सोमवार, 4 सितंबर 2023

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने की सुनवाई


* बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत  द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने की सुनवाई

* आज 16 मामलों की सुनवाई


नालंदा। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा आज 16 मामले की सुनवाई की गई।

        इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण के लिए संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया।

     चंडी के नरेश पासवान द्वारा जमाबंदी पर्चा निर्गत नहीं किए जाने से संबंधित दायर परिवाद के संदर्भ में अंचलाधिकारी चंडी को अविलंब पर्चा निर्गत करने का निर्देश दिया गया।

    राजगीर के रामकेश्वर प्रसाद द्वारा एलपीसी निर्गत नहीं किए जाने से संबंधित दायर परिवाद के संदर्भ में अंचलाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता राजगीर को मामले का समाधान कर कार्रवाई प्रतिवेदन के साथ अगली सुनवाई में तलब किया गया।

    सिलाव के अबोध कुमार द्वारा सर्वे के क्रम में उनके ख़तियानी जमीन को अनाबाद बिहार सरकार दर्ज़ कर दिए जाने से संबंधित दायर परिवाद के संदर्भ में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इसमें आवश्यक सुधार कर रैयत के नाम से भूमि को दर्ज कर दिया गया है।

    अतिक्रमण हटाने से संबंधित तीन अलग-अलग वाद में संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण वाद संचालित कर अतिक्रमणकारी को नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अतिक्रमण वाद की सुनवाई पूरी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।

    कुछ अन्य मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

   

आलोक कुमार


वाटर बोटिंग से होने वाले चर्च की मिट्टी का कटाव

 दरभंगा.तालाबों का शहर कहे जाने वाले दरभंगा में कई बड़े-बड़े तालाब हैं. इसमें हराही, गंगासागर, दिग्घी आदि प्रमुख हैं.दिग्घी तालाब में बुधवार 21 जून 2023 से वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की गई है. नगर विधायक संजय सरावगी और मेयर अंजुम आरा आदि ने फीता काटकर नौका विहार का शुभारंभ किया.इसका सभी लोगों ने स्वागत किया.दिग्घी तालाब में करीब 20 साल बाद लोगों को नौका विहार का सपना साकार हो गया.

        डीएम, विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर नाजिया हसन आदि ने नौका विहार का भी आनंद लिया.इसके साथ ही पर्यटक यहां नौका विहार, पैरासेलिंग, वाटर स्कूटर आदि का लुत्फ उठा सकेंगे. किसी तरह की अनहोनी या दुर्घटना से निपटने के लिए यहां रेस्क्यू टीम की तैनात रहेगी. बुधवार को दिग्घी तालाब में नौका विहार के शुभारंभ के मौके पर डीएम राकेश रोशन ने कहा कि यह लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा. इससे पर्यटन के  मानचित्र पर दरभंगा को एक विशेष पहचान मिलेगी.

   बता दे कि दिग्घी तालाब में करीब 20 साल बाद लोगों को नौका विहार का सपना साकार हो गया. नगर निगम के प्रयास से पीपीपी मोड में एचएन मरीन ड्राइव कंपनी ने बुधवार से सेवा शुरू कर दी. 4 तरह की बोटिंग की व्यवस्था की गई है। सुबह ग्यारह बजे महापौर अंजुम आरा ने नगर विधायक संजय सरावगी, डीएम राजीव रौशन, नगर आयुक्त कुमार गौरव की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर अंजुम आरा ने कहा कि शहर के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने से खुशी मिलती है. काफी दिनों से लोगों को इसका इंतजार था. अब सभी आयु के लोगों को नौका विहार का आनंद उठाने का मौका मिलेगा.

वहीं विधायक संजय सरावगी ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से म्यूजियम आने वाले लोगों को नौका विहार का आनंद उठाने का मौका मिलेगा.इस पर नगर निगम काम कर रहा है.नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि तीनों तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए उनके प्रयास से 168 करोड़ रुपये का डीपीआर बैंगलुरू की एजेंसी ने बनायी थी. इसके लिये ढाई-ढाई करोड रुपये दिये गये हैं. कहा कि इस राशि से घाट या पाथ-वे बनेगा.

  वहीं डीएम राजीव रौशन से एचएन मरीन ड्राइव के संचालक नूरैन शेख से सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि भीड़ को संभालने के लिए बोट आदि की संख्या कि हिसाब से ही टिकट काटने की व्यवस्था बनाए. बच्चों के राइडिंग के समय विशेष सतर्कता बरते का निर्देश दिया.डीएम ने कहा कि पानी में जब एक्टिविटी होती है, तो उसमें ऑक्सीजन मिलता है. ऑक्सीजन जलीय जीव के लिए काफी लाभकारी होता है. इससे जल की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होती है. डीएम ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने हराही, दिग्घी तथा गंगासागर तालाबों के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता सूची में रखा है. कार्य के लिए स्वीकृति मिली है.

  इन लोगों ने लिया नौका विहार का आनंद इससे पूर्व विधायक संजय सरावगी, मेयर अंजुम आरा आदि ने फीता काटकर नौका विहार का शुभारंभ किया. डीएम, विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर नाजिया हसन आदि ने नौका विहार का भी आनंद लिया.

  वहीं मोटर बोटिंग चलाने से होली रोजरी कैथोलिक चर्च का नुकसान होने लगा. मोटर बोटिंग से लगातार चर्च की जमीन का कटाव होने लगा.लगातार मिट्टी के कटाव से चर्च की जमीन दिग्घी पोखर में समा जाने का डर सताने लगा.इसके आलोक में यहां के बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी के समक्ष गुहार लगाया गया.वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत के 74 दिनों के बाद रविवार 03 सितंबर को विधायक महोदय होली रोजरी कैथोलिक चर्च पहुंचे.दरभंगा पल्ली के प्रधान पुरोहित फादर वाल्टर सुशील गाब्रिएल ने विधायक को वाटर बोटिंग से होने वाले चर्च की मिट्टी का कटाव को दिखाया.

    इस अवसर पर प्रधान पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर सुशील गाब्रिएल ने कहा कि हालांकि बोटिंग चालन से कई फायदे है पर तटबंध की सुरक्षा  पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.उन्होने कहा कि तेज लहर ने न केवल कई फीट तक उपजाई भूमि को काट दिया बल्कि दर्जनो पेड़ो को भी गिरा दिया है.इस तरह की क्षति होने पर माननीय नगर विधायक जी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोटिंग संचालक को मौके पर बुला कर जरूरी हिदायत दी तथा आगे भी आवश्यक उपाय करने का आश्वासन देते हुए निरीक्षण एवं बैठक स्थल से विदा हुए.

   

आलोक कुमार


रविवार, 3 सितंबर 2023

मृतक अशोक साह विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे

 

मृतक अशोक साह विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे

बेतिया। कल शनिवार 02 सितंबर को मझौलिया प्रखंड अंतर्गत लालसरैया के वार्ड नंबर-05 में 02 व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। इसमें श्री अशोक साह एवं श्री किशोरी साह की संदिग्ध हालत में मृत्यु की बात सामने आयी।

    मृतक श्री अशोक साह के शव को उनके परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया है। साथ ही बेतिया पुलिस द्वारा मृतक किशोरी साह के शव का पोस्टमार्टम स्थानीय जीएमसीएच में कराया गया। वहीं एक अन्य व्यक्ति अमृतेश पासवान उर्फ आशु पासवान जीएमसीएच में इलाजरत है तथा सामान्य है।

उक्त मामले की अबतक की जांच में यह जानकारी मिली है कि मृतक अशोक साह विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे। परिवारजनों द्वारा इसका इलाज बहुत पहले से कराया जा रहा था। उनकी मृत्यु इलाज के क्रम में हो गयी। इसके साथ ही एक अन्य मृतक किशोरी साह की मृत्यु के कारणों का पता किया जा रहा है। बेसरा रिपोर्ट भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत उनकी जानकारी प्रसारित की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य किसी के संदिग्ध बीमार अथवा मृत होने की सूचना नहीं है।

    जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन मेडिकल टीम को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया। टीम को इस तरह का कोई भी अन्य मामला नहीं दिखा। जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

आलोक कुमार

 

इसी माह से इस भवन में शांति कुटीर एवं सेवा कुटीर का संचालन सुनिश्चित हो

 

बिहारशरीफ। बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड नंबर 23 में निर्मित बी एम पी टी सी भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शांति कुटीर संचालित होगा। जिलाधिकारी ने भवन स्थल का निरीक्षण किया। इसे कुटीर के संचालन के लिए उपयुक्त बनाने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।

  बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड नंबर 23 में आधुनिक तकनीक से भूकंपरोधी बीएमपीटीसी (बिल्डिंग मटेरियल एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन काउंसिल) भवन का निर्माण किया गया था। पूर्ण रूप से भूकंपरोधी इस भवन में एक भी ईंट का प्रयोग नहीं किया गया है। यह भवन दो ब्लॉक में बनाया गया है। अभी तक इस भवन का किसी तरह का सार्थक सदुपयोग नहीं हो पा रहा था।

             जिलाधिकारी की पहल से इस भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शांति कुटीर (महिला भिक्षुओं के लिए) को शिफ्ट किया जाएगा। वर्तमान में यह शांति कुटीर निजी परिसर में मघड़ा में संचालित हो रहा है। इस संदर्भ में सक्षम स्तर से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है।

     इस परिसर में पुरुष भिक्षुओं के लिए सेवा कुटीर का भी संचालन किया जाएगा, जिसके लिए विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जगह के अभाव में सेवा कुटीर का संचालन नहीं हो रहा था।इस भवन के एक ब्लॉक में शांति कुटीर तथा दूसरे ब्लॉक में सेवा कुटीर का संचालन होगा।

      जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज इस भवन के दोनों खंडों का बारीकी से निरीक्षण किया। दोनों कुटीरों के संचालन के लिए इस भवन में आवश्यक व्यवस्था की जानी है। सभी बालकनी में ग्रिल लगाना, किचन बनाना, डाइनिंग के लिए जगह बनाना, भवन के ऊपर में शेड का निर्माण करना आदि जैसे अन्य कार्य किए जाने हैं। जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर सभी आवश्यक कार्यों का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया। फिलहाल इस भवन में आवश्यक मरम्मती एवं रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है, जिस तेजी से पूरा करने को कहा गया। साथ ही बिजली एवं पानी के कनेक्शन के लिए भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

     इस कुटीर में आवासित रहने वाले लोगों के जीविकोपार्जन के लिए भी कुछ आर्थिक गतिविधियों के संचालन की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए उपयुक्त वर्कप्लेस भी भी बनाया जाएगा, जिसमें लूम आदि जैसी अनुमान्य  गतिविधियों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

     शांति कुटीर एवं सेवा कुटीर के संचालन के लिए निविदा के माध्यम से सक्षम एजेंसी का चयन किया जा रहा है, जो प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक कार्यों को उच्च प्राथमिकता से पूरा करने को कहा। उन्होंने इच्छा जताई कि इसी माह से इस भवन में शांति कुटीर एवं सेवा कुटीर का संचालन सुनिश्चित हो।

      इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

 * जिलाधिकारी ने नाला रोड के निर्माणधीन नाले के कार्य प्रगति का किया स्थल निरीक्षण

* मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

* वर्तमान सड़क को दो दिनों के अंतर्गत मोटरेबल बनाने का एजेंसी को दिया गया निर्देश


बिहार शरीफ । जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नाला रोड में निर्माणाधीन नए नाले के कार्य प्रगति का स्थल निरीक्षण किया।

      कार्यस्थल पर कुछ ही मजदूर पाए गए, जिसे लेकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कार्य करने वाले संवेदक को कल से कम से कम प्रतिदिन 100 मजदूरों को काम पर लगाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। स्मार्ट सिटी परियोजना के पदाधिकारियों को प्रतिदिन मजदूरों की उपस्थिति का रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।

    V2 मॉल के पास दोनों तरफ से निर्माणधीन नाले को जोड़ा जाएगा, इसके लिए कुछ दिनों तक उस मार्ग में यातायात अवरुद्ध किया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यातायात अवरुद्ध करने से पहले मछली मार्केट जाने वाले मार्ग को दो दिनों के अंदर दुरुस्त कर मोटरेबल बनाएं। इस सड़क पर जहाँ तहाँ पाइपलाइन का पानी लीक होने के कारण कीचड़ की समस्या हो गई है, इसे भी अविलम्ब दुरुस्त करने को कहा गया।

     निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, स्मार्ट सिटी परियोजना के पदाधिकारी एवं संवेदक प्रतिनिधि उपस्थित थे।


आलोक कुमार 

का0 राजाराम गरीबों के लिए जीवन भर लड़ते रहे

  पटना। आज बिहार कांग्रेस ने भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता का0 राजाराम के निधन पर शोक व्यक्त की एवं उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, मोहन शर्मा, सुमन कुमार मल्लिक और मृणाल अनामय ने श्रद्धांजलि सभा में शिरकत कर स्व0 कामरेड राजाराम को श्रद्धांजलि दी।

            इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने श्रीनगर से भेजे अपने संदेश में कहा कि का0 राजाराम गरीबों के लिए जीवन भर लड़ते रहे और जब कभी भी गरीबों और किसानों के खिलाफ अन्याय होता था और उस अन्याय के विरूद्ध जहां कहीं भी आन्दोलन की सुगबुगाहट होती थी वहां का0 राजाराम मोर्चा संभाल लिया करते थे। उनकी कमी बिहार के गरीब, मजदूर और किसान को हमेशा खलेगी। गौर तलब है कि 73 वर्षीय का0 राजाराम का 1 सितम्बर,23 की रात्रि में निधन हो गया था। आज उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए माले कार्यालय में रखा गया था, जहां बिहार कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

आलोक कुमार

शनिवार, 2 सितंबर 2023

आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित



पूर्व मुख्यमंत्री स्व० दारोगा प्रसाद राय की जयंती पर मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन किया

पटना. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व० दारोगा प्रसाद ने राय की जयंती के अवसर पर नया सचिवालय परिसर के समक्ष स्थित स्व० दारोगा प्रसाद राय जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

      इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सादा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, विधायक श्री राजकुमार सिंह, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, पूर्व मंत्री एवं स्व० दारोगा प्रसाद राय के सुपुत्र श्री चंद्रिका राय एवं उनके परिजन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने स्व० दारोगा प्रसाद राय जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

      इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन तथा बिहार गीत का गायन भी किया गया. कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की खूब अच्छी मीटिंग हुई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी पार्टी के नेताओं ने अच्छे तरीके से अपनी-अपनी बातें रखीं. हम सब एकजुट होकर आगे काम करेंगे. हमलोग आपस में चुनाव लड़ने को लेकर कल ही तय कर चुके हैं. केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराने से संबंधित खबरें मिल रही हैं, बहुत अच्छा है.

      पहले भी यह काम एक साथ होता था .ये क्या-क्या कर रहे हैं, ये तो देखना है लेकिन जनगणना का काम अभी तक क्यों नहीं करा रहे हैं? वर्ष 2021 में ही जनगणना का होना चाहिए था फिर क्यों नहीं कराया गया ? इन सब मुद्दे पर कल हम लोग चर्चा कर चुके हैं. वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब इस संबंध में वे संसद में प्रस्ताव लेकर आएंगे तब इस पर विस्तृत चर्चा होगी. उस समय एक–एक चीज पर बात होगी. मेरा पहले से ही यह संदेह रहा कि ये चुनाव समय से पहले करा सकते हैं.अब इन लोगों को विपक्षी दलों की एकजुटता से खतरा महसूस होने लगा है. जो काम केंद्र सरकार को करना चाहिए था वो कर नहीं रही है और क्या-क्या कर रही है वो तो देखना है.

             विपक्षी एकजुटता से केंद्र के लोग अब घबराहट में हैं.मीडिया पर इन लोगों का पहले से नियंत्रण है. कल जब हम लोग एकजुट हुए तो मीडिया के लोग भी काफी प्रसन्न थे. हमलोगों ने पत्रकारों से बातचीत भी की.सबको अच्छा लग रहा था. हमने कहा कि क्या गलत है क्या सही जो उचित है वह पहले लिखा करते थे, अब आजकल आप लोगों पर नियंत्रण है. यह ठीक नहीं है, ऐसा नहीं होना चाहिए.हम चाहते हैं कि आप सही चीज को समझें और लिखें, ये आपका  अधिकार है.

       ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें कोई समस्या नहीं है। कल आपस में हमलोगों की पूरी बात हो चुकी है. अब इंटरनली बहुत जल्दी सब कुछ तय करके बताया जाएगा. हम लोग इसी महीने सब कुछ तय कर लेंगे. 2 अक्टूबर को बापू के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में हम लोग कार्यक्रम करेंगे और एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे. बिहार में शिक्षकों के अवकाश को लेकर उपजे विवाद के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा- कहीं कोई विवाद नहीं है.हम सब लोग बच्चे-बच्चियों को पढ़ाना चाहते हैं तो इसमें बुराई क्या है? विभागीय अधिकारी जो अच्छा समझते हैं वही निर्णय लेते हैं। जो लोग इसपर सवाल खड़ा करते हैं उससे मुझे आश्चर्य होता है, किसी को कोई शंका है तो वे आकर बताएं, हम सबकी बात सुनेंगे । हम सबकी बात सुनते हैं और उनके हित में काम करते हैं। हम चाहते हैं कि बच्चे-बच्चियों की पढ़ाई समय पर हो.


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post