मंगलवार, 5 सितंबर 2023

मेरे प्रधानाचार्य फादर टी. एम. जोसेफ थे



बेतिया के इसरो वैज्ञानिक लालमणि ने उद्गार व्यक्त किया

बेतिया. जब इसरो के त्रिवेंद्रम यूनिट में रहने वाले लालमणि सर ने बेतिया स्थित केेेेे. आर. विद्यालय के नाम विख्यात करने में सफल हो गए.उन्होंने कहा कि मैं यहां से 1984 में दसवीं पास की.उस समय बेतिया के. आर. विद्यालय के जेसुइट सुपेरियर फादर पॉल फॉल्स्टिच थे.मेरे प्रधानाचार्य फादर टी. एम. जोसेफ थे.

डिजाइन और चांद पर सफल लॉन्चिंग में लगे एक एक पल का एनालिसिस करने की टीम में लीडिंग भूमिका निभाने वाले लालमणि पर देश को हो रहा है गर्व.फिलहाल इसरो के त्रिवेंद्रम यूनिट में है कार्यरत.श्री माननीय लालमणि सर से ने कहा कि मैंने बेतिया स्थित केेेेे. आर. विद्यालय से 1984 में दसवीं पास की थी.उस समय बेतिया के. आर. विद्यालय के जेसुइट सुपेरियर फादर पॉल फॉल्स्टिच थे.मेरे प्रधानाचार्य फादर टी. एम. जोसेफ थे.यहां पर दो बार प्रधानाचार्य रहे. प्रथम बार 1980-1984 तक और द्वितीय बार 1990-1994 थे.हमलोग के शिक्षकों में चार्ल्स केरोबिम, अमांतिअस जोफेफात , जोसेफ राफेल, साइमन सर, गंगा सागर, केरोबिम जॉन, बीएम शर्मा, फादर टी एम जोसेफ थे.इन लोगों के प्रयास से वैज्ञानिक बन सका.


उन्होंने कहा कि इस समय त्रिवेंद्रम स्थित हनीकॉमम्ब स्ट्रक्चर के हेड पद पर हूं. चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग की सफलता के बहुआयामी सार्थक परिणाम देश सहित पूरे विश्व को मिला. उन्होंने पहले भी श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी 34 के जरिए जिन 20 उपग्रह को अंतरिक्ष में स्थापित किया गया था, उसकी डिजाइन तैयार की थी. के.आर.विद्यालय के सेवानिवृत्त फादर टी एम जोसेफ ने और शिक्षकों ने बधाई दी है. 23 अगस्त की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान-3 के लैंडर ने जब चांद पर बेतिया 24 पहला कदम रखा, पूरी दुनिया झूम उठी. सच में भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कामयाब लैंडिंग करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया. मैं चंद्रयान-3 के डिजाइन और टाइमिंग की एनालिसिस टीम का सदस्य रहा है.


आलोक कुमार 

ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करायें

  

मुख्यमंत्री ने डेंगू की रोकथाम को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा की 

मुख्यमंत्री के निर्देश-

 *स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहें और अस्पतालों में सभी जरूरी चीजों का इंतजाम रखें

*ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करायें

 * सभी जगह डेंगू रोधी दवा का छिड़काव नियमित रूप से करायें 

* सभी जगह साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखें 

*लोगों को जागरूक करने के लिये व्यापक प्रचार प्रसार कराएं 

*होर्डिंग, समाचार पत्रों एवं अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए सचेत करें 

* अस्पतालों में बेडों की संख्या पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे और मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो 

पटना. आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के संबंध में समीक्षा बैठक की. डेंगू रोधी दवा के छिड़काव तथा सभी जगह साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखने को कहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया है, ताकि वे डेंगू से बचाव के लिए सचेत रहें। स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। अस्पतालों में बेड, चिकित्सक और दवा की कोई कमी नहीं हो, इसका ध्यान रखने को कहा है, ताकि मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।


इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरूणीश चावला ने डेंगू के बढ़ते मामले और उसकी रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि एंटी लार्वा छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है . समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि अस्पतालों में बेडों की संख्या पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे और मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करायें ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

   उन्होंने कहा कि सभी जगह डेंगू रोधी दवा का छिड़काव नियमित रूप से करायें. डेंगू रोधी दवा के छिड़काव में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये. सभी जगह साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखें. लोगों को जागरूक करने के लिये व्यापक प्रचार प्रसार कराएं. होर्डिंग, समाचार पत्रों एवं अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए सचेत करें.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहें और अस्पतालों में सभी जरुरी चीजों का इंतजाम रखें. अस्पतालों में बेड, चिकित्सक और दवा की कोई कमी नहीं होनी चाहिये. जिलों में भी पदाधिकारी इस पर नजर बनाए रखें ताकि कोई मामला सामने आने के बाद तुरंत इलाज की व्यवस्था की जा सके.

    बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरूणीश चावला, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पटना प्रमंडल के आयुक्त श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, नगर आयुक्त श्री अनिमेष पराशर, अन्य वरीय अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे. 

 मालूम हो कि इस समय पारस हॉस्पिटल में जिलाधिकारी, पटना श्री चंद्रशेखर सिंह जी डेंगू के शिकार होकर भर्ती हैं.उनसे मिलकर मुख्यमंत्री ने उनका कुशलक्षेम पूछा. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना है.


आलोक कुमार

सोमवार, 4 सितंबर 2023

सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें

 


जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) के सुगम संचालन के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

बेतिया। सरकारी कार्यालयों में जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) के माध्यम से सामग्रियों एवं सेवाओं की शत-प्रतिशत अधिप्राप्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी भाग लिए।

     कार्यशाला में जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्रियों एवं सेवाओं की अधिप्राप्ति को अनिवार्य किया जा चुका है। निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों हेतु सामग्री का क्रय जेम के माध्यम से ही करना है। जेम पोर्टल के सुगमतापूर्वक संचालन के लिए आज का यह बेहद महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित है। सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें।

     उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल पर पूर्ण पारदर्शी तरीके से खरीदारी  होती है। इस कार्यशाला से लाभ लें। जेम पोर्टल संचालन की बारीकियों/महत्वपूर्ण पहलुओं को समझे तथा उत्तम गुणवत्ता के आधार पर शत-प्रतिशत खरीदारी करना सुनिश्चित करें।

      उन्होंने कहा कि वित्तीय मामले में अत्यंत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जेम के माध्यम से वित्तीय अनियमितता पर रोक लगेगी तथा पारदर्शी तरीके से सामग्रियों का क्रय किया जा सकेगा।

     उन्होंने प्रशिक्षण देने वाले अधिकारी से कहा कि जिले के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के समक्ष किसी भी प्रकार की संशय न रहे, इसके लिए इन्हें जेम पोर्टल के सुगम संचालन की प्रत्येक बारीकियों के बारे में विस्तार से बताएं।

     श्री इम्तियाज अंसारी, क्षेत्रीय प्रबंधक जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) द्वारा विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, डायरेक्ट परचेज, बीड प्रोसेस, भुगतान की प्रक्रिया, सामान एसेप्ट/रिजेक्ट आदि विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

      इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, नजारत उप समाहर्त्ता, श्री अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।


   

आलोक कुमार

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने की सुनवाई


* बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत  द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने की सुनवाई

* आज 16 मामलों की सुनवाई


नालंदा। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा आज 16 मामले की सुनवाई की गई।

        इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण के लिए संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया।

     चंडी के नरेश पासवान द्वारा जमाबंदी पर्चा निर्गत नहीं किए जाने से संबंधित दायर परिवाद के संदर्भ में अंचलाधिकारी चंडी को अविलंब पर्चा निर्गत करने का निर्देश दिया गया।

    राजगीर के रामकेश्वर प्रसाद द्वारा एलपीसी निर्गत नहीं किए जाने से संबंधित दायर परिवाद के संदर्भ में अंचलाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता राजगीर को मामले का समाधान कर कार्रवाई प्रतिवेदन के साथ अगली सुनवाई में तलब किया गया।

    सिलाव के अबोध कुमार द्वारा सर्वे के क्रम में उनके ख़तियानी जमीन को अनाबाद बिहार सरकार दर्ज़ कर दिए जाने से संबंधित दायर परिवाद के संदर्भ में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इसमें आवश्यक सुधार कर रैयत के नाम से भूमि को दर्ज कर दिया गया है।

    अतिक्रमण हटाने से संबंधित तीन अलग-अलग वाद में संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण वाद संचालित कर अतिक्रमणकारी को नोटिस जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अतिक्रमण वाद की सुनवाई पूरी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।

    कुछ अन्य मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

   

आलोक कुमार


वाटर बोटिंग से होने वाले चर्च की मिट्टी का कटाव

 दरभंगा.तालाबों का शहर कहे जाने वाले दरभंगा में कई बड़े-बड़े तालाब हैं. इसमें हराही, गंगासागर, दिग्घी आदि प्रमुख हैं.दिग्घी तालाब में बुधवार 21 जून 2023 से वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत की गई है. नगर विधायक संजय सरावगी और मेयर अंजुम आरा आदि ने फीता काटकर नौका विहार का शुभारंभ किया.इसका सभी लोगों ने स्वागत किया.दिग्घी तालाब में करीब 20 साल बाद लोगों को नौका विहार का सपना साकार हो गया.

        डीएम, विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर नाजिया हसन आदि ने नौका विहार का भी आनंद लिया.इसके साथ ही पर्यटक यहां नौका विहार, पैरासेलिंग, वाटर स्कूटर आदि का लुत्फ उठा सकेंगे. किसी तरह की अनहोनी या दुर्घटना से निपटने के लिए यहां रेस्क्यू टीम की तैनात रहेगी. बुधवार को दिग्घी तालाब में नौका विहार के शुभारंभ के मौके पर डीएम राकेश रोशन ने कहा कि यह लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा. इससे पर्यटन के  मानचित्र पर दरभंगा को एक विशेष पहचान मिलेगी.

   बता दे कि दिग्घी तालाब में करीब 20 साल बाद लोगों को नौका विहार का सपना साकार हो गया. नगर निगम के प्रयास से पीपीपी मोड में एचएन मरीन ड्राइव कंपनी ने बुधवार से सेवा शुरू कर दी. 4 तरह की बोटिंग की व्यवस्था की गई है। सुबह ग्यारह बजे महापौर अंजुम आरा ने नगर विधायक संजय सरावगी, डीएम राजीव रौशन, नगर आयुक्त कुमार गौरव की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया. मौके पर अंजुम आरा ने कहा कि शहर के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने से खुशी मिलती है. काफी दिनों से लोगों को इसका इंतजार था. अब सभी आयु के लोगों को नौका विहार का आनंद उठाने का मौका मिलेगा.

वहीं विधायक संजय सरावगी ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से म्यूजियम आने वाले लोगों को नौका विहार का आनंद उठाने का मौका मिलेगा.इस पर नगर निगम काम कर रहा है.नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि तीनों तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए उनके प्रयास से 168 करोड़ रुपये का डीपीआर बैंगलुरू की एजेंसी ने बनायी थी. इसके लिये ढाई-ढाई करोड रुपये दिये गये हैं. कहा कि इस राशि से घाट या पाथ-वे बनेगा.

  वहीं डीएम राजीव रौशन से एचएन मरीन ड्राइव के संचालक नूरैन शेख से सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि भीड़ को संभालने के लिए बोट आदि की संख्या कि हिसाब से ही टिकट काटने की व्यवस्था बनाए. बच्चों के राइडिंग के समय विशेष सतर्कता बरते का निर्देश दिया.डीएम ने कहा कि पानी में जब एक्टिविटी होती है, तो उसमें ऑक्सीजन मिलता है. ऑक्सीजन जलीय जीव के लिए काफी लाभकारी होता है. इससे जल की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होती है. डीएम ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने हराही, दिग्घी तथा गंगासागर तालाबों के सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता सूची में रखा है. कार्य के लिए स्वीकृति मिली है.

  इन लोगों ने लिया नौका विहार का आनंद इससे पूर्व विधायक संजय सरावगी, मेयर अंजुम आरा आदि ने फीता काटकर नौका विहार का शुभारंभ किया. डीएम, विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर नाजिया हसन आदि ने नौका विहार का भी आनंद लिया.

  वहीं मोटर बोटिंग चलाने से होली रोजरी कैथोलिक चर्च का नुकसान होने लगा. मोटर बोटिंग से लगातार चर्च की जमीन का कटाव होने लगा.लगातार मिट्टी के कटाव से चर्च की जमीन दिग्घी पोखर में समा जाने का डर सताने लगा.इसके आलोक में यहां के बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी के समक्ष गुहार लगाया गया.वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत के 74 दिनों के बाद रविवार 03 सितंबर को विधायक महोदय होली रोजरी कैथोलिक चर्च पहुंचे.दरभंगा पल्ली के प्रधान पुरोहित फादर वाल्टर सुशील गाब्रिएल ने विधायक को वाटर बोटिंग से होने वाले चर्च की मिट्टी का कटाव को दिखाया.

    इस अवसर पर प्रधान पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर सुशील गाब्रिएल ने कहा कि हालांकि बोटिंग चालन से कई फायदे है पर तटबंध की सुरक्षा  पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.उन्होने कहा कि तेज लहर ने न केवल कई फीट तक उपजाई भूमि को काट दिया बल्कि दर्जनो पेड़ो को भी गिरा दिया है.इस तरह की क्षति होने पर माननीय नगर विधायक जी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोटिंग संचालक को मौके पर बुला कर जरूरी हिदायत दी तथा आगे भी आवश्यक उपाय करने का आश्वासन देते हुए निरीक्षण एवं बैठक स्थल से विदा हुए.

   

आलोक कुमार


रविवार, 3 सितंबर 2023

मृतक अशोक साह विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे

 

मृतक अशोक साह विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे

बेतिया। कल शनिवार 02 सितंबर को मझौलिया प्रखंड अंतर्गत लालसरैया के वार्ड नंबर-05 में 02 व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। इसमें श्री अशोक साह एवं श्री किशोरी साह की संदिग्ध हालत में मृत्यु की बात सामने आयी।

    मृतक श्री अशोक साह के शव को उनके परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया है। साथ ही बेतिया पुलिस द्वारा मृतक किशोरी साह के शव का पोस्टमार्टम स्थानीय जीएमसीएच में कराया गया। वहीं एक अन्य व्यक्ति अमृतेश पासवान उर्फ आशु पासवान जीएमसीएच में इलाजरत है तथा सामान्य है।

उक्त मामले की अबतक की जांच में यह जानकारी मिली है कि मृतक अशोक साह विभिन्न बीमारियों से ग्रसित थे। परिवारजनों द्वारा इसका इलाज बहुत पहले से कराया जा रहा था। उनकी मृत्यु इलाज के क्रम में हो गयी। इसके साथ ही एक अन्य मृतक किशोरी साह की मृत्यु के कारणों का पता किया जा रहा है। बेसरा रिपोर्ट भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत उनकी जानकारी प्रसारित की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य किसी के संदिग्ध बीमार अथवा मृत होने की सूचना नहीं है।

    जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन मेडिकल टीम को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया। टीम को इस तरह का कोई भी अन्य मामला नहीं दिखा। जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

आलोक कुमार

 

इसी माह से इस भवन में शांति कुटीर एवं सेवा कुटीर का संचालन सुनिश्चित हो

 

बिहारशरीफ। बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड नंबर 23 में निर्मित बी एम पी टी सी भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शांति कुटीर संचालित होगा। जिलाधिकारी ने भवन स्थल का निरीक्षण किया। इसे कुटीर के संचालन के लिए उपयुक्त बनाने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया।

  बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड नंबर 23 में आधुनिक तकनीक से भूकंपरोधी बीएमपीटीसी (बिल्डिंग मटेरियल एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन काउंसिल) भवन का निर्माण किया गया था। पूर्ण रूप से भूकंपरोधी इस भवन में एक भी ईंट का प्रयोग नहीं किया गया है। यह भवन दो ब्लॉक में बनाया गया है। अभी तक इस भवन का किसी तरह का सार्थक सदुपयोग नहीं हो पा रहा था।

             जिलाधिकारी की पहल से इस भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शांति कुटीर (महिला भिक्षुओं के लिए) को शिफ्ट किया जाएगा। वर्तमान में यह शांति कुटीर निजी परिसर में मघड़ा में संचालित हो रहा है। इस संदर्भ में सक्षम स्तर से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है।

     इस परिसर में पुरुष भिक्षुओं के लिए सेवा कुटीर का भी संचालन किया जाएगा, जिसके लिए विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जगह के अभाव में सेवा कुटीर का संचालन नहीं हो रहा था।इस भवन के एक ब्लॉक में शांति कुटीर तथा दूसरे ब्लॉक में सेवा कुटीर का संचालन होगा।

      जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज इस भवन के दोनों खंडों का बारीकी से निरीक्षण किया। दोनों कुटीरों के संचालन के लिए इस भवन में आवश्यक व्यवस्था की जानी है। सभी बालकनी में ग्रिल लगाना, किचन बनाना, डाइनिंग के लिए जगह बनाना, भवन के ऊपर में शेड का निर्माण करना आदि जैसे अन्य कार्य किए जाने हैं। जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर सभी आवश्यक कार्यों का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया। फिलहाल इस भवन में आवश्यक मरम्मती एवं रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है, जिस तेजी से पूरा करने को कहा गया। साथ ही बिजली एवं पानी के कनेक्शन के लिए भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

     इस कुटीर में आवासित रहने वाले लोगों के जीविकोपार्जन के लिए भी कुछ आर्थिक गतिविधियों के संचालन की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए उपयुक्त वर्कप्लेस भी भी बनाया जाएगा, जिसमें लूम आदि जैसी अनुमान्य  गतिविधियों के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

     शांति कुटीर एवं सेवा कुटीर के संचालन के लिए निविदा के माध्यम से सक्षम एजेंसी का चयन किया जा रहा है, जो प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी ने सभी आवश्यक कार्यों को उच्च प्राथमिकता से पूरा करने को कहा। उन्होंने इच्छा जताई कि इसी माह से इस भवन में शांति कुटीर एवं सेवा कुटीर का संचालन सुनिश्चित हो।

      इस अवसर पर नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post