहार में विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के चलते आज अपराध 300ः बढ़ गया है, सिर्फ 4 महीने में बिहार में 115 हत्याएं होना बताता है कि बिहार के ट्रबल इंजन की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार नाकारा, निकम्मे और गैर-जिम्मेदार हैं. बिहार में बढ़ते अपराध, बलात्कार, हत्या और लूटपाट ने आम जनता का जीना दुश्वार कर दिया है. बेरोजगारी और अपराध में गहरी साठ-गांठ है, जिसे ट्रबल इंजन की सरकार की नाकामियों ने और बढ़ा दिया है. 

   विरोध प्रदर्शन में आए युवाओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए ये 5 प्रमुख मांगें रखीं-  

1. 5 लाख से अधिक खाली सरकारी पदों पर तुरंत बहाली करो.  

2. पेपर लीक और शिक्षा माफियाओं को तुरंत सजा दो. 

3. 7 लाख से अधिक संविदा कर्मियों को पक्की नौकरी और समान वेतन दो. 

4. उद्योग और रोजगार के अवसर तुरंत बढ़ाओ और पलायन रोको.

5. अपराध पर लगाम लगाओ, बिहार को सुरक्षित बनाओ.

      बताते चले कि आज बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में रोजगार केंद्र पर हजारों युवाओं ने भाग लिया और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा ‘नौकरी दो या सत्ता छोड़ो’. सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह जनआंदोलन बिहार के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी तथा कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है कि युवाओं के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को जोरदार तरीके से घर-घर पहुंचाएंगे और उन्हें नौकरी में भागीदारी दिला के रहेंगे.

    इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा,युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, कांग्रेस के सह प्रभारी देवेन्द्र यादव,  अभय दूबे, प्रेमचन्द्र मिश्रा, अवधेश कुमार सिंह, डा0 समीर कुमार सिंह, छत्रपति यादव मोती लाल शर्मा, राजेश राठौड़, अनिल कुमार,अशोक गगन,, बंटी चौधरी , राज कुमार शर्मा, सरवत जहां फातिमा,  शिशिर कौंडिल्य, ज्ञान रंजन, युवा कांग्रेस के प्रभारी मो0 शाहिद राज कुमार पासवान, डा0 संजय यादव, सौरभ सिन्हा, राजेश सिन्हा, राज कुमार राजन,गुंजन पटेल, कुमार आशीष, चन्द्र प्रकाश सिंह, शशि रंजन, कमलदेव नारायण शुक्ला,नागेन्द्र कुमार विकल उदय शंकर पटेल, निधि पाण्डेय,  सत्येन्द्र कुमार सिह, सुधा मिश्रा, रौशन कुमार सिंह,  वसी अख्तर, संतोष श्रीवास्तव, ज्योति गुप्ता, सहाब मल्लिक, मो0 शाहनवाज, राज छविराज, डा0 मनीष सिंह, दुर्गा प्रसाद, वैद्यनाथ शर्मा,  आदित्य पासवान, शरीफ रंगरेज, मनोज मेहता,, मंटू शर्मा, मनोज शर्मा, गुरूदयाल सिंह, संजय पाण्डेय, राजेन्द्र चौधरी , सुनील कुमार सिंह, कुन्दन गुप्ता, केसर खान, विनोद अवस्थी, शम्मी कपूर, डा0 विजय कुमार विद्यार्थी, हीरा सिंह वग्गा, विशाल झा, अश्विनी कुमार, विश्वनाथ बैठा, सिद्धार्थ क्षत्रिय, रवि गोल्डन, रणधीर यादव, परवेज अहमद, राहुल पासवान,युवा, सम्राट केसरी जैना, कुमार रोहित, मुदस्सीर शम्स, मुकुल यादव, विकास कुमार झा, अमित सिकन्दर, पूनम यादव, नीरज झा, राजन्दन कुमार, यशवन्त कुमार चमन, रीचा सिंह, दौलत इमाम, दीपक पटेल,अचला सिंह सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.   


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post