सोमवार, 26 फ़रवरी 2024

दूध में से मक्खी की तरह बाहर कर दिया जाएगा


जान को जोखिम में डालकर कोरोना काल में कार्य किये

पटना.इस समय देश और प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप नहीं है.मगर इसका प्रभाव लैब टेक्नीशियन के बीच बरकरार है.जो जान को जोखिम में डालकर कोरोना काल में कार्य किये. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लैब टेक्नीशियन और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना योद्धा कहा कहा था.लैब टेक्नीशियन से 31 मार्च 2024 तक काम निकाल कर दूध में से मक्खी की तरह बाहर कर दिया जाएगा.

मतलब निकल गया है तो पहचानते नहीं

यूँ जा रहे हैं जैसे हमें जानते नहीं

अपनी गरज थी जब तो लिपटना कबूल था

बाहों के दायरे में सिमटना कबूल था

अब हम मना रहे हैं मगर मानते नहीं

हमने तुम्हें पसंद किया क्या बुरा किया

रुतबा ही कुछ बुलंद किया क्या बुरा किया

हर इक गली की खाक तो हम छानते नहीं

मुंह फेर कर न जाओ हमारे करीब से

मिलता है कोई चाहने वाला नसीब से

इस तरह आशिकों पे कमाँ तानते नहीं

  दूध में पड़े मक्खी तरह स्वास्थ्य विभाग से निकाले गये राम कुमार का कहना है कि हरियाणा सरकार ने सभी कोरोना योद्धा को स्वास्थ्य विभाग में समायोजित कर लिया है.इसी आधार पर बिहार में भी कोरोना वायरस टेस्ट करने वाले लैब टेक्नीशियन को एनएचएम में समायोजित कर लिया जाए. सुमन कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस टेस्ट करने वाले लैब टेक्नीशियन का बस इतना ही गलती है कि उन्होंने अपने जान को जोखिम में डालकर कोरोना सैंपल का जांच किया. जिसका परिणाम आज यह है कि भविष्य हम लोगों  का असुरक्षित हो गया है.भीषण कोरोना महामारी के समय जिस कोरोना योद्धा लैब टेक्नीशियन के बदौलत कोरोना जांच संभव हो पाया आज सरकार उसकी अहमियत को नहीं समझ पा रही है, दुर्भाग्य हम लोगों  का डबल इंजन सरकार के रहने पर हो रहा है.यहां बता दें कि जब बीजेपी विपक्ष में थी तो उनके नेता पक्षधर थे.उसी पक्षधर वाले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री हैं.अब गेंद आपके पाले में है.इस बार हुजूर करिश्मा दिखा दीजिए.

     इस बीच अजय कुमार, माननीय स० वि०स० के द्वारा बिहार विधान सभा के चालू सत्र में दिनांक- 23.02.2024 को तारांकित प्रश्न संख्या-407 (द-107) के तहत सवाल पूछा कि क्या मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, यह बताने की कृपा करेंगे कि:- क्या यह बात सही है कि कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के पत्रांक-5199, दिनांक-02.01. 2024 के तहत प्रयोगशाला प्रावैधिकी में से कार्यरत लैब टेक्नीशियन की सेवा दिनांक-31.12.2023 से बंद कर दी गई, जिसके कारण उक्त टेक्नीशियन बेरोजगार ( हो गये हैं एवं इनके समक्ष भुखमरी की स्थिति बन गई है, यदि हाँ तो सरकार कब तक स्वास्थ्य विभाग के प्रयोगशाला प्रावैधिकी के रिक्त पदों पर इन्हें संविदा पर समायोजन करने का विचार रखती है, नहीं तो क्यों?

      माननीय विधायक के सवाल के जवाब में श्री सम्राट चैधरी माननीय उप मुख्य (स्वास्थ्य) मंत्री बिहार ने कहा कि आंशिक रूप से स्वीकारात्मक है.वस्तुस्थिति यह है कि भारत सरकार के पत्रांक-डी.ओ. नं.जेड-28016/1/2022-एनएचएम-।।।/पार्ट-। प्राप्त अनुमोदन के आलोक में राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम, नियंत्रण एवं संक्रमण की जांच के लिए लैब तकनीशियनों आरटी पीसीआर सहित) की सेवा को दिनांक-31 मार्च, 2024 तक विस्तारित की गयी है. कोरोना वायरस (कोविड-19) के वर्तमान स्थिति को देखते हुए जरूरत के अनुसार वास्तविक मानव बल का आकलन कर अपने स्तर से लैब तकनीशियन की सेवा लेने के लिए संबंधित जिला /मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को निर्देशित किया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार में किसी भी पद के विरूद्ध समायोजित करने का कोई प्रावधान नहीं है.


आलोक कुमार





प्रभु येसु ख्रीस्त का दुख भोग और ईसाई समुदाय का रोजा

 शाहपुर पल्ली में मोकामा पल्ली के पल्ली पुरोहित रॉबर्ट कुमार आए 

शाहपुर. बक्सर धर्मप्रांत के बिशप डॉ जेम्स शेखर है.इस धर्मप्रांत में शाहपुर पल्ली है.इस पल्ली के पल्ली पुरोहित विजय भास्कर बोज्जा है.जो काफी सक्रिय हैं.आज प्रभु येसु ख्रीस्त का दुख भोग और ईसाई समुदाय का रोजा का दूसरा रविवार है.इस अवसर पर शाहपुर पल्ली में प्रायश्चित संस्कार दिवस के रूप में मनाया गया.     पटना महाधर्मप्रांत की बाढ़ पल्ली में फादर रॉबर्ट कुमार का जन्म हुआ है.इस समय पटना महाधर्मप्रांत के एक पुरोहित के रूप में मोकामा पल्ली के पल्ली पुरोहित हैं.इस पल्ली के पल्ली पुरोहित के रूप में फादर  रॉबर्ट कुमार ने शानदार ढंग से मोकामा की महारानी मां मरियम की वार्षिक तीर्थयात्रा 4 फरवरी,2024 को संपन्न किया था.      

    आज शाहपुर पल्ली में मोकामा पल्ली के पल्ली पुरोहित रॉबर्ट कुमार आए थे.यहां पर प्रायश्चित संस्कार दिवस के अवसर पर मुख्य अनुष्ठानकर्ता के रूप में मिस्सा पूजा किया.उनके साथ सह अनुष्ठानकर्ता के रूप में शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित विजय भास्कर बोज्जा थे.       

      इस अवसर पर फादर रॉबर्ट कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.अंग वस्त्र देने वाली लेवनी टोप्पो है.इस अवसर पर फादर रॉबर्ट कुमार, ब्रदर फ्रांसिस लाल ब्रदर मारियानुस, फादर विजय भास्कर बोज्जा समेत भारी संख्या में पल्लीवासी उपस्थित थे.वहीं शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित विजय भास्कर बोज्जा ने अनिल,विश्वनाथ समीर, शैलेश और श्रीमती पूनम हेनरी को विशेष धन्यवाद दिया है.जो प्रायश्चित संस्कार दिवस को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिये है.


आलोक कुमार

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

तीसरे अध्यक्ष है गोवा और दमन के महाधर्माध्यक्ष

 वास्तव में भारतीय महाधर्माध्यक्षों में दम है

गोवा.वास्तव में भारतीय महाधर्माध्यक्षों में दम है.जो एशियाई कैथोलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष पद कब्जाने में सफल हो जाते हैं.एशियाई कैथोलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के पहली बार अध्यक्ष कोलकाता के तत्कालीन महाधर्माध्यक्ष हेनरी सेबेस्टियन डिसूजा (1984-1993) बने थे.उसके बाद दूसरे मुंबई के महाधर्माध्यक्ष सह कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस (2011-2018) अध्यक्ष बने थे.अब तीसरे अध्यक्ष गोवा और दमन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फिलिप नेरी अंतोनियो सेबेस्टाओ डी रोजारियो फेराओ है.

  बता दें कि एशियाई कैथोलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के संघ (एफएबीसी) की केंद्रीय समिति, जो एशिया के बिशप सम्मेलनों को एक साथ लाती है, बैंकॉक में अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए 22 फरवरी को एक सभा में भाग ली.यांगून (म्यांमार) के महाधर्माध्यक्ष सह कार्डिनल चार्ल्स मौंगो बो 2018 से सम्मेलन का नेतृत्व कर रहे हैं.उसके बाद 2019 से भारतीय कैथोलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीबीआई) के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने वाले 71 वर्षीय गोवा और दमन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फिलिप नेरी अंतोनियो सेबेस्टाओ डी रोजारियो फेराओ एशियाई कैथोलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के नेतृत्व का भार संभालेंगे.वहीं फिलीपींस के कैथोलिक बिशप सम्मेलन (सीबीसीपी) की अध्यक्षता करने वाले कालूकन के बिशप पाब्लो वर्जिलियो डेविड को उपाध्यक्ष चुना गया है, जबकि टोक्यो (जापान) के महाधर्माध्यक्ष तार्सिसियो इसाओ किकुची को फिर से महासचिव चुना गया है। वे जनवरी 2025 में अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

   बता दें नव चयनित गोवा और दमन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल
फिलिप नेरी अंतोनियो सेबेस्टाओ डी रोजारियो फेराओ अध्यक्ष एल्डोना (गोवा) में जन्मे हैं. कार्डिनल का पुरोहिताभिषेक 1979 में हुआ था, वे 1994 में बिशप बने. 27 अगस्त 2022 को पोप फ्रांसिस ने उन्हें कार्डिनल की गरिमा तक पहुँचाया. पोप पॉल छठवें के अनुमोदन से 1970 में स्थापित, एफएबीसी में विशाल महाद्वीप के 16 धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के साथ-साथ हांगकांग और मकाऊ जैसे कुछ व्यक्तिगत धर्मप्रांत भी शामिल हैं.एफएबीसी पोप फ्रांसिस द्वारा शुरू की गई धर्मसभा प्रक्रिया के लिए एशिया का संदर्भ बिंदु भी है, जिसका पहला सत्र अक्टूबर 2023 में रोम में आयोजित किया गया था और फिर 2 से 27 अक्टूबर 2024 तक वाटिकन में अंतिम सत्र से पहले स्थानीय कलीसियाओं को आगे के विचार के लिए सौंप दिया गया.


आलोक कुमार

कांग्रेस के संगठन के मजबूती पर चर्चा

 कांग्रेस पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा विभाग की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक संपन्न

पटना.कांग्रेस पिछड़ा एवं अति पिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुराग चंदन जी ने सदाकत आश्रम पटना में प्रदेश के सभी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षों के साथ बैठक किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी श्री अरुण यादव शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ गौतम कुमार ने किया. प्रभारी श्री यादव ने लोकसभा एवं विधानसभा के चुनावों पर चर्चा किया.प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुराग जी ने कांग्रेस के संगठन के मजबूती पर चर्चा किया.

      वही डॉ गौतम कुमार ने 3 मार्च को गांधी मैदान में होने वाले महागठबंधन में शामिल होकर सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिया.पटना महानगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शशि रंजन ने मांग किया कि बिहार विधान परिषद के होने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी से किसी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा को उम्मीदवार बनाया जाय.

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रवि गोल्डन , पटना महानगर अध्यक्ष शशि यादव, राजीव मेहता, डॉ मनोज कुमार राजेश रंजन, मुद्रिका यादव, आलोक रंजन, शंभू यादव, भास्कर यादव,नदीम अंसारी, संतोष सौरव, राजनन्दन कुमार, रामप्रीत रॉय, प्रतिमा देवी, भानु यादव, मुकेश कुमार, संजय कुमार, डॉ पंकज कुमार, संजय कुमार, प्रभा सिंह यादव, आदि लोग उपस्थित हुए.


आलोक कुमार

शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

जेवियर्स यूथ पार्लियामेंटः युवाओं के बीच नागरिक जुड़ाव और नेतृत्व को बढ़ावा देना

पटना के जेवियर डिबेट क्लब ने 24 फरवरी को बहुप्रतीक्षित ‘जेवियर्स यूथ पार्लियामेंट‘ की मेजबानी की


पटना।  सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना के जेवियर डिबेट क्लब ने 24 फरवरी, 2024 को बहुप्रतीक्षित ‘जेवियर्स यूथ पार्लियामेंट‘ की मेजबानी की। दिन भर चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित उद्घाटन भाषण के साथ हुई। डिबेट क्लब के मार्गदर्शक देने वाले फादर डॉ. शेरी जॉर्ज, एसजे द्वारा के सभी भाग लेने वाले सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दीं। वहीं फादर ने एक दिन की उत्साही बहस और रचनात्मक बातचीत के लिए माहौल तैयार करते हुए कहा, ‘हमारा राष्ट्र विविधता, धर्मनिरपेक्षता और एकता के प्रतीक के रूप में खड़ा है।‘ ‘भाईचारा, मूल्य जो सिर्फ आदर्श नहीं हैं बल्कि हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने की नींव हैं।‘

जेवियर्स यूथ पार्लियामेंट ने पटना वीमेंस कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, पटना कॉलेज और सेंट कैरेंस कॉलेजिएट स्कूल सहित विभिन्न संस्थानों के छात्रों के लिए विभिन्न राजनीतिक संस्थाओं की भूमिका निभाते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में संसदीय प्रक्रियाओं, आलोचनात्मक सोच और सार्वजनिक बोलने के कौशल की गहरी समझ पैदा करना, उन्हें कल के सूचित और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था।

यह कार्यक्रम लोकसभा और राज्यसभा दोनों के कामकाज का अनुसरण करते हुए दो समानांतर सत्रों के साथ शुरू हुआ। प्रतिभागियों ने व्यापक राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की, जीवंत चर्चाओं में भाग लिया, समाधान प्रस्तावित किए और अपनी बातचीत क्षमताओं को निखारा। प्रत्येक सत्र में युवा प्रतिनिधियों द्वारा प्रदर्शित उत्साही भागीदारी और अनुकरणीय टीम वर्क की विशेषता थी, जो नागरिक सहभागिता और नेतृत्व विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पूरे दिन, प्रतिभागियों ने अपने अनुसंधान कौशल और


विश्लेषणात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए, विविध सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर सराहनीय ज्ञान और जागरूकता का प्रदर्शन किया। आर्थिक सुधारों पर विचार-विमर्श से लेकर पर्यावरणीय स्थिरता और सामाजिक न्याय को संबोधित करने तक, बहसों में समकालीन राष्ट्रीय चिंताओं को प्रतिबिंबित करने वाले विषयों का एक व्यापक स्पेक्ट्रम शामिल था।

जेवियर्स यूथ पार्लियामेंट ने न केवल बौद्धिक आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान किया, बल्कि विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि और संस्थानों के प्रतिभागियों के बीच सौहार्द और आपसी सम्मान को भी बढ़ावा दिया। सहयोगात्मक वातावरण ने अंतर-विषयक शिक्षा की सुविधा प्रदान की और प्रतिभागियों को विविध दृष्टिकोणों की सराहना करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे उनका समग्र शैक्षिक अनुभव समृद्ध हुआ।

सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के उप-प्रिंसिपल फादर डॉ. सुशील बिलुंग, एसजे ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके समर्पण और उत्साह के लिए सभी प्रतिभागियों, संकाय सलाहकारों और आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने युवा नेताओं के पोषण में ऐसी पहल के महत्व पर जोर दिया जो समाज में सार्थक योगदान देने और लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए सुसज्जित हैं।

समापन समारोह में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा जीवंत बिहारी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जैसे ही जेवियर्स यूथ पार्लियामेंट का समापन होने वाला था, प्रतिभागी नई अंतर्दृष्टि, मित्रता और नागरिक जिम्मेदारी की एक नई भावना के साथ चले गए। यह कार्यक्रम हमारे राष्ट्र के लिए एक उज्जवल भविष्य को आकार देने में युवाओं की भागीदारी और सहयोग की शक्ति का प्रमाण है।

आलोक कुमार


जलवायु न्याय, नदी और समाज विषय पर तीन दिनों तक व्यापक चर्चा


विश्व सामाजिक मंच में पहली बार भागीदारी

सुपौल। कोसी नवनिर्माण मंच के भेजे गए मेल पर जन संगठनों के लिए 16, 17 और 18 फरवरी को तीन दिनों का सत्र निःशुल्क आयोजित करने का अवसर आयोजन समिति के द्वारा दिया गया। इसके लिए कोसी नवनिर्माण मंच आभार व्यक्त किया।

    जलवायु न्याय, नदी और समाज विषय पर तीन दिनों तक व्यापक चर्चा हुआ और चैथे दिन एक संयुक्त स्टेटमेंट जारी हुई। इसके लिए भी समापन में अलग से टेबल मिला। सभी लोगों के मिलकर तय किया कि हमलोग पीपल्स डायलॉग लगातार भारत नेपाल के बीच आयोजित करेंगे और आगे इसे अन्य संबंधित नदियों के लोगों के साथ जोड़ते जायेंगे।

इन चर्चाओं में अजय दीक्षित, सौम्या दत्ता, प्रफुल्ल सामंत्रा, डॉ. सुनीलम जी जैसे वरिष्ठ लोगों की भागीदारी इसे शानदार  बना दी। नेपाल के कोसी नदी पर कार्यरत देवनारायण यादव, काली गंडक नेपाल के आर.के. आदित्य  और विजय जी, कर्नाली नदी नेपाल की तरफ से मेघ आले, गंडक नदी नेपाल की स्थिति पर उत्तम जी, नारायणी पर ही किशन शर्मा जी, 7 देशों की नदियों के किनारे साइकिल यात्रा कर चुके दीपक ने बाते रखी तो। भारत में पश्चिम बंगाल के नदी बचाओ जीवन बचाओ आंदोलन की तरफ प्रो अमित्व सेन गुप्ता, गंगा मुक्ति आंदोलन भागलपुर बिहार से उदय जी, लखनदेई नदी, अधवारा और बागमती की स्थिति  पर बिहार के  सीतामढ़ी के प्रो आनंद किशोर जी, पंजाब से सुखदेव सिंह जी, मध्य प्रदेश से अनिल जी यमुना सहित नदियों के रिवर फ्रंट पर कार्यरत राजेंद्र रवि और ममता जी कोशी पर मैने बात रखी, गंगा वाराणसी की स्थिति पर सुरेश राठौर जी ने बात रखी।  हिमाचल, उत्तराखंड सहित हिमालय की नदियों की स्थिति पर कार्य करने वाली मानसी जी और नेपाल के सोमन जी ने संचालन किया।

कोसी के दोनो देशों के लोगों के साथ साझा संवाद शुरू करने की उम्मीद से शुरू इस कार्यक्रम में भारत नेपाल के अनेक नदियों पर कार्यरत लोगों का साथ आना सुखद संदेश देता है तो इको सोसलिस्ट के लिए शोधकर्ता  लैटिन अमेरिकी देशों से होते श्रीलंका में कार्यरत मूल के USA मूल के Quincy Saul,  पीपुल्स कोएलिशन फॉर द राइट टू वाटर इंडोनेशिया के मोहम्मद रेजा, थाईलैंड और फ्रांस के नदियों पर शोध कर रहे लोग भी इस मीटिंग में आए और बात चीत रखे।

पूरे आयोजन में डिगो विकास इंस्टिट्यूट काठमांडू के शैल श्रेष्ठ जी और उषा तितिक्षु जी और कोसी पर शोध कर रहे हमारे साथी आरिफ निजाम जी की मेहनत के बल पर आयोजित हो पाया। कोशी के युवा साथी जयप्रकाश ने भी मेहनत की, सुनील भाई और महेंद्र राठौर ने गीत गाए। राहुल यादुका भाई रहते तो निश्चित यह आयोजन और बेहतर होता। मेधा पाटकर ताई कम समय में भले सत्र में नहीं आ पाई पर कार्यक्रम के अप्रत्यक्ष रूप से भागीदार थी स उनके नर्मदा बचाओ आंदोलन के साथी आए।  अलग अलग नदियों के सैकड़ो लोगों की भागीदारी रही इसके लिए सभी का आभार। कोशिश रहेगी कि पीपल्स डायलॉग को बढ़ाया जाए।

            WSF के आयोजन, तौर तरीको, भागीदारी पर आलोचना बहस होती रहेगी और होती रहनी चाहिए पर हमलोग इस मंच पर जाकर जलवायु न्याय नदी और समाज विषय पर कुछ नए साथियों के साथ साझा संवाद कायम कर पाए यह भी कम  नहीं है। ऊपर से 92 देशों के लोगों के साथ बात करना भी हुआ।

आलोक कुमार

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर एवं बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने 'डेस्टिनेशन बिहार - एक्सपो 2024' का किया उद्घाटन, विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण

पटना।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन तथा द कनफेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी०आर०ई०डी०ए०आई०) द्वारा गांधी मैदान में आयोजित 'डेस्टिनेशन बिहार एक्सपो 2024' कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया.इस अवसर पर
मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर एवं बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.


इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रदर्शनी में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों तथा राज्य के विभिन्न विभागों एवं उनके उपक्रमों द्वारा स्थापित किये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टॉलों पर प्रदर्शित किये गये उत्पाद एवं उसके कार्यों के संबंध में जानकारी ली.प्रदर्शनी में लगभग 250 इकाईयों द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया गया है.

         इसमें राज्य सरकार के भी विभिन्न विभागों तथा उपकरणों का स्टॉल है, जिसमें बिहार के विकास एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है.राज्य के संसाधनों, विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति तथा भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिये 5 दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी डेस्टिनेशन बिहार- एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया है. इस तरह के आयोजन से आने वाले समय में औद्योगिक निवेश बढ़ेगा और औद्योगीकरण को गति मिलेगी.

     इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौंड्रिक, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के०पी०एस० केसरी, एक्सपो आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री राम लाल खेतान, एक्सपो आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री आशीष रोहतगी, श्री नरेन्द्र कुमार, महासचिव श्री गौरव साह, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री मनीष तिवारी, पटना के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी ने, उद्योग जगत के उद्यमी गण उपस्थित थे. 

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post