गुरुवार, 10 अगस्त 2023

कुर्जी पल्ली में धर्म प्रचार करने वाले पास्कल मास्टर के उल्लेखनीय कार्य बदौलत कुर्जी पल्ली का व्यापक प्रसार

  कुर्जी पल्ली का प्रचार- प्रसार करने  वाले शख्स पास्काल मास्टर को याद किया


पटना.कुर्जी पल्ली का प्रचार -प्रसार करने में अहम किरदार निभाने वाले शख्स पास्काल मास्टर है. आज उनकी साठवीं पुण्यतिथि है.उनका निधन 10 अगस्त,1963 को कुर्जी में ही हुआ था.अभी उनके परिवार के लोग बेतिया, आसनसोल, पटना आदि में रहते हैं.

      जानकारी के अनुसार बेतिया धर्मप्रांत के बेतिया क्रिश्चियन कॉलोनी से पास्काल मास्टर पटना आए थे.वहां से आने के बाद कुर्जी पल्ली के परिसर में आवास में रहने लगे.यह आवास संत माइकल हाई स्कूल के द्वारा बनाया गया था.यहां पर आने के बाद धर्म प्रचार करने के कार्य में लग गए.यहां पर संजीवन प्रेस था.जहां से संजीवन साप्ताहिक अखबार प्रकाशित किया जाता था.उसके पाठकों के समक्ष पहुंचाने का कार्य किया जाता था.उनका एक पुत्र फ्रांसिस पास्काल संत माइकल हाई स्कूल में पढ़ते थे.कतिपय कारणों से उक्त विघालय से पढ़ाई पूर्ण नहीं किए. जो आज भी जारी है.उनका एक नाती फादर लॉरेंस रफायल पुरोहित बने.आज उक्त पुरोहित का नाम का पर्व है.

यह भी बताया जाता है कि पास्काल मास्टर की तीन लड़कियां जेनरल नर्सिंग की है. उनका एक पुत्र अल्फ्रेड पास्काल सेवा केंद्र में कार्यरत थे.उनका निधन हो गया.कुल मिलाकर कुर्जी पल्ली में धर्म प्रचार करने वाले पास्कल मास्टर के उल्लेखनीय कार्य बदौलत कुर्जी पल्ली का व्यापक प्रसार हो गया है. पटना महाधर्मप्रांत के सबसे बड़ी पल्ली कुर्जी पल्ली ही है.यहां के गिरजाघर भी बहुत बड़ा है.लगभग तीन हजार लोग एक साथ बैठकर गिरजा में भाग ले सकते हैं.जनसंख्या में बढ़ने के कारण कब्रिस्तान छोटा पड़ गया है.


आलोक कुमार



मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

 * मतदान केन्द्रों की सूची का हुआ प्रारूप प्रकाशन

* 10-19 अगस्त तक स्वीकार किये जायेंगे दावा/आपत्ति

* मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

बेतिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव एवं माननीय सांसद/विधायक के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई.

       इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 एवं भारत निर्वाचन आयोग के मतदान केन्द्रों की हस्तपुस्तिका के आलोक में मतदान केन्द्रों का आज दिनांक 10.08.2023 को प्रारूप प्रकाशन किया गया है.

      उन्होंने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया. वर्तमान में कुल 17 मतदान केन्द्रों पर 1500 से अधिक मतदाता है. इसमें से युक्तिकरण के क्रम में कुल 09 मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को बगल के मतदान केन्द्रों में स्थानान्तरित कर दिया गया.कुल 07 मतदान केन्द्रों पर अलग स्थल पर मतदान केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है.

      वर्तमान में कुल 08 चलन्त मतदान केन्द्र है, जिसमें से दो पर भवन बन जाने के कारण उस भवन में स्थानांतरित किया गया है. शेष 06 चलन्त मतदान केन्द्रों के लिए यदि किसी मतदान केन्द्र पर भवन निर्माण हो गया हो तो आप लोग इसकी जानकारी दिनांक 19.08.2023 तक दे सकते हैं ताकि मतदान केन्द्र के गठन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

     उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री लाल बहादुर राय द्वारा उपस्थित सभी माननीय को मतदान केन्द्र के युक्तिकरण को लेकर किये गये प्रारूप प्रकाशन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि युक्तिकरण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया है. प्रारूप प्रकाशन को लेकर अगर किन्ही माननीय को अपना सुझाव या दावा/आपत्ति देना हो तो वे दिनांक 10.08.2023 से 19.08.2023 तक जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करा सकते हैं। दिये गये सुझाव या दावा/आपत्ति के आलोक में पुनः जांच कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर पुनः 28.08.2023 को समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जायेगी.

     इस अवसर पर माननीय विधायक, श्री राम सिंह, श्री उमाकान्त सिंह तथा विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव सहित उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता -सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेतिया सदर श्री विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लाल बहादुर राय आदि उपस्थित रहे.



आलोक कुमार




जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों एवं संवेदकों के साथ किया बैठक

  राजकीय राजगीर मलमास मेला में उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी सहित सभी  वरीय पदाधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण.निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों एवं संवेदकों के साथ किया बैठक.सभी कमियों को 24 घंटे में दूर कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश...


पटना. राजकीय राजगीर मलमास मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा आवासन, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई आदि विभिन्न तरह की व्यवस्था की गई हैं.

    अब मेला समाप्ति में एक सप्ताह ही शेष रह गया है. सभी व्यवस्थाओं को शेष मेला अवधि तक सुदृढ़ बनाये रखना है. इसी उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के अलग-अलग जोन का स्थल निरीक्षण कर जारी व्यवस्थाओं की जांच की गई तथा मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं से फीड बैक लिया गया.

स्वयं जिलाधिकारी ने ब्रह्मकुण्ड परिसर का निरीक्षण किया. नगर आयुक्त द्वारा वैतरणी घाट तथा उप विकास आयुक्त द्वारा रेलवे स्टेशन, गढ़ महादेव, मेला थाना आदि का निरीक्षण किया गया.अपर समहार्त्ता ने सूर्यकुंड एवं पीएचईडी कैंपस की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सहायक समाहर्त्ता सुश्री दिव्या शक्ति ने टेंट सिटी की व्यवस्थाओं को स्थल पर देखा.

    स्थल निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने निरीक्षण करने वाले सभी पदाधिकारियों , मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त विभिन्न पदाधिकारियों एवं विभिन्न कार्यों से संबंधित संवेदकों के साथ मेला थाना मैदान के नियंत्रण कक्ष में बैठक किया.निरीक्षण करने वाले सभी पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण के क्रम में पाई गई कमियों के बारे में एक-एक कर जानकारी दी गई.

   कुछ जगहों पर वर्षा के कारण जलजमाव एवं कीचड़ की समस्या उत्पन्न हुई है. इसके लिए आवश्यकतानुसार ब्रिक सोलिंग या मोरम बिछाकर रास्तों को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित संवेदक एवं पदाधिकारियों को दिया गया.टेंट सिटी में सस्ती रोटी के पास जल जमाव को पंप के माध्यम से हटाया जा रहा है। इसे जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

    कुछ जगहों पर साफ-सफाई को लेकर संबंधित संवेदक एजेंसी को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया. बताया गया कि निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले संवेदक से भुगतान में समानुपातिक कटौती भी की जाएगी.साफ सफाई वाले एक एजेंसी से स्पष्टीकरण भी पूछा गया.

   सूर्य कुण्ड परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई में कमी पाई गई.यहाँ पर प्रतिनियुक्त परसा के सिटी मैनेजर से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके वेतन निकासी को अवरूद्ध करने के लिए सक्षम प्राधिकार को संसूचित करने को कहा गया.जहां भी आवासन स्थल, पेयजल, शौचालय आदि के रास्ते में कीचड़ की समस्या है, उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.

    विभिन्न स्थलों पर लगाए गए संकेत चिन्ह को भी व्यवस्थित एवं दुरुस्त करने को कहा गया. संपूर्ण मेला थाना क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया.कहीं कहीं पर बेडशीट निर्धारित समय पर नहीं बदले जाने की बात भी संज्ञान में आई. इस संबंध में संबंधित संवेदक को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

   जिलाधिकारी ने ब्रह्मकुंड क्षेत्र के निरीक्षण के क्रम में अत्यधिक वर्षा के कारण पंडाल में कहीं-कहीं पानी टपकने को लेकर इसकी तत्काल मरम्मती सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही नीचे के कपड़े को भी बदलने का निर्देश दिया.कहीं-कहीं पर काई जम गई है, इसकी तत्काल सफाई सुनिश्चित करने को कहा.

ब्रह्नकुण्ड में किये गए बैरिकेडिंग को भी सुदृढ़ करने को कहा गया. उन्होंने ब्रह्मकुंड यात्री निवास में जाकर श्रद्धालुओं से भी बातचीत की तथा फीडबैक लिया. जिग-जैग क्षेत्र में कहीं-कहीं कीचड़ जम गया है, इसे तत्काल साफ कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर को दिया गया.

   इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सहायक समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर सहित अन्य पदाधिकारी तथा संवेदक के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

आलोक कुमार

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक विभाग ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन

 * अल्पसंख्यकों में आक्रोश व्याप्त

 * मुख्यमंत्री जी को लिखे गए पत्र को अल्पसंख्यक आयोग विभाग को  भेजा गया 


पटना.बिहार सरकार के अल्पसंख्यक विभाग ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन करते हुए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सात सदस्यों के नामों की घोषणा की है.गोपालगंज के पूर्व विधायक रेयाजुल हक़ उर्फ़ राजू को बिहार अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नौशाद आलम को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

     लम्बे समय के बाद बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का गठन 25 जुलाई, 2023 को किया गया.इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव महागलती कर दिए.इस बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सात सदस्यों में आठ मुस्लिम और एक जैन समुदाय को मनोनयन किया गया.शेष धार्मिक व भाषाई अल्पसंख्यकों को हाशिए पर रख दिया गया है.इससे अल्पसंख्यकों में आक्रोश व्याप्त है. 

     इस बीच जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता एस.के.लॉरेन्स ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 25 जुलाई को पत्र भेजा कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारियों तथा सदस्यों का मनोनयन किया गया है.इस तरह के मनोनयन से दुख हुआ.यह जानकर हद प्रद हो गए कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग में बिहार के ईसाई समुदाय में से किसी का भी मनोनयन नहीं किया गया है.इस तरह के मनोनयन से ईसाई समुदाय काफी निराश हो गए हैं.जबकि अल्पसंख्यकों में आबादी के दृष्टिकोण से ईसाई समुदाय दूसरे स्थान पर है.

   अल्पसंख्यक आयोग के नाम पर सिर्फ एक ही विभाग है,जहाँ ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि मनोनीत होकर अपने समुदाय के लिये कार्य करने की गुंजाईश रखते है.अतः आपसे आग्रह है कि पुनः विचार कर बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग में ईसाई समुदाय से एक प्रतिनिधि को जल्द मनोनीत करने की कृपा करें.     

    इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता एस.के.लॉरेन्स को अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन से आश्वासन मिला है कि किसी ईसाई को मनोनयन कर दिया जाएगा.इस बात की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता ने दी गई है.


आलोक कुमार

बुधवार, 9 अगस्त 2023

 


पटना. आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की गयी है. इसमें किसी सांसद और विधायक को संगठन में जगह नहीं दी गयी है.वहीं अल्पसंख्यकों को सबका साथ,सबका विकास,सबका सहयोग करने लायक नहीं समझा नहीं गया.

सिद्धार्थ शम्भू, डॉ० भीम सिंह चन्द्रवंशी,राजेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह,शीला प्रजापति, अमृता भूषण,डॉ० राज भूषण निषाद, ललिता कुशवाहा, सरोज रंजन पटेल, नूतन सिंह (सहरसा), संजय खंडेलिया और संतोष पाठक को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है

वहीं शिवेश राम, राजेश वर्मा, जग्गनाथ ठाकुर, मिथिलेश तिवारी, ललन मंडल, नंदलाल चौहान (सिवान), प्रियम्बदा केशरी, सरोज झा, संतोष रंजन, गुरु प्रकाश पासवान, रत्नेश कुमार कुशवाहा,त्रिविक्रम सिंह, संजय गुप्ता, रीता शर्मा,स्वदेश यादव, अनिल ठाकुर (पूर्णिया) और अमित दांगी (गया) को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.

आज़ादी का अमृत महोत्सव श्री अरविन्द शर्मा मुख्यालय प्रभारी, श्री दिलीप मिश्रा सह प्रभारी, श्री जीतेन्द्र कुशवाहा सह प्रभारी, श्री राकेश तिवारी कोषाध्यक्ष, श्री आशुतोष शंकर सिंह सह कोषाध्यक्ष , श्री नितिन अभिषेक सह कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण चन्द्र राय कार्यालय मंत्री, डॉ० सुग्रीव सह-कार्यालय मंत्री और श्री ज्ञान प्रकाश ओझा सह-कार्यालय मंत्री बनाया गया है.


आलोक कुमार


18 वर्ष पूरे कर चुके उन तमाम लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाया जाएगा

 

पटना.युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर पटना स्थित पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यक्रम का आयोजित किया गया.इस मौके पर यूथ कांग्रेस ने वोट फॉर इंडिया नाम से एक अभियान की शुरुआत की. इसके तहत 18 वर्ष पूरे कर चुके उन तमाम लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाया जाएगा जो किसी वजह से वोटर बनने से वंचित रह गए हैं.ये अभियान राज्य भर में चलेगा.

     अभियान की शुरुआत करते हुए यूथ कांग्रेस के बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह ढिल्लों ने बिहार यूथ कांग्रेस का आभार जताया और कहा कि एक अच्छे आईडिया के साथ यूथ कांग्रेस लोगों के बीच जा रही है. ध्वज बंधन कर कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार उर्फ गरीब दास ने कहा कि यूथ इस देश की रीढ़ हैं और आज की तारीख में उन्हें गुमराहीयत के अंधेरे में धकेला जा रहा है. ऐसे में यूथ कांग्रेस की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.

  कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र सिंह ढिल्लों, प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार उर्फ गरीबदास, उपाध्यक्ष ईशा यादव, महासचिव आयुष भगत, पूनम यादव, मनीष चौबे, मुकुल यादव, विशाल यादव, सोनू ठाकुर, राहुल पासवान, आशीष कुमार, विवेक चौबे, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार राजन, गुंजन पटेल, निशांत सिंह, अरफराज साहिल,राजनंदन कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.


आलोक कुमार


 

पूर्व अध्यक्ष शशि शेखर प्रसाद का निधन कल शाम में

 पटना.पटना जिला ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष शशि शेखर प्रसाद  का  निधन कल शाम प्राइवेट अस्पताल में हो गई.वे कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक सच्चा सेवक खो दिया है. 2000 के विधानसभा आम चुनाव में शशि शेखर प्रसाद दानापुर विधान सभा से कांग्रेस के प्रत्याशी भी रहे थे और उन्होंने प्रदेश कांग्रेस में सचिव पद पर भी योगदान दिया था.

 उनके दाह-संस्कार में सम्मिलित होकर जिला कांग्रेस कमिटी के निवर्तमान अध्यक्ष डा0 आशुतोष कुमार शर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. डा0 शर्मा ने कहा कि पटना जिला ग्रामीण कांग्रेस में शशि शेखर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी को काफी मजबूती प्रदान की थी तथा उनके दिशा-निर्देश में मैंने वर्षों तक कार्य किया.

उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करने वालों में, कांग्रेस विधायक दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मलेन्दु वर्मा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजेश राठौड़, सुबोध कुमार, लाल बाबू लाल, राज कुमार राजन,  डा0 आशुतोष कुमार शर्मा. संजीव कुमार कर्मवीर, सुमित सन्नी, शशि रंजन,  राजनन्दन कुमार, चंदन सिंह, मृणाल अनामय, रेणु बिहारी लाल प्रमुख हैं.



आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post