सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

नौबतपुर में नारी शक्ति समागम आयोजित किया गया


पटना.आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है. कृतज्ञ राष्ट्र दोनों महानुभावों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.इस अवसर पर एकता परिषद बिहार ने पटना जिले के नौबतपुर में नारी शक्ति समागम आयोजित किया गया.

       मौके पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती के अवसर पर नमन करते हुए महिला अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण के लिए दो अभियानों पर  बल दिया गया.पहले  अभियान में हर परिवार की महिला मुखिया को मासिक ₹3000 की आर्थिक सहायता की मांग की गई और दूसरे अभियान में हर आवासीय भूमिहीन परिवार को आवास भूमि अधिकार कानून के तहत आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई. 

यह भी चर्चा की गई कि आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी महिलाओं को आर्थिक अधिकारों से वंचित रखा गया है कई क्षेत्रों में बिहार की महिलाएं आज भी आर्थिक तौर पर सशक्त नहीं हो पा रही हैं. खासकर वह महिला जो चूल्हा चौका से जुड़ी हुई है. ऐसे में यदि उन्हें हर महीने ₹3000 कर्नाटक सरकार की तरह दिया जाए तो कुछ हद तक जो मानसिक तनाव और पीड़ा है उसे महिलाओं को मुक्ति मिलेगी साथ ही साथ महिलाओं को भूमि अधिकार देने से उनके आत्म सम्मान और सशक्तिकरण को बल मिलेगा.

        इस अवसर पर महिलाओं ने सरकार से हाथ उठाकर इन मांगों का समर्थन किया और इसके लिए आगे संघर्ष का ऐलान किया.गांधी जी ने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर जीने वाले समुदायों के हक अधिकार की बात किया है.      

एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि गांधी जी के जयंती के अवसर पर पूरी दुनिया में आज अहिंसा दिवस मनाया जा रहा है हम यह भी मानते हैं कि ग्रामीण कामगार महिलाएं ज्यादातर हिंसा का शिकार आज भी हो रही है चाहे वह घर हो या खेत. ऐसे में उन्हें यदि हम भूमि अधिकार एवं आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं तो वह पूरे सम्मान के साथ जीने के हकदार होंगे और देश के विकास में अपनी पूरी भागीदारी को निभा सकेंगे.

        इस अवसर पर एकता महिला मंच की मंजुला  बहन सिंधु सिन्हा पुष्पा जी शिव ठाकुर नरेश मांझी राम विनोद प्रसाद इत्यादि ने अपने विचार रखें और इन मांगों को लोग लेकर संघर्ष का आह्वान किया.

आलोक कुमार


सभी क्षेत्रों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण को अविलंब लागू हो

* बिहार ओबीसी कांग्रेस ने सदाकत आश्रम में एक दिवसीय मौन धारण सत्याग्रह किया

पटना.पूज्य बापू महात्मा गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर सदाकत आश्रम पटना में बिहार कांग्रेस की पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग द्वारा एक दिवसीय मौन सत्याग्रह किया गया.यह मौन व्रत सभी क्षेत्रों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण को अविलंब लागू करने को लेकर था.

   इस मौन व्रत सत्याग्रह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान,किशनगंज विधायक इजहारूल हक ,कांग्रेस ओबीसी के बिहार प्रभारी अरुण कुमार यादव जी अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. मौन सत्याग्रह के बाद बिहार प्रभारी ने कहा कि मोदी सरकार आरक्षण के नाम पर महिलाओं को धोखा दे रही है.

   मौन सत्याग्रह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन जी के नेतृत्व में हुआ. मौन व्रत में बिहार ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ गौतम कुमार, पटना नगर अध्यक्ष शशि यादव, कांग्रेस ओबीसी यूपी प्रभारी मुद्रिका यादव,  ओबीसी महासचिव किशोर कुमार, मीडिया कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार, मीडिया कोऑर्डिनेटर बी के रंजन प्रदेश महासचिव  राकेश यादव, प्रदेश महासचिव उमेश प्रसाद, मिथिलेश शर्मा मधुकर,राकेश कुमार निकम्मा,आत्म चरण राय, समेत प्रदेश के पदाधिकारियों ने भाग लिया.


आलोक कुमार

 

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

मलहरिया में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत सफाई

 

समेली.कटिहार जिला में समेली प्रखंड है. इस प्रखंड में ग्राम पंचायत राज मलहरिया है.इस पंचायत के मुखिया राज कुमार भारती है.युवा मुखिया के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत सफाई मित्र , सुरक्षा शिविर चला.

भारत को कचड़ा मुक्त करने के उद्देश्य से पूरे देश में 1अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर स्वच्छता पखवाड़ा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह कार्यक्रम जिला जल संरक्षण एवं स्वच्छता समिति के दिशा-निर्देश के आलोक में चलाया जा रहा है.

   इस अवसर पर स्वच्छता एवं कचड़ा प्रबंधन पर कचड़ा मुक्त भारत निर्माण के उद्देश्य से स्वच्छता की शपथ भी दिलाई‌. बताते चलें कि यह अभियान पंचायत के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों सहित कृष्ण मंदिर,राम जानकी मंदिर, पंचायत भवन परिसर विद्यालय परिसर आदि स्थलों की व्यापक पैमाने पर साफ सफाई किया गया.

   मुखिया राज कुमार भारती व पंचायत सचिव नवीन कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा तो उसमें राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि उसमें विकसित भारत व स्वच्छ भारत की कल्पना भी थी. महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया. अब हमारा कर्तव्य है हम देश वासियों को संकल्प लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर इसे साकार करने की जरूरत है.

   मौके पर उपस्थित यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल सह पंचायत लेखा सहायक अनिल कुमार रजक ने अपने संयुक्त सम्बोधन में बताया कि हर वर्ष 100 घंटे यानी प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे समय निकाल कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर स्वच्छ भारत व निर्मल भारत की कल्पना को पूरा किया जा सकता है. हमें मालूम है कि स्वच्छता के प्रति बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा.

   मौके पर उपस्थित स्वच्छता ग्राही रंजीत कुमार मंडल, पूर्व सरपंच अवधेश कुमार आर्य, पूर्व सरपंच संजय कुमार पासवान,उप सरपंच प्रभाष कुमार मंडल, पंच अवधेश कुमार मंडल,ललन बिहारी, वार्ड प्रतिनिधि विजय कुमार मंडल, चंदन रविदास, विजय कुमार पासवान, संजय मंडल, सुभाष कुमार हिटलर, वार्ड सदस्य भुवनेश्वर प्रसाद राय, आदि वक्ताओं ने कचड़ा प्रबंधन व स्वच्छता प्रति कारगर कदम बताया। कचड़ा प्रबंधन से गांव मुहल्ले में स्वच्छता का अलख में सरकार का यह कदम कारगर सिद्ध होगा.


आलोक कुमार

अभियान 27 सितंबर शहीद भगत सिंह जयंती से लेकर 11 अक्टूबर जे.पी. जयंती तक

कुढ़नी.मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी प्रखंड में "हर महिला को मासिक तीन हजार" अभियान की दमदार शुरुआत की गई है.यह अभियान 27 सितंबर शहीद भगत सिंह जयंती से लेकर 11 अक्टूबर जे.पी. जयंती तक जारी रहेगा.बिहारी महिलाएं सदैव गृह-प्रबंधन में आर्थिक खींचतान से गुजरती रहती हैं.इन तनाव ग्रस्त महिलाओं का फिक्र एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणसिंह परमार ने किया है.उन्होंने कहा है कि बिहार की महिलाओं को भी कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश की सरकार की तरह ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सरकार भी मात्र तीन हजार रुपये मासिक हर महिलाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करें. 

"हर महिला को मासिक तीन हजार" अभियान 

बिहार में विशेष राज्य स्तरीय "हर महिला को मासिक तीन हजार" अभियान की दमदार शुरुआत की गई है.एकता परिषद बिहार द्वारा आहूत उपरोक्त अभियान 27 सितंबर शहीद भगत सिंह जयंती से लेकर 11 अक्टूबर जे.पी. जयंती तक जारी रहेगा.इस अभियान से जुड़े विजय गोरैया ने कहा कि मैं अभिभूत हूँ. अभियान के समर्थन में गाँव-गाँव से उमड़ पड़ी महिला साथियों को नमन. अभियान की सफलता के लिए अथक परिश्रम करने वाले जिला व प्रखंड स्तर के सभी प्रभारी तथा अन्य प्रमुख मित्रों का नमन.

इस अभियान का जोरदार आगाज

एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणसिंह परमार का आह्वान पर एकता परिषद बिहार के सभी कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं.केवल सक्रिय ही नहीं बल्कि तन,मन,धन से जुड़ गए हैं.इस अभियान को महिलाओं के मनोविज्ञान की गहरी समझ रखने वाली वरिष्ठ साथी श्रीमती पुष्पा लकड़ा, एकता महिला मंच में राष्ट्र स्तरीय भूमिका निभाने वाली साथी मंजुला डुंगडुंग एवं सिंधु सिन्हा, पूर्व एकता परिषद बिहार पूर्व प्रांतीय संयोजक उमेश कुमार, एकता परिषद बिहार के लिए बड़ी जवाबदेहियां निभा चुके आलोक कुमार एवं साथी अनिल पासवान, चंद्रशेखर भाई, बाबूलाल  और अन्य वरिष्ठ साथियों के सुझाव, सहयोग व जगह-जगह  आवश्यकतानुसार नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं.उनका सहयोग अपेक्षित है.

इस अभियान को मंजिल तक पहुँचाने में है कष्ट

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड से विशेष राज्य स्तरीय "हर महिला को मासिक तीन हजार" अभियान शुरू हो चुका है.  आगे यह कार्यक्रम संगठन के कार्यक्षेत्र के हर प्रखंड और जिला में सफलता पूर्वक पूरा हो इसके लिए हर जिला व प्रखंड के साथियों में अतिरिक्त उत्साह की आवश्यकता है. किसी मंजिल तक पहुँचने के लिए थोड़ा कष्ट उठाना ही पड़ता. उत्साह को संजोग कर रखने से मंजिल आसान हो जाती है.इस अभियान में अभियान एकता परिषद के संस्थापक पी.व्ही.राजगोपाल का मार्गदर्शन मिल रहा है.वहीं एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी का पर्याप्त समय मिल रहा है.

सरजमीन पर उतारने के तरीके पर कर रहे हैं आत्म-मंथन

बताया गया कि इस समय बिहार एकता परिषद के साथी गण इस अभियान को अपने जिला एवं ब्लॉक में विशेष राज्य स्तरीय "हर महिला को मासिक तीन हजार" अभियान को सरजमीन पर उतारने के तरीके पर आत्म-मंथन, विचार-मंथन और जनसंपर्क में लग गए हैं. बता दें कि कुछ साथियों ने अपने प्रयास को शेयर किया है. मुरलीगंज जिले के मधेपुरा प्रखंड से सुनील कुमार कहते है कि मुरलीगंज के लिए जमात तैयार करने की कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अपने जिला के अलावे सहरसा के संयोजक ओमप्रकाश सादा से फोन संपर्क के आधार पर हीरालाल सदा के साथ मिलकर वहाँ के तीन ब्लॉक में अभियान को सफल करेंगे. ओमप्रकाश अभी बाहर हैं.पूर्वी चंपारण के श्याम नंदन भी जनसंपर्क में लगे हुए हैं. बताया कि दो जिला पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण के दो ब्लॉक के साथ एक जिला हेडक्वार्टर में मांगपत्र जमा कराने की उनकी तैयारी चल रही है.आरा में धरना के माध्यम से मांगपत्र जमा करने की बात लगभग तय है, ऐसा साथी मिथिलेश-जानकी जी ने सूचित किया है.  

कटिहार के हरि प्रसाद की तैयारी 

कटिहार के हरि प्रसाद कहते है कि मैं आपके हर पोस्ट को देखकर समझ रहा हूं.महिलाओं के लिए मासिक तीन हजार प्रस्तावित अभियान को माननीय बड़े भाई पी वी राजगोपाल ने इस अभियान को कारगर कदम बताया है.प्रदेश स्तर पर प्रत्येक जिलों में व्यापक पैमाने पर चलाये जाने की जरूरत है.इस कड़ी में कटिहार जिला भी सक्रिय भागीदारी निभायेगा.मैं इसके लिए समस्त महिला/युवा मंडल एवं समुदाय आधारित संगठनों के साथ मिलकर प्लानिंग तैयार कर महिलाओं को मासिक तीन हजार अभियान को चलाने के संवेदनशील रहूंगा ताकि इस कार्यक्रम को और सशक्त बनाया जा सके.

बहुत आसान है यह अभियान 

*हर महिला के लिए मासिक तीन हजार वाला मांग-पत्र बिहार के मुख्यमंत्री के लिए लिखा जायेगा. *हर प्रभारी साथी अपने द्वारा तय तिथि को अपने ब्लॉक और जिला अधिकारी के कार्यालय में मांग-पत्र जमा करायेंगे.  *प्रभारी साथी कार्यालयों अकेले जाकर मांगपत्र जमा कराकर पावती ले सकते हैं.  *पाँच-दस साथियों की जमात में जमा करा सकते हैं.  *दो.तीन घंटे का धरना कार्यक्रम चलाने के बाद जमा करा सकते हैं.  *जुलूस-प्रदर्शन के साथ जमा करा सकते हैं.आज की तारीख में जहाँ भी थोड़ा या बहुत सक्रिय साथी मोजूद हैं उस प्रखंड/जिला से मांग पत्र जरूर भेजी जाये, ऐसी हमारी कोशिश होनी चाहिए.  *अपने जिला व प्रखंड में मांग-पत्र जमा करने की तिथि अब हमें घोषित कर देनी चाहिए.मासिक तीन हजार अभियान,बिहार.


हाथ उठाकर समर्थन

वरिष्ठ साथी मंजुला डुंगडुंग जी ने सूचित किया है कि पुनपुन ब्लॉक के लछमिनिया गाँव में स्थानीय महिलाओं ने ‘मासिक तीन हजार अभियान‘ के समर्थन में हाथ उठाया. कार्यक्रम में मंजु जी के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी जी भी उपस्थित थे. 


आलोक कुमार 

जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 16 लोगों की समस्याओं को सुना

जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 16 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों  को दिया गया निर्देश

नालंदा। दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 16 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

     एक आवेदक द्वारा मानपुर थाना क्षेत्र के परोहा गाँव अंतर्गत पइन की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया गया।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया।

    हरनौत थाना के पोआरी के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी ख़रीदगी की जमीन को दबंग द्वारा जबरन जोत लिया गया है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई का  निर्देश  दिया।

    अस्थावां प्रखंड के शेरपुर के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि नाली की निकासी को उनके दबंग पड़ोसी द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे गली में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को स्थल जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।

   हरनौत प्रखंड के नूरनगर के चनिरक महतो ने गलत बिजली बिल के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने उक्त मामले को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया।

     चंडी प्रखंड के अस्ता बढ़ौना निवासी सत्यानंद शुक्ल द्वारा उनकी कायम जमाबंदी में से छूटे हुए प्लॉट की ऑनलाइन प्रविष्ट कराने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता हिलसा को मामले की जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।

      कुछ अन्य मामलों की सुनवाई लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

     अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान के लिएआवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

पुलिस की निरंकुशता के कारण लोग अपनी बातों को सही तरीके से नहीं रख सकते 

Chandan Gupta लिखते है कि दीपनगर थाना, बिहार शरीफ, नालंदा के द्वारा हमारे दिए गए आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि, हमने पुख्ता दस्तावेज़ के साथ अपनी परेशानी को उनके सामने रखा है, साथ में हमने हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी के माध्यम से सभी दस्तावेज़ भी उनको उपलब्ध करवाया है हैं। लेकिन, दीपनगर थाने द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, और वे हमें बार-बार थाने में बुला कर अपमानित कर रहे हैं। मुझे भी उन्होंने दो बार दिल्ली से बुलाया और बुलाने के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला। क्योंकि मैं दिल्ली में रहता हूँ, इसलिए बार बार आना जाना संभव नहीं है इसलिए जब हमने अपनी अर्धांगिनी को उनके पास भेजा, तो उन्होंने हमारी अर्धांगिनी को भी अपमान किया।

अभियुक्त को कानून का कोई डर नहीं है क्युकी वे पैसे वाले लोग है और उनका कहना है कि तुम कोर्ट, पुलिस और थाना करते रह जाओगे मेरा कुछ भी नहीं बिगड़ पाओगे और तुम्हे कुछ भी हासिल नहीं होगा I साथ में उसने यह भी कहा की थाने का रेट 10,000 रुपया है, उतने में ही हमारा काम हो जायेगा।

यह की अभियुक्त ने जाँच अधिकारी सामने हमें थप्पड़ मरने की धमकी की लेकिन हमारी पुलिस वह पर भी मूक दर्शक बनकर देखती रही जब हमने इस सम्बन्ध में आवाज़ उठया तो वो लोग हमें ही जलील करने लगे ।

यह की अभियुक्त ने हमारे द्वारा किये गए बॉउंड्री को भी तोड़ दिया लेकिन फिर भी पुलिस के द्वारा कोई भी करवाई नहीं किया गया ।

पुलिस की निरंकुशता के कारण लोग अपनी बातो को सही तरीके से नहीं रख सकते है। यह की इससे पहले भी जाँच अघिकारी के कहने पर ही हमने करारनामा बनवाया था और केस वापस लिया थे इसी के आधार पे उन्हें कोर्ट से बेल मिला और केस को ख़त्म कर दिया गया है । करारनामे मे साफ़ साफ़ लिखा है की एक साल के बाद अभियुक्त हमें जमीन दे देगा इसके बाबजूद भी पुलिस ने अभियुक्तगन को एक बार भी तलब नहीं किया जबकि हमें 20-25 बार थाने बुलाया गया और इसके अलबे काम से काम हमने 100 बार इनलोगो से फ़ोन बात की है । वॉट्स्ऐप पे भी हमने संपर्क किया लेकिन कभी कोई जवाव नहीं एक बार मिला भी तो उन्होंने सिर्फ थाने बुलाया । पुलिस का यह कहना है की यह मामला कोर्ट में है तो हम इस पे कुछ नहीं कर सकते जबकि कोर्ट में जो मामला है उसमे जमीन नहीं देने की बात है जबकि इस मामले में अभियुक्तगण के हामी भरने के बाद भी वो लोग हमें 2 डिसमिल जमीन नहीं दे रहे है और पुलिस कह रही है की हम इसमें कुछ नहीं कर सकते जबकि समझौता इन्होने ही करवाया था ।

प्रशासन के इस तरह के रवैये से समाज में एक नकारात्मक संदेश जायेगा और लोग इन सबसे बचेंगे । मैं देखता हूँ की बिहार में सबसे जायदा मामला भूमि से ही सम्बंधित है जिसका एक बड़ा कारण प्रशासन की सुस्ती  प्रतीत   होती है । इन्ही सब से गुंडों बदमाश के हौसले बुलंद है और जो बेचारे सीधे साधे लोग है वो थक हर कर छोड़ देते है  क्योंकि उन्हें लगता है हमारा कोई सुनने वाला है । एक चीज़ मैं और देखता हूँ की परिवादी को ही परेशान किया जाता एक ही आबेदन को बार बार लिखवाया जाता है बार-बार दस्तावेज मांगे जाते थाने बुलाया जाता जबकि यही काम वो लोग अभियुक्त के साथ नहीं करते है इससे भी परिवादी ही परेशान होता है । चुकी हमलोग दिल्ली में रहते है इसलिए हम लोग सुनवाई पे उपलब्ध रह सकते है अगर हमसे कोई जानकारी लेनी है तो नीचे दिए गए फ़ोन पे संपर्क कर सकते है मोबाइल :- 8700038187 और 9311162448     

अतः हम आपके पास आये है ताकि हमें न्याय मिल सके ।

दस्तावेज की सूची :-

आवेदन पत्र - 13.04.23 & 19.08.23

करारनामा

जमीन से संबंधित दस्तावेज

मापी रजिस्ट्री से पहले

मापी करारनामा से पहले

सरकारी नक्शा

ऑडियो रिकॉर्डिंग


आलोक कुमार

किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट के साथ परीक्षार्थियों का प्रवेश वर्जित

 केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार द्वारा  सिपाही के पद पर नियुक्ति  07  अक्टूबर (शनिवार) एवं 15 अक्टूबर (रविवार) को दो पालियों  में होगी लिखित परीक्षा आयोजित

नालंदा। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 01 अक्टूबर (रविवार) को संपन्न हो गयी. अब 07 अक्टूबर (शनिवार) एवं 15 अक्टूबर (रविवार) को दो अलग-अलग पालियों में किया जाएगा।

प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10ः 00 बजे से 12ः00 बजे मध्याह्न तक  तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 03ः 00 बजे अपराह्न  से 05ः 00 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी।

   प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र ऑब्जर्वर एवं दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर 13 गश्ती दल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। साथ ही 06 वरीय पदाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जो लगातार विभिन्न सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहते हुए स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएंगे।

    प्रथम पाली के परीक्षार्थियों के लिये 8 बजे पूर्वाह्न तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों के लिए 1 बजे अपराह्न रिपोर्टिंग समय निर्धारित है।किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल /कक्ष में मोबाइल फोन/ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट के साथ परीक्षार्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

         परीक्षा के सुगम संचालन हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06112-235288 है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा को नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है । साथ ही नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

        टाऊन हॉल में की गई संयुक्त ब्रीफ़िंग में सभी पदाधिकारियों को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा परीक्षा के संचालन को लेकर निर्गत निर्देशों का अक्षरशरू अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संबंधित परीक्षा केंद्र पर पूर्वाहन 7: 00 पूर्वाह्न तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

        संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत वीडियोग्राफी कराई जाएगी। संपूर्ण परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के 500 गज परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

       परीक्षा के आयोजन के अवसर पर जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने को लेकर अलग से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

image.png

आलोक कुमार

शनिवार, 30 सितंबर 2023

मिशनरी स्कूल में वृक्षारोपण अभियान चलाया


पटना.‘पेड़ लगाओं और पर्यावरण बचाओं‘ का नारा के साथ मिशनरी स्कूल में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया.पटना महाधर्मप्रांत के द्वारा फुलवारीशरीफ में संत मेरीस स्कूल खोला गया है.इस स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर जोसेफ राज हैं.इसका सचिव फादर जोआकिम ठाकुर हैं.

     सर्वविदित है कि पटना महाधर्मप्रांत के द्वारा संचालित स्कूलों के सचिव पल्ली पुरोहित होते हैं.तो फुलवारीकारीफ पल्ली में संचालित संत मेरीज स्कूल के सचिव जोआकिम ठाकुर हैं.उन्होंने कहा कि आशियाना नगर में संचालित संत मेरीज स्कूल की ब्रांच संत मेरीज स्कूल,फुलवारीशरीफ है.आशियाना नगर और फुलवारीशरीफ में संचालित स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर जोसेफ राज है.

आज संत मेरीज स्कूल,फुलवारीशरीफ के सचिव जोआकिम ठाकुर ने कहा कि माननीय सचिव महोदय के नेतृत्व में पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. मौके पर इस वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के नेतृत्व करने वाले एवं स्कूल के सचिव फादर जोआकिम नेे अपने संभाषण में पेड़ों का महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संसार में रहने वालों को वायु की जरूरत है.हम लोगों को पेड़ों के माध्यम से ऑक्सीजन मिलता है.इसकी अहमियत को देखते हुए हर मनुष्य को पर्यावरण संबंधी जागरूकता पैदा करना चाहिए.इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर पर्यावरण की रक्षा करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए.

इस स्कूल के अलावे संत मेरीस के परिवार के सचिव, कोऑर्डिनेटर, कार्यालय कर्मी, शिक्षकगण, अभिभावक गण के साथ नन्हे-मुन्ने छात्रों के द्वारा वृक्षारोपण अभियान में सहयोग रहा. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने वृक्षारोपण करते रहने का वादा किया.


आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post