बुधवार, 6 जुलाई 2022

सरमेरा अंचल से नाव लाकर परिचालन के लिए तैयार रखने का निर्देश दिया

 


नालंदाः इस जिले के गिरियक प्रखंड के गाजीपुर पंचायत अंतर्गत सकुची सराय एवं सकुची डीह के बीच बरसात में सकरी नदी पर परिचालन के लिए ग्रामीणों द्वारा सरकारी नाव की व्यवस्था की मांग की गयी है. तब जिलाधिकारी ने स्थल भ्रमण कर ग्रामीणों से की मुलाकात करके अंचलाधिकारी को सरमेरा अंचल से नाव लाकर परिचालन के लिए  तैयार रखने का निर्देश दिया.

गिरियक अंचल के गाजीपुर पंचायत स्थित  सकुची सराय एवं सकुची डीह सकरी नदी के दो तटों पर स्थित है. नदी पर स्थित निकटतम पुल की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है. नदी में पानी आने पर आर-पार जाने के लिए सकुची सराय के लोगों द्वारा नाव परिचालन की व्यवस्था की मांग की गई थी.

जिलाधिकारी श्री  शशांक शुभंकर ने आज सकुची सराय का स्थल भ्रमण का स्थानीय लोगों से बातचीत की. उन्होंने अंचल अधिकारी गिरियक को  तत्काल सरमेरा अंचल से नाव मंगा कर परिचालन के लिए तैयार रखने का निर्देश दिया. नाव परिचालन के लिए कुशल नाविक की सेवा लेने को कहा गया.उन्होंने स्थानीय लोगों को यथासंभव पुल का ही उपयोग करने का अनुरोध किया. स्थानीय चौकीदार के माध्यम से नाव परिचालन अवधि में निरंतर निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. नाव का परिचालन केवल दिन में ही किया जाएगा, किसी भी परिस्थिति में संध्या/रात्रि में परिचालन नहीं किया जाएगा.

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरियक, अंचल अधिकारी गिरियक आदि मौजूद थे.

आलोक कुमार

बच्चों को आधुनिक मशीनों से बहरेपन का स्क्रीनिंग कानपुर से आई टीम द्वारा करवाएं

 


गयाः इस जिले के जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज जेपीएन अस्पताल में एस एन मल्होत्रा मेमोरियल फाउंडेशन कानपुर के टेक्निकल सपोर्ट के माध्यम से श्रवण श्रुति कार्यक्रम अंतर्गत गया जिला के मूक बधिर बच्चों/ हियरिंग लॉस बच्चों के लिए स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन फीता काटकर जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया.

श्रुति कैंप में उपस्थित पदाधिकारियों, यूनिसेफ के पदाधिकारी एवं हियरिंग लॉस वाले बच्चों के परिजनों को स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं। उपस्थित अभिभावकों को कहा कि आप बिल्कुल निर्भीक होकर अपने बच्चों को आधुनिक मशीनों से बहरेपन का स्क्रीनिंग कानपुर से आई टीम द्वारा करवाएं. पूर्व में भी अनेकों बच्चों का जांच/ स्क्रीनिंग किया गया है तथा उन्हें निशुल्क उपचार ही कराया गया है.


उन्होंने कहा कि 0 से 6 साल के बच्चों अगर सुनने की क्षमता या बोलने की क्षमता को जांच लें, अगर उसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाएगी तो उसे आसानी से ठीक करा सकते हैं परंतु अगर 6 साल उम्र के बाद अगर ठीक कराने के लिए सोचेंगे, तो किसी बच्चों को ठीक करना थोड़ा मुश्किल होगा.

उन्होंने कहा कि ’डब्ल्यूएचओ के सर्वे के अनुसार 1000 बच्चों में से 5- 7 बच्चे बोल नहीं पाते हैं तथा सुन नहीं पाते, संबंधित पाए जाते हैं. इसलिए जिला प्रशासन तथा जिला पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रवण श्रुति कार्यक्रम में विशेष रूचि लेते हुए यह कार्यक्रम शुरू किया है’ और अब तक जिले में 12000 से अधिक बच्चों को जांच करा लिया गया है तथा यह खुशी की बात है कि उनमें से 40 बच्चे ऐसे पाए गए जो हियरिंग लॉस पाए गए हैं.

उन बच्चों को निःशुल्क इलाज कराया गया तथा उन 40 बच्चों में से ऐसे 02 बच्चे पाए गए जिन्हें जिला प्रशासन के स्तर से 8 लाख से 9 लाख रुपये मूल्य के cochlear implant मशीन बच्चों को लगाए गए जो बिल्कुल निशुल्क में लगाए गए. एक बच्चा इमामगंज का तथा एक बच्चा टिकारी का जिसका नाम हमजा समसुद शामिल है. जिला प्रशासन तथा जिला पदाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए बच्चों का बेहतर इलाज करवाया जा रहा है.साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित संस्थान से लगातार संपर्क में है.

उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों में यदि कुछ कमी पाई जाती हैं तो चिकित्सकों का सहयोग करें। अपने मन में किसी प्रकार का भय ना रखें। जिला पदाधिकारी ने श्रुति स्क्रीनिंग कैंप में उपस्थित होने वाले बच्चों तथा अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

 इसके पूर्व डीपीएम स्वास्थ्य श्री निलेश कुमार द्वारा स्वागत भाषण में जिला पदाधिकारी गया का स्वागत करते हुए कहा कि आज कानपुर की टीम जेपीएन अस्पताल आई है तथा यहाँ बच्चों को हियरिंग लॉस संबंधी स्क्रीनिंग का कार्य करेगी.मशीन से जांच के दौरान यदि किसी बच्चे को सुनने में कठिनाई जैसी समस्या आएगी तो उसे पटना एम्स या कानपुर से समन्वय रखते हुए उनका निःशुल्क उपचार कराया जाएगा. जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास है कि कोई भी बच्चा इस तरह की गंभीर बीमारियों से ग्रसित ना रहे, इसलिए कैंप के माध्यम से बच्चों का स्क्रीनिंग कार्य कराया जा रहा है.

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा 0 से 6 साल के बीच उम्र वाले बच्चों को कानपुर से आई टीम द्वारा आधुनिक मशीन के माध्यम से हियरिंग लॉस संबंधित किए जा रहे स्क्रीनिंग का अवलोकन करते हुए कई प्रकार की जानकारी ली तथा उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि आप बच्चों को बेहतर तरीके से हियरिंग लॉस संबंधी का स्क्रीनिंग करते हुए उनका इलाज करें.


आलोक कुमार

पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की 36 वीं पुण्यतिथि

 पटनाः अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं


पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की 36 वीं पुण्यतिथि आज सदाकत आश्रम में  मनाई गयी.

इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने जगजीवन राम के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में जगजीवन राम का भी बड़ा योगदान था.पंडित जवाहार लाल नेहरू के मंत्रिमंडल में जगजीवन बाबू सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री थे.

उन्होंने कहा कि 1971 में बंगलादेश मुक्ति आन्दोलन के समय बाबू जगजीवन राम देश के रक्षा मंत्री थे उस समय पाकिस्तान के 91 हजार सैनिकों ने भारत के सैनिक कमांडर के समक्ष आत्म समर्पण किया था यह देश नहीं बल्कि विश्व के इतिहास एक अभूतपूर्व घटना थी.डा0 झा ने कहा कि स्व0 जगजीवन राम एक गरीब परिवार में जन्म लेकर बड़े संघर्ष का सामना किया तथा तत्कालीन व्यवस्था में अछूतोद्धार के लिये सामाजिक व्यवस्था में परिवर्त्तन लाने की लड़ाई लड़ी. आज कृतज्ञ राष्ट्र बाबू जगजीवन राम के योगदान को स्मरण कर उनके चरणों में शत-शत करता है.इसके पूर्व स्व0 जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा के अलावे सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, ब्रजेश पाण्डेय, लाल बाबू लाल, डा0 अजय कुमार सिंह, जया मिश्रा, कुमार आशीष, अरविन्द लाल रजक, नागेन्द्र कुमार विकल, सुधा मिश्रा, मृणाल अनामय, उदय शंकर पटेल, उमेश कुमार राम, ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, सत्येन्द्र कुमार सिंह, कुन्दन गुप्ता, प्रदुम्न कुमार यादव, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, निधि पाण्डेय, राजेश कुमार मिश्र, मयंक कुमार मुन्ना,सत्येन्द्र पासवान, ई0 विश्वनाथ बैठा, मो0 हसीब खान,ऋतुराज सिंह, श्याम बाबू सिंह, राहुल पासवान, धर्मवीर शुक्ला, आलोक हर्ष, योगेन्द्र प्रसाद यादव, निरंजन कुमार, आयुष भगत,सतीश कुमार मनटन, मजनू हैदर अली कैश, राम शंकर कुमार, मुन्द्रिका सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनांे ने भी बाबू जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण किया.


 आलोक कुमार

सिसिल साह की धर्मपत्नी शालिनी साह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित

 


पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह की धर्मपत्नी शालिनी साह के असामयिक निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.


आज दोपहर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़ एवं विधायक प्रतिमा कुमारी दास सिसिल साह के न्यू पाटलीपुत्रा कालोनी आवास पर जाकर  सिसिल साह की धर्मपत्नी शालिनी साह के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने अपने शोक संदेश में कहा कि शालिनी साह धर्मपरायण महिला थी. वरीय शिक्षिका के रूप में लम्बे अरसे से समाजसेवा कर रही थी.हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवारजनों को इस दारुण दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

विधायक दल के नेता अजित शर्मा, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, डा0 अशोक कुमार, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, डा0 हरखू झा, सदस्यता प्रभारी बृजेश प्रसाद मुनन, कुमार आशीष, नागेन्द्र कुमार विकल, डा0 स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, सुधा मिश्रा, रीता सिंह, असितनाथ तिवारी, ज्ञान रंजन,प्रदुमन यादव  ने भी शालिनी साह के निधन पर शोक व्यक्त किया.

आलोक कुमार


 

मंगलवार, 5 जुलाई 2022

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक

 

नालंदा। उपविकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज हरदेव भवन सभागार में डीएलसीसी की बैठक आहूत की गई।विगत वित्तीय वर्ष के अंत में जिला का समेकित साख जमा अनुपात (सीडी रेशियो) 37.66 प्रतिशत रहा जो राज्य के औसत से कम था। उक्त अवधि में भारतीय स्टेट बैंक का सीडी रेशियो 26.6 प्रतिशत दर्ज किया गया। उप विकास आयुक्त ने इस पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में इसमें अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया।

प्राइमरी सेक्टर में साख सृजन में भारतीय स्टेट बैंक की उपलब्धि और भी  असंतोषप्रद पाई गई। उप विकास आयुक्त ने सीडी रेशियो में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्टेट बैंक के 5 बैंक शाखाओं से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

विगत वित्तीय वर्ष में केसीसी के 2446 नए आवेदन तथा 14366 नवीकरण के मामलों में कृषकों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई गई। वर्तमान वित्तीय वर्ष में केसीसी की स्वीकृति में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया गया।

बिचाली व्यवसाय से जुड़े/इच्छुक लोगों के 91 आवेदन विभिन्न बैंकों को क्रेडिट उपलब्ध कराने के लिए भेजे गए हैं। इनमें से कुछ आवेदनों की स्वीकृति संबंधित बैंक द्वारा दी गई है। उप विकास आयुक्त ने 15 दिनों के अंदर सभी मामलों में स्वीकृति एवं डीपीआर के अनुरूप ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा।

सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को आवेदक एवं संबंधित बैंक शाखा के बीच समन्वय स्थापित करते हुए ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन प्रोग्राम के तहत विभिन्न बैंकों को 557 आवेदन भेजे गए, जिनमें से अब तक 136 स्वीकृत किए गए तथा इनमें से 102 मामलों में बैंक द्वारा संबंधित लाभुक को क्रेडिट उपलब्ध कराया गया। सभी बैंकों को उदारता के साथ सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग, जिला अग्रणी प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, डीपीएम जीविका सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


आलोक कुमार


ईद उल जोहा (बकरीद) के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक

 *ईद उल जोहा (बकरीद) के अवसर  पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक


नालंदा। ईद उल जोहा (बकरीद) के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा ने सभी अनुमंडल, प्रखंड एवं थाना स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।सभी पदाधिकारियों को अनुमंडल/थाना स्तर पर स्थानीय शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।जिला के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

 सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को बकरीद की नमाज से पूर्व अहले सुबह से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद रहकर विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया।विधि व्यवस्था से संबंधित किसी भी छोटी से छोटी बात को त्वरित संज्ञान में लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह के अफवाहजनक/आपत्तिजनक संवाद फैलाने वालों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक संवाद फैलाने वालों के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को लगातार भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए रखने को कहा गया।

बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।


आलोक कुमार


इंजीनियरिंग कॉलेज, कुमारबाग में पढ़ाई शुरू कराने की प्रक्रिया हुई तेज

 

* जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

* बैठक में प्रचार्ज, कार्यपालक अभियंता, विद्युत/ग्रामीण कार्य विभाग आदि रहे शामिल

* इंजीनियरिंग कॉलेज, कुमारबाग में 11 हजार वोल्ट विद्युत कनेक्शन कराने का निर्देश

*कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग को कॉलेज तक जाने के लिए सड़क निर्माण कराने का निर्देश




बेतिया। इंजीनियरिंग कॉलेज, कुमारबाग में पढ़ाई शुरू कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। इस निमित आज कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में अपर समाहर्त्ता, प्रचार्ज, इंजीनियरिंग कॉलेज, कार्यपालक अभियंता, विद्युत/ग्रामीण कार्य विभाग आदि उपस्थित रहे।

समीक्षा के क्रम में प्रचार्ज द्वारा बताया गया कि कॉलेज में हाई वोल्टेज का विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता है ताकि ट्रिप आदि की समस्या उत्पन्न नहीं हो और छात्रों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया कि तुरंत स्थलीय निरीक्षण करें तथा 11 हजार वोल्ट विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कॉलेज के लिए 500 केभीए का अलग ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाय इंडस्ट्रियल फीडर से। 

कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग को कॉलेज तक सुगम आवागमन के लिए सड़क निर्माण कराने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निदेश दिया गया कि फर्निचर अधिष्ठापन सहित अन्य कार्यों को अविलंब पूर्ण करें ताकि इंजीनियरिंग कॉलेज में सुचारू ढंग से पठन-पाठन का कार्य सम्पादित हो सके।

आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post