बुधवार, 4 दिसंबर 2024

तीसरे मैच में जाकर वैभव सूर्यवंशी ने दिखा बिहारी बाबू का दम

एसीसी अंडर-19 एशिया कप के तीसरे मैच में जाकर वैभव सूर्यवंशी ने दिखा बिहारी बाबू का दम

एसीसी अंडर-19 एशिया कप के तीसरे मैच में जाकर वैभव सूर्यवंशी ने दिखा बिहारी बाबू का दम.यूएई के खिलाफ सर्वाधिक 76 रन ठोक दिये.दूसरी ओर आयुष म्हात्रे ने भी 67 बना दिये.दोनों मिलकर यूएई के 137 रन को पारकर मैच आसानी से जीत लिया.एशिया कप में आया 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफान.


संयुक्त अरब अमीरात में हो रहे एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में मिली हार के बाद युवा टीम ने दमदार वापसी की. यूएई के खिलाफ दमदार गेंदबाजी के बाद धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम महज 137 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की जोड़ी ने मैच बिना कोई विकेट गंवाए खत्म कर टीम को 10 विकेट की दमदार जीत दिलाई. 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर भारत ने अंक तालिका में टॉप पोजिशन हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.

   बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गदर मचा दिया है. आईपीएल नीलामी में सबसे कम उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी ने पहले दो मैचों में विफल रहने के बाद तीसरे मैच में धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने बुधवार को यूएई के खिलाफ मुकाबले में आयूष के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 165.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और तूफानी अर्द्धशतक जड़कर भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई है.यूएई से मिले आसान लक्ष्य को भारत की ओपनिंग जोड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से और भी छोटा कर दिया. आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 12 ओवर में 100 रन बना डाले. दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी अपनी फिफ्टी पूरी की और मैच लगभग खत्म कर दिया. आयुष म्हात्रे ने 32 जबकि वैभव सूर्यवंशी 38 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की.

   इससे पहले जापान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए यूएई को पस्त कर दिया. यूएई के कप्तान अयान अफजल खान ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ बल्लेबाजी चुनी लेकिन बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही. युधाजीत गुहा, हार्दिक राज और चेतन शर्मा की तिकड़ी ने यूएई की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया. 72 रन के स्कोर पर आधी टीम वापस लौट चुकी थी. पूरी टीम महज 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. युधाजीत गुहा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. हार्दिक राज और चेतन शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.वैभव सूर्यवंशीने अपनी पारी के दौरान 46 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 3 चैके और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 76 रनों की पारी खेली. उन्हें इस दौरान आयूष माह्त्रे का पूरा साथ मिला, जिन्होंने 51 गेंदों में चार चैके और चार छक्के के दम पर नाबाद 67 रन बनाए.


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/