मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

लोकतंत्र की आवाज़ बंद किए जाने और षडयंत्र

  अमृत काल नही मित्र काल का दौड़ हैः राष्ट्रीय अध्यक्ष 


पटना. लोकतंत्र की आवाज़बंद किए जाने और षडयंत्र के तहत राहुल गांधी जी की सदस्यता छीने जाने के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी जी एवं बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री शिव प्रकाश गरीब दास और बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी राजेश कुमार शन्नी के नेतृत्व में बिहार के पटना  में लोकतंत्र बचाओ विशाल मशाल जुलूस प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस‘ निकाला गया जो राजापुल होते हुए बांसघाट स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा० राजेन्द्र प्रसाद जी के समाधि स्थल पर समाप्त हुआ.

        राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्रीनिवास ने बताया की देश में जिस तरह व्यक्तिगत संस्थान का दुरुपयोग किया जा रहा हैं इससे साफ़ दिखता है अघोषित आपातकाल पूरे देश मे लागू है और देश में लोग समझ रहे की यह अमृत काल नही मित्र काल का दौड़ है.श्री निवास जी बताया  की हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का एक ही सवाल है कि आखिर 20000 करोड़ जो सेल कंपनी में है वह किसका है ?आखिर क्यों भाजपा देश के सारे यंत्र को उपयोग करके अदानी को बचाना चाहती है?

        बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी राजेश कुमार सैनी ने यह बताया कि कहीं जिस तरह से देश की संसद की आवाज को बंद कर दिया गया है जिस तरह से बेरोजगारी महंगाई चरम सीमा पर है देश की जनता इस पर सवाल ना उठाए इसके लिए देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के लोग मुद्दा को भटका कर अपनी चुनावी रोटी सेंक रहे हैं लेकिन जनता सब समझ रही है और आने वाले दिनों में जनता जल्द ही इसका जवाब देगी वोट की चोट से देगी.

      युवा अध्यक्ष गरीब दास ने कहा की ये सारा प्रपंच सिर्फ एक व्यक्ति विशेष को बचाने के लिए किया जा रहा है ,आखिर ऐसा क्या है कि देश के प्रधानमंत्री अडानी के मामले पर मौन हैं और जेपीसी की जांच से भाग रहे हैं.

विधायक आनंद शंकर ने मसल जुलूस में भाग लिए और अपने संबोधन में बताया की एलआईसी और एसबीआई का पैसे किसके कहने पर अडानी की कंपनी में लगाया और बोला की राहुल गांधी देश के एक मात्र ऐसे नेता जो इस नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहें है, महिलाओं का दर्द और उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है. विधायक आनंद शंकर ने बताया की देश की आर्थिक स्थिति बदतर होती है गरीब और गरीब हो गया पूरे देश मे किसी का विकास हुआ है वो मोदी जी के मित्र अडानी की हुई है.

    बिहार प्रदेश कंट्रोल रूम के चेयरमैन श्री ब्रजेश पाण्डेय जी ने बताया की राहुल गांधी जी लोक सभा की सदस्यता खत्म एक साज़िश की तहत  खत्म की गाई है ताकि संसद में कोई जनता की आवाज न बन सके और अदानी मोदी की रिश्ते क्या है उसपर कोई कुछ न बोले.

     पूर्व बिहार युवा अध्यक्ष गुंजन पटेल ने बताया की देश में युवाओं में आक्रोश साफ झलक रहा है और युवाओं ने मन बना लिया हैं कि नौकरी का जुमला देनेवाली मोदी सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंक देगी. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय राष्ट्रीय सचिव श्री हरि लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस सफल आयोजन धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बोला कि देश में एकमात्र नेता हमारे राहुल गांधी हैं. सभी आवाज बंद कर डरो मत का नारा देकर देश को एकजुटता और समरसता लाने के लिए प्रयासरत हैं.

   इस आयोजन में बिहार युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दौलत इमाम, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अबू तनवीर, युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, युवा मीडिया के चेयरमैन अमित कुमार, अमरदीप,खुरम, आरिफ नवाज, विकास कुमार झा, सैयद एजाज अनवर,विजय कृष्ण झा, खुश्बू चंद्रवंशी,ईशा यादव, मुकल यादव, मृणाल कामेश, प्रशांत पाठक, अंजिष्णु, दीपक सहित सैकड़ों कांग्रेसी में भाग लिया.

आलोक कुमार

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास करेंगे

 पटना।बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल, 2023 को संध्या 6-30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से “लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस” निकाला जाएगा जो राजापुल होते हुए बांस घाट स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद जी के समाधि स्थल तक जायेगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास जी करेंगे।

इस मशाल जुलूस कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्रीनिवास वी0भी0जी, भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी श्री राजेश सिन्हा सन्नी जी सहित कांग्रेस के विधायकगण, विधान पार्षदगण एवं सभी वरिष्ट नेतागण के साथ-साथ बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के विभिन्न जिला से हजारों की संख्या में आये कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 


राज्यसभा सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया

  

पटना।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन.एस.यू.आई.) का 53 वाँ स्थापना दिवस आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम,पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एन.एस.यू.आई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न जिलों से आये एन.एस.यू.आई. के छात्रों ने भाग लिया।

  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया और उपस्थित एन.एस.यू.आई के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश में साम्प्रदायिक शक्तियाँ फन फैला रही है जो देश की शांति और विकास के लिए घातक है। आज एन.एस.यू.आई. को और मजबूती के साथ इन साम्प्रदायिक शक्तियों से लड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो कार्यक्रम में एन.एस.यू.आई. के छात्रों ने काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया इसके लिए ये बधाई के पात्र है।

   इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह,कंट्रोल रूम के चेयरमैन ब्रजेश पाण्डे,मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रो0 अम्बुज किशोर झा, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, आई.पी. गुप्ता, एन.एस.यू.आई के उपाध्यक्ष नितेश कृष्णन,आदित्य सिंह, विवेक पटेल, रंजन ओझा, अभिनव अंशु, प्रहलाद कुमार, शिल्टू, रमीज रजा, मानसी झा,मनीष सिंह, राजन वर्मा, अमन तिवारी, सुधाकर सहित सैकड़ों एन.एस.यू.आई. के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

आज पूरी दुनिया में गुड फ्राइडे मनाया


पटना.आज पूरी दुनिया में गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है.गुड फ्राइडे ईसाइयों का एक बड़ा त्योहार है. इस त्योहार में ईसाई धर्म को मानने वाले चर्च में जाते हैं और प्रार्थना करते हैं.लेकिन इस दिन चर्च में उत्सव का माहौल नहीं होता है. दरअसल गुड फ्राइडे को प्रभु ईसा मसीह को क्रूस पर लटकाया गया था. जहां बेहद कष्टों का सामना करते हुए प्रभु ईसा मसीह को देह त्याग करना पड़ा था.इस कष्ट से मर्माहत होकर ईसाई समुदाय 40 दिन दुख भोग के रूप में मनाया.उपवास और परहेज रखा. अपने सामर्थ्य के अनुसार दान-दक्षिणा दिए.आज दुख भोग का अंतिम शुक्रवार है.

  यह कहा जाता है कि ईसाई धर्म के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक गुड फ्राइडे भी है जो आज मनाया जा रहा है. यह वह दिन है जब ईसाई धर्म के लोग येसु मसीह के क्रूस को याद करते हैं. ईस्टर संडे से पहले वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जाता है.दुनियाभर के ईसाई समुदाय के लोग गुड फ्राइडे को तपस्या, दुःख और उपवास के दिन के रूप में मनाते हैं. इस धर्म का यह पवित्र सप्ताह है 02 अप्रैल से पाम संडे के साथ शुरू हुआ था. यह 09 अप्रैल को ईस्टर के साथ खत्म होगा. बता दें कि 09 अप्रैल को ईस्टर संडे मनाया जाएगा. कलवारी में शुक्रवार को सूली पर चढ़ाए जाने के बाद यह दिन येसु के पुनरुत्थान का प्रतीक माना जाता है.

   
कहा जाता है कि 2000 वर्ष पहले यरुसलेम के गैलिली प्रांत में ईसा मसीह, लोगों को मानवता, एकता और अहिंसा का उपदेश दे रहे थे. उनके उपदेश सुनकर कई लोग उन्हें ईश्वर मानने लगे थे.लेकिन कुछ धार्मिक अंधविश्वास फैलाने वाले धर्मगुरु उनसे चिढ़ने शुरू कर दिया था. जहां एक तरफ लोगों के बीच ईसा मसीह की लोकप्रियता बढ़ रही थी वहीं, दूसरी तरफ यह बात धर्मगुरुओं का अखरने लगी थी. धर्मगुरुओं ने ईसा मसीह की शिकायत रोम के शासक पिलातुस से की.उन्होंने पिलातुस से कहा कि यह व्यक्ति खुद को ईश्वर पुत्र बता रहा है. यह पापी है और ईश्वर राज की बातें करता है. जब उनकी शिकायत की गई तो ईसा मसीह पर धर्म अवमानना करने का आरोप लगाया गया. साथ ही राजद्रोह का आरोप भी लगाया गया.इसके बाद ईसा को क्रूस पर मत्यु दंड देने का फरमान दिया गया.उन्हें कोड़ें-चाबुक से मारा गया और कांटों का ताज पहनाया गया. फिर कीलों से ठोकते हुए उन्हें सूली पर लटका दिया गया.बाइबल के अनुसार, उन्हें जिस जगह पर सूली पर चढ़ाया गया था, उसका नाम गोलगोथा है.

  ईसा मसीह के दुख को समेटकर झांकी के रूप में विभिन्न चर्च में प्रस्तुत किया गया. इस तरह की प्रस्तुति में कुर्जी पल्ली बाजी में दिया है. विक्टर फ्रांसिस के द्वारा गुड फ्राइडे के पुण्य बेला में 7 अप्रैल को सुबह 7 बजे से प्रभु येसु के दुख भोग पर आधारित जीवंत झाँकी स्थानीय फेयर फिल्ड स्थित,आशादीप कान्वेंट ,पटना से निकलकर, दीघा के मुख्य सड़क से होती हुई  कुर्जी चर्च के प्रांगण में आयोजित विशेष प्रार्थना के साथ सम्पन्न हो गयी.

   

इसी तरह चालीसा काल (लेन्ट पीरियड) के दौरान प्रभु येसु के दुख भोग से संबंधित ‘मुसीबत‘ नामक गीत एवं प्रार्थना के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन  07 अप्रैल पुण्य शुक्रवार के दिन दोपहर दो बजे कुर्जी  चर्च परिसर में होगा .अतः आप सभी से आग्रह है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों तथा परमेश्वर की आशीष प्राप्त करें.

हिदायतुल्ला खान के चित्र पर माल्यार्पण किया गया

  


पटना। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं बिहार विधान सभा के पूर्व स्पीकर स्व0 हिदायतुल्ला खाँ की 15वीं पुण्यतिथि आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गयी।

इस अवसर पर स्व0 हिदायतुल्ला खाँ के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व विधायक प्रमोद  कुमार सिंह ने कहा कि हिदायतुल्ला साहब एक उच्च शिक्षा प्राप्त कांग्रेस के प्रतिबद्ध नेता थे। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष, बिहार सरकार के मंत्री एवं विधान सभा के स्पीकर के रूप में उन्होंने राज्य की बड़ी सेवा की। स्व0 हिदायतुल्ला खान हिन्दू, मुस्लिम, एकता एवं सामन्यजस्य के बड़े समर्थक थे। आज प्रदेश के कांग्रेसजन हिदायतुल्ला साहेब के योगदान को स्मरण कर उन्हें शत शत नमन करते हैं।इसके पूर्व स्व0 हिदायतुल्ला खान के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

         इस अवसर पर कन्ट्रोल रूम के चेयरमैन ब्रजेश पाण्डेय, कांग्रेस मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, कुमार आशीष, ज्ञान रंजन, चुन्नू सिंह, अरविन्द लाल रजक, मृणाल अनामय, उदय शंकर पटेल, प्रमोद राय, रूमा सिंह, अमित कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार सिंह, रामा शंकर पाण्डेय, प्रियंका सिंह, नीरज शर्मा, सुरेन्द्र नाथ तिवारी, उमेश पण्डित  ई0 सोनू कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित किये।



आलोक कुमार

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व0 जगजीवन राम की 116 वीं जयंती

  


पटना. भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री मंत्री एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व0 जगजीवन राम की 116 वीं जयंती आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व  विधायक प्रमोद कुमार सिंह  ने की ।


इस अवसर पर बाबू जगजीवन राम के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव एवं बिहार प्रभारी अजय कपूर ने कहा कि जगजीवन बाबू विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। बाबू जगजीवन राम ने समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अथक प्रयास किये। आज मैं बाबू जगजीवन राम के देश के नवनिर्माण में योगदान को स्मरण करता हूँ और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूँ।


इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव एवं बिहार प्रभारी अजय कपूर, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजित शर्मा, मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़,  विधायक शकील अहमद खान, राजेश कुमार, आनन्द शंकर,संतोष कुमार मिश्र, नीतू कुमारी, विधान पाषर्द डा0 समीर कुमार सिंह, कंट्रोल रूम के इंचार्ज ब्रजेश पाण्डेय,पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, सदस्यता प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनन्द माधव,प्रवीण सिंह कुशवाहा,सौरभ सिन्हा,ज्ञान रंजन, नागेन्द्र कुमार विकल, कमलदेव नारायण शुक्ला,सेवादल के कार्यकारी मुख्य संगठक प्रो संजय कुमार, उदय शंकर पटेल, सुधा मिश्रा, मृणाल अनामय, विमलेश तिवारी,उमेश कुमार राम, राहुल पासवान, राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, प्रदुम्न कुमार, निधि पाण्डेय, रवि गोल्डन, मंजीत आनन्द साहू, उर्मिला सिंह नीलू, शाहजाद नवी, रूमा सिंह, निरंजन कुमार, सत्य नारायण चैपाल, अखिलेश कुमार, मिट्ठू सिंह निषाद, अशोक कुमार, शम्स तवरेज मल्लिक ने बाबू जगजीवन राम के चित्र पर माल्यार्पण कर  श्रद्धांजलि   अर्पित की।



आलोक कुमार


शहर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं मीडिया के लोगों द्वारा सद्भावना मार्च निकाली

  सद्भावना और भाईचारा का पैगाम देने वालों पर पुष्प वर्षा


नालंदा.आज सद्भावना मार्च में मंत्री, सांसद,विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिगण, शहर के प्रबुद्धजन एवं मीडिया बंधुओं  ने हिस्सा लिया. सभी लोगों ने शहर में शांति एवं सद्भाव कायम रखने की अपील की है. रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान एवं बाद की घटना के उपरांत धीरे-धीरे बिहारशरीफ शहर सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है.

    शहर के लोगों में शांति एवं सद्भाव के माहौल को  कायम रखने के उद्देश्य से आज बिहारशरीफ शहर में जिला प्रशासन के नेतृत्व में ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण, शहर के प्रबुद्ध नागरिकों एवं मीडिया के लोगों द्वारा सद्भावना मार्च निकाली गई.

 

सद्भावना मार्च आलमगंज बड़ी पोस्ट आफिस से निकलकर शहर के धनेश्वर घाट-पुलपर- बिचली खंदक रोड-खंदक चौक-बारादरी-नई सराय चौक होते हुए अम्बेदकर चौक  में आकर संपन्न हुआ .

      सद्भावना मार्च में ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद श्रीमती रीना यादव,विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण,  जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, एसपी श्री अशोक मिश्रा के अलावे वार्ड पार्षदों, मीडिया कर्मियों व शहरवासियों ने हिस्सा लेकर शांति एवं सद्भाव के माहौल को कायम रखने की लोगों से अपील की.

               जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने बताया कि स्थानीय व्यावसायिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर अपराह्न 3 बजे तक दुकानों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई है.  इसी तरह शहर के हालात ठीक रहे तो जिस तरह से सामान्य दिनों में दुकानें खुलती थी उसी तरह पुनः खुलेगी . उन्होंने सभी लोगों को किसी भी तरह के अफवाहों से बचने को कहा तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.

     आज सद्भावना मार्च में शहर वासियों ने भी शांति, सद्भाव एवं भाईचारा के पैगाम के साथ जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर अपना आभार प्रकट किया.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post