शुक्रवार, 5 मई 2023

कटाव रोधी कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश

 


* जिलाधिकारी ने ठकराहा, भितहां, मधुबनी प्रखंड का किया भ्रमण

* हरख टोला, शिवपुर, पीपी तटबंध के विभिन्न प्वाइंटों पर किये जा रहे कटाव रोधी कार्यों का किया निरीक्षण

* कटाव रोधी कार्य ससमय पूर्ण कराने का निर्देश

* विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश

* माननीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों से लिया फीडबैक



बेतिया.पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज ठकराहा, भितहां, मधुबनी प्रखंडों का भ्रमण कर संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई.   इस दौरान प्रखंड तथा अंचल कार्यालयों, पीएचसी का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को ससमय सभी कार्यों को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया.

   

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय, जगिराहा, पंचायत सरकार भवन, ठकराहा तथा मधुबनी का जायजा लिया गया तथा माननीय जनप्रतिनिधिगण सहित आमजनों से फीडबैक लिया गया.

          जिलाधिकारी द्वारा संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों, चापाकल मरम्मति, अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री तथा मुआवजा का वितरण की समीक्षा की गई. इस क्रम में हरख टोला, शिवपुर, पीपी तटबंध के विभिन्न प्वाइंटों पर किये जा रहे कटाव रोधी कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कटाव रोधी  कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण तथा निरीक्षण करते हुए ससमय कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे.


इस अवसर पर एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित संबंधित बीडीओ, सीओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा हरनौत में रेलवे ओवर ब्रिज

 जिलाधिकारी ने हरनौत में रेलवे ओवर ब्रिज (आर ओ बी) के निर्माण को लेकर किया स्थल निरीक्षण

निर्धारित मानक के अनुरूप आरओबी के नीचे नाला निर्माण का निर्देश


हरनौत.यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा हरनौत में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण की स्वीकृति दी गई है.उक्त आरओबी का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है.1300 मीटर लंबे इस आरओबी का निर्माण लगभग 66 करोड़ रुपए की लागत से राज्य सरकार द्वारा कराया जा रहा है.

       कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा निविदा की प्रक्रिया पूरी की गई है, शीघ्र ही कार्य आरंभ किया जाएगा.जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरनौत में आरओबी के निर्धारित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.        

        निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता को आरओबी के नीचे सड़क के दोनों तरफ निर्धारित प्राक्कलन एवं मानक  के अनुरूप नाला निर्माण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.निरीक्षण के क्रम में उन्होंने योजना के मानचित्र का भी अवलोकन किया. कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा करने हेतु कारगर वर्क प्लान के अनुरूप कार्य करने को कहा.

      इस अवसर पर पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता, अन्य अभियंता, स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि मौजूद थे.


आलोक कुमार

            

बुधवार, 3 मई 2023

1218 दिनों के बाद कुर्जी पल्ली से जा रहे हैं

 पटना.कुर्जी पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर  प्रशांत पायस माइकल ओस्ता का स्थानांतरण कुर्जी पल्ली से बरबीघा पल्ली में कर दिया गया है.वहीं पटना जेसुइट के प्रोविंशियल फादर डोनाल्ड मिरांडा ने तबादला पर हस्ताक्षर कर दिया है.इस तरह फादर पायस को हमारे पल्ली पुरोहित कहने वालों को जोरदार धक्का लगा है.   

    बताया गया कि कुर्जी पल्ली में फादर  प्रशांत पायस माइकल ओस्ता का आगमन प्रकाश प्रकाशना पर्व के दिन 05.01.2020 में हुआ था.1218 दिनों के बाद कुर्जी पल्ली से जा रहे हैं. वे बरबीघा मिशन के सरमेरा क्षेत्र में नए पल्ली की स्थापना करने के लिए वह अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे दिनांक 09 मई 2023 को हुए बरबीघा पल्ली में अपनी जिम्मेवारी संभाल लेंगे.

         बताते चले कि कुर्जी पल्ली चर्च में मिस्सा में पटना जेसुइट का प्रोविंशियल डोनाल्ड मिरांडा,निवर्तमान पल्ली पुरोहित फादर सुसाई राज, नवनियुक्त पल्ली पुरोहित फादर प्रशांत पायस माइकल, सेराफिन जौन,फादर जोनसन,फादर हेनरी रिवेल्लो,फादर जौर्ज,फादर जोस,फादर जुनास लकड़ा,फादर इग्नासियुस,फादर निकोलस आदि को चंदन टीका लगाया.

         इस अवसर पर पास्कल पीटर ओस्ता ने नवनियुक्त पल्ली पुरोहित फादर प्रशांत पायस माइकल के बारे में विस्तृत जानकारी दिए.फादर सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्ति हैं.अभी आरा पल्ली जेसुइट के रेक्टर और पल्ली पुरोहित थे.मंथन और बिहार दलित विकास समिति से जुड़े थे. इसके बाद निवर्तमान पल्ली पुरोहित फादर सुसाई राज और नवनियुक्त पल्ली पुरोहित फादर प्रशांत पायस माइकल ने मिलकर पब्लिक को होली वाटर का छिड़काव करके पवित्र किया.

         पटना जेसुइट का प्रोविंशियल डोनाल्ड मिरांडा ने प्रभु प्रकाश के पर्व के अवसर पर स्वागत किया.मौके पर आउट गोईंग फादर सुसाय राज को धन्यवाद दिया कि स्वास्थ्य के विपरीत परिस्थिति में पल्ली को संभाला.इस अवसर पर फादर पायस प्रशांत माइकल की बहन मार्टिना और जीजा जेवियर लुइस उपस्थित रहे.निवर्तमान पल्ली पुरोहित फादर सुसाई राज ने प्रेरितों की रानी गिरजाघर की पवित्र चाभी फादर प्रशांत पायस माइकल को सुपुर्द किया.और विधिवत पल्ली पुरोहित नियुक्त फादर  प्रशांत पायस माइकल प्रतिज्ञा ग्रहण किये. पल्ली परिषद के एक सदस्य ने कहा कि फादर सुसाई राज विपरीत परिस्थिति में कार्यवाहक पल्ली पुरोहित बने थे.कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर रेमंड केरोबिन को पद से हटना पड़ा.किसी साजिश के शिकार हो गए थे.उस समय कुर्जी पल्ली में अकेले सहायक पल्ली पुरोहित फादर जुनास लकड़ा रह गए थे. ऐसी परिस्थिति में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष ने संजीवन निवास में रहने वाले फादर सुसाई राज को कुर्जी पल्ली के कार्यवाहक पल्ली पुरोहित नियुक्त कर दिए.करीब एक साल से अधिक दिनों तक कार्यवाहक पल्ली पुरोहित का दायित्व निभा रहे थे. बाजाप्ता कुर्जी पल्ली परिषद के पदेन अध्यक्ष होकर निर्वाचित पार्षदों के विचारों का कद्र करके पालन करते थे. आज कुर्जी पल्ली के कार्यवाहक पल्ली पुरोहित के रूप में फादर सुसाई राज को विदाई दी जा रही है.एक सवाल के जवाब में फादर सुसाई राज ने कहा कि संत जेवियर हाई स्कूल परिसर में स्थित संत जेवियर हाऊस जा रहा हूं.

    पश्चिमी चंपारण के बेतिया पल्ली के निवासी हैं फादर  प्रशांत पायस माइकल ओस्ता. उनका जन्म 7 अगस्त,1960 में जन्म हुआ. जब 21 साल के थे तब विख्यात  '' येसु समाज ''    में 15 जुलाई,1981 में प्रवेश किए.'' येसु समाज '' के रूप में कार्य किए.उनका पुरोहिताभिषेक 28 दिसम्बर,1994 में हुआ.उस समय 34 साल के थे.पुरोहित के रूप में 26 साल से कार्यशील है. अब 2020 में पल्ली पुरोहित के रूप में पाली शुरुआत कर रहे हैं.कुर्जी पल्ली मिनी इंडिया की तरह है.जहां विभिन्न भाषा-भाषी के लोग रहते हैं.


आलोक कुमार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल गांधी जी का निधन

  


मणिलाल गांधी के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शोक व्यक्त किया


सीएम बिहार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल गांधी जी का निधन को दुखद बताया. स्व० अरुण मणिलाल गांधी जी महात्मा गांधी जी के द्वितीय पुत्र स्व० मणिलाल गांधी जी के बेटे थे. उनके निधन से सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

पटना.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल गांधी का निधन हो गया है. वो बापू के दूसरे बेटे मणिलाल गांधी के पुत्र थे. अरुण मणिलाल गांधी का 89 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है. उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अंतिम सांस ली. उनके बेटे तुषार गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अरुण गांधी काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके बेटे तुषार गांधी ने जानकारी दी है कि आज ही अरुण गांधी का अंतिम संस्कार कोल्हापुर में किया जाएगा.

   बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उनके निधन पर दुख जताया है और कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते अरुण मणिलाल गांधी जी का निधन दुःखद. स्व० अरुण मणिलाल गांधी जी महात्मा गांधी जी के द्वितीय पुत्र स्व० मणिलाल गांधी जी के बेटे थे. उनके निधन से सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

   इस बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने महात्मा गाँधी जी के पोते एवं तुषार अरुण गाँधी के पिता मणिलाल गाँधी जी के निधन पर दुरूख प्रकट करते हुए कहा कि यह एक बड़ी क्षति है. वे गांधी जी के विरासत थे.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं अपनें श्री चरणों में जगह दे.

      बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री अजीत शर्मा, पूर्व बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता निर्मल वर्मा,  सोशल मीडिया के चेयरमैन सौरभ सिन्हा ने भी तुषार  गाँधी जी के पिता मणिलाल गाँधी जी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि हमारी संवेदनायें उनके एवं उनके परिवार के साथ है.


आलोक कुमार

शोकाकुल परिवार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें

 वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय के माता यशोदा पाण्डेय के निधन पर शोक

पटना.वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय के माता यशोदा पाण्डेय के निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

    अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यशोदा पाण्डेय जी एक धर्मपरायण महिला थी. यशोदा पाण्डेय जी समाजिक कार्याे में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थी. उन्होंने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें तथा इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

   अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर, बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास, प्रभारी सचिव अजय कपूर, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा,विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा,  पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार,  पार्टी के मुख्य सचेतक राजेश राम , पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 शकील अहमद, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधायक डा0शकील अहमद खान, प्रेमचन्द्र मिश्रा, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, निर्मल वर्मा,प्रवक्ता आनन्द माधव,असित नाथ तिवारी, सुबोध कुमार , आसिफ गफूर , ज्ञान रंजन,  शंकर स्वरूप,  सेवादल के मुख्य संगठक संजय कुमार यादव, स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय,गुंजन पटेल ने भी यशोदा पाण्डेय के निधन पर शोक व्यक्त किया है.


आलोक कुमार 

बहरेपन का इलाज केवल प्रारंभिक पहचान से ही उपचार संभव


गया.श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट के तहत जिला में कम सुनने तथा बहरेपन के शिकार बच्चों की आवश्यक जांच तथा इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है. इस परियोजना का जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा सीधा अनुश्रवण किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सुनने की क्षमता से प्रभावित या बहरेपन के शिकार बच्चों के इलाज की सुविधा प्रदान होने के कारण माता पिता के लिए एक आशा की किरण बन गया है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार प्रति हजार बच्चे में से 5 से 8 बच्चे बहरेपन से पीड़ित पाए जाते हैं. बहरेपन का इलाज केवल प्रारंभिक पहचान से ही उपचार संभव है.

         

इसी कड़ी में आज गया स्टेशन बैरागी के समीप हियरिंग लॉस बच्चे जिन्हें कॉकलियर इंप्लाट मशीन या कोई अन्य मशीन लगाया गया है, उन बच्चों को बोलने का सिखाने का केंद्र अर्थात स्पीच थेरेपी केंद्र खोला गया है. इस केंद्र का उद्घाटन जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने फीता काटकर किया तथा हियरिंग लॉस वाले बच्चों ने जिला पदाधिकारी को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया.

          गया में यह पहला स्पीच थेरेपी सेंटर है. गया में ऐसा कोई भी सेंटर पहले कभी नहीं था. मल्होत्रा फाउंडेशन कानपुर द्वारा यह सेंटर चालू किया गया है. इस थेरेपी सेंटर में ऐसे बच्चे जिनका कॉकलियर इंप्लांट मशीन लग चुका है उन्हें निशुल्क में थेरेपी की व्यवस्था दी जा रही है तथा जिन बच्चों को बोलने में प्रॉब्लम है तथा सुनने में प्रॉब्लम है वह सभी बच्चे यहां आकर के निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. और थेरेपी का लाभ ले सकते हैं.

वर्तमान में इस केंद्र पर 4 कमरे हैं तथा 14 बच्चे इलाजरत है, जिन्हें पूर्व में कानपुर में कॉकलियर इंप्लांट मशीन लगाया गया है. उन्होंने बताया कि बच्चे के थेरेपी के पश्चात सीधे उन बच्चे के बैंक खाते में ₹200 प्रति थेरेपी के अनुसार भी दिया जाएगा. कॉकलियर इंप्लाट में जो मशीन लगती है, उसे चलाने के लिए 3 साल तक चलाने युक्त उपकरण भी एक बॉक्स में दिया गया है, जिसमे रिचार्जेबल बैट्री, सेल इत्यादि दिए जाते हैं ताकि बच्चों को बार-बार पैसे खर्च ना करना पड़े और मशीन सुचारू रूप से चलता रहे.

          इसके पश्चात जिला पदाधिकारी ने सभी कमरों का घूम कर निरीक्षण किया तथा बच्चों को दिए जाने वाले दबा का भी जांच किया.जिला पदाधिकारी ने डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि 5 साल से कम उम्र के बहरेपन से संबंधित स्क्रीनिंग और अधिक करवाने का निर्देश दिए ताकि हर एक छोटे से छोटे टोले/ गांव के बच्चे जिन्हें सुनने में कोई समस्या आ रही है उन्हें चिन्हित करते हुए निशुल्क समुचित इलाज करवा सके.

          ’जिला पदाधिकारी ने जिले वासियों को कहा कि यदि आपके घर में या आपके आसपास में कोई 5 साल से कम उम्र का बच्चा में सुनने की क्षमता कम है, तो सीधे तौर पर जिला अस्पताल (जयप्रकाश नारायण अस्पताल)/ डीपीएम स्वास्थ्य 9473191876, सिविल सर्जन  9470003278 को संपर्क करें, उनका निशुल्क उपचार किया जाएगा’

          उन्होंने डीपीएम को निर्देश दिया कि आशा एएनएम तथा आंगनबाड़ी को संयुक्त रूप से जागरूक करने के उद्देश्य से एक वर्कशॉप का आयोजन करें ताकि उन के माध्यम से गांव-गांव तक में जागरूकता करवाया जा सके.

          प्रखंड/ पंचायत स्तर पर कैंप के आयोजन के पहले प्रॉपर प्रचार-प्रसार करावे ताकि अधिक से अधिक बच्चे को उस कैंप में स्क्रीनिंग करवाया जा सके.

          आज थेरेपी सेंटर में बेलागंज सिलौंजा के 2.5 वर्ष के शाद रहमान के पिता सादिक  नदीम ने जिला पदाधिकारी गया को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अपने बच्चे को जयपुर प्राइवेट अस्पताल में बहरेपन के इलाज के लिए अपने बच्चे को ले गए, वहां अनेक प्रकार की जांच के साथ साथ एमआरआई तथा अन्य जांच भी करवाया। अत्यधिक पैसे भी खर्च हुए परंतु उपचार नहीं हो पाया. इसके पश्चात वह दिल्ली चले गए वहां भी सभी प्रकार की जांच हुआ तथा इस प्रक्रिया में डेढ़ महीने का समय व्यतीत हुआ इसके पश्चात चिकित्सक द्वारा बताया गया कि 4 लाख से 5 लाख रुपये बच्चे को इलाज में खर्च होंगे, परंतु बच्चे के पिता गरीब तबके के रहने के कारण उनके पास इतनी बड़ी रकम खर्च करने की क्षमता नहीं थी.

          इसके पश्चात उन्होंने अपने बच्चे को साथ लेकर वापस अपने घर लौट आए. इस दौरान उन्होंने अखबार में बहरेपन का निशुल्क इलाज से संबंधित खबर को पढ़ा. आंगनबाड़ी तथा एएनएम आशा द्वारा बहरेपन से शिकार बच्चों को स्क्रीनिंग करने का कार्य कर रही है. इसी दौरान वह अपने बच्चे को स्क्रीनिंग कराया. सभी प्रकार की जांच की गई तथा अंततोगत्वा उनकी बच्चे को कानपुर भेज कर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क बहरेपन का इलाज कराया गया उसके बच्चे का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा तथा कॉकलियर इंप्लांट मशीन लगाया गया. बच्चे के पिता ने यह भी बताया उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत का महसूस नहीं हुआ.उन्होंने कहा कि गया के साथ-साथ कानपुर अस्पताल में भी पूरी अच्छी व्यवस्था रखी गई. बिल्कुल मुफ्त में उपचार हुआ बच्चे को गया से कानपुर ले जाने तथा कानपुर से गया लाने में भी किसी प्रकार की कोई पैसा खर्च नहीं हुई.जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग अपने खर्च पर बच्चों को उपचार कराया वर्तमान में बच्चा सुन पा रहा है बच्चा पूरा रिस्पॉन्ड दे रहा है.

          बच्चे के अभिभावक ने जिला पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए उन्हें कहा कि आपके इस पहल के कारण जिले के वैसे बच्चे जो तुम नहीं सकते थे उन्हें नई जिंदगी देने का कार्य कर रहे हैं. इस अवसर पर प्रोफेसर रोहित मल्होत्रा डीपीएम स्वास्थ्य श्री निलेश कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.


आलोक कुमार

सोमवार, 1 मई 2023

जल जीवन हरियाली में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पवन कुमार एवं मेघा को सम्मानित किया

 


गया. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिला परिषद सभागार में उप विकास आयुक्त श्री विनोद दूहन की अध्यक्षता में मनरेगा मजदूर सम्मान दिवस का आयोजन किया गया.

       उक्त समारोह में उप विकास आयुक्त  गया द्वारा जिला में मनरेगा अंतर्गत किए गए उत्कृष्ट कार्य  के तहत निर्मित किये गए अस्थाई परिसंपत्तियों के सृजन का विस्तृत ब्यौरा रखा गया. उनके द्वारा बताया गया की वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 75 अमृत सरोवर के लक्ष्य के विरुद्ध 85 अमृत सरोवर का चयन किया गया एवं 35  अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण करा भी दिया गया. उनके द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में गया जिला ने पूरे बिहार में सर्वाधिक 15870040 मानव दिवस का सृजन किया गया.

उन्होंने कहां कि गया जिला में पूरे बिहार में सर्वाधिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराया गया है. बच्चों एवं बच्चियों की सुरक्षा एवं निर्बाध शिक्षा को जारी रखने के लिए 209 स्कूल बाउंड्री का निश्चय किया गया है, जिसमें 142 विद्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. उनके द्वारा यह भी बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक तरीके से खेल मैदान का निर्माण जल्द ही प्रारंभ कराया जाएगा.

          मनरेगा मजदूर सम्मान समारोह में 100 मानव दिवस कार्य पूर्ण करने वाले 19 प्रखंड के मनरेगा मजदूरों को सम्मानित किया गया साथ ही 17 प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक को भी 100 दिवस कार्य उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया गया.       

विभिन्न अवयवों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने के लिए निम्न प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया, जिनमें खिजरसराय में सर्वाधिक मजदूरों को 100 दिवस का कार्य उपलब्ध कराने के लिए सम्मानित किया गया. मानपुर प्रोग्राम पदाधिकारी को सर्वाधिक महिला मजदूरों की भागीदारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए सम्मानित किया गया.

   वजीरगंज प्रोग्राम पदाधिकारी को सर्वाधिक अमृत सरोवर का निर्माण कराने के लिए सम्मानित किया गया. गुरारू प्रोग्राम पदाधिकारी को एन एम एम एस के माध्यम से 100 % मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सम्मानित किया गया. डुमरिया प्रोग्राम पदाधिकारी को सर्वाधिक अमृत सरोवर पूरा कराने के लिए सम्मानित किया गया.

          जल जीवन हरियाली में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए श्री पवन कुमार एवं  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती मेघा को सम्मानित किया गया.

           उक्त कार्यक्रम के संचालन के दौरान निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अमृता ओशो एवं जिला ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित रहे.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post