सोमवार, 16 दिसंबर 2024

शिक्षाविद कृष्णानन्द झा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त


 पटना. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृष्णानन्द झा हैं.उनका निधन हो गया है.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने मधुपुर से पूर्व विधायक, शिक्षाविद कृष्णानन्द झा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. 

अपने शोक संदेश में डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि स्व0 कुष्णानन्द बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित विनोदानन्द झा के सुपुत्र थे.कृष्णानन्द जी सौम्य व्यक्तित्व के धनी इंसान थे. वे पहलीवार 1983 में चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह के कार्यकाल में सिंचाई एवं राजभाषा मंत्री बनाये गये थे. उन्होंने तीन बार मधुपुर विधान सभा का प्रतिनिधित्व भी किया.उनकी राजनीति क्षेत्र के साथ-साथ समाजिक कार्यो में गहरी अभिरूचि थी.बिहार सरकार के मंत्री के रूप में राजभाषा के उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे.उन्होंने अखिल भारतीय स्तर की संस्था हिन्दी विद्यापीठ के व्यवस्थापक बनकर अंतिम सांस तक आगे बढ़ाते रहे.डा0 सिंह ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की इस विषम घड़ी को सहने की शक्ति और साहस देने की कामना की. 

कृष्णानन्द झा के निधन पर विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, नरेन्द्र कुमार, प्रेमचन्द्र मिश्रा, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, लाल बाबू लाल ने भी शोक व्यक्त किया है.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/