साई सुदर्शन ने 759 रन बनाकर सीजन का अंत किया
साई सुदर्शन अब 700 रन क्लब में वाले 9 चुनिंदा बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं
.तमिलनाडु.भारतीय क्रिकेट के होनहार क्रिकेटर भारद्वाज साईं सुदर्शन है.साईं सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 (आयु 23) को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ है.उन्होंने 4 नवंबर 2021 को तमिलनाडु के लिए 2021–22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने ट्वेंटी-20 करियर की शुरुआत की थी.वहीं उन्होंने अपने लिस्ट ए की शुरुआत 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के लिए 2021–22 विजय हजारे ट्रॉफी में की.तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं.अब इंडियन प्रीमियर लीग खेलते हैं.इस लीग में 759 रन बनाकर झंडा बुलंद कर रखा है.
साई सुदर्शन ने अब 23 साल, 227 दिन की उम्र में 759 रन बनाकर सीजन का अंत किया.साई सुदर्शन अब उन चुनिंदा बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक ही IPL सीजन में 700 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.उनसे पहले सिर्फ 9 खिलाड़ी ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं, जिनमें विराट कोहली (दो बार), क्रिस गेल (दो बार), डेविड वॉर्नर, फाफ डु प्लेसिस, शुभमन गिल, जोस बटलर, केन विलियमसन और माइकल हसी जैसे दिग्गज शामिल हैं.
विराट कोहली ने 2016 में रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे, जो IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.शुभमन गिल ने 2023 में 890 रन, जबकि बटलर ने 2022 में 863 रन ठोके थे.अब साई सुदर्शन भी इस खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया है.2025 में साई सुदर्शन ने अब 23 साल, 227 दिन की उम्र में 759 रन बनाकर सीजन का अंत किया.
आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/