गुरुवार, 9 जनवरी 2025

बगहा-02 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोठवा में ग्राम भ्रमण

 

बेतिया.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा-02 प्रखंड के संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत थारू टोला घोठवा में ग्राम भ्रमण एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और अवलोकन किये थे. माननीय मुख्यमंत्री ने घोठवा टोला से ही प्रगति यात्रा की शुरूआत की थी.

उक्त के परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं क्रियान्वित योजनाओं का हाल जाना गया.साथ ही ग्रामीणों से फीडबैक भी लिया गया। विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित ग्रामीण सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिए.उन्होंने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन इसी तरह गांवों का विकास करें.

जिला पदाधिकारी द्वारा गांव में भ्रमण किया गया. साथ ही ग्रामीणों को पार्क, डब्लू०पी०यू०, जल मीनार, छलका इत्यादि का समुचित तरीके से प्रबंधन करने और स्वयं से जागरूक होकर रख-रखाव करने की अपील की गई, ताकि समाज में अच्छा संदेश जाए.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/