शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

नीतीश सरकार बिहार के पटना में जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी


 नीतीश सरकार बिहार के पटना में जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी

इसके साथ ही बजट सत्र को लेकर सभी विभागों को तैयार रहने को कहा गया है

पटना. आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण मंत्रिमंडल की बैठक गई. बिहार राज्य के पटना जिलान्तर्गत दीघा घाट में निजी क्षेत्र में जेवियर विश्वविघालय की स्थापना एवं संचालन की अनुमति प्रदान करने के संबंध में निर्णय लिया गया.इस बैठक में 55 प्रस्ताव पारित किया गया.

   बिहार मंत्रिमंडल की शुक्रवार को बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के विकास, रोजगार सृजन सहित ढांचागत विकास के एजेंडों पर मुहर लगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से बताया गया कि मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 55 एजेंडों को स्वीकृति मिली.पटना में निजी जेवियर विश्वविद्यालय की स्थापना को स्वीकृति मिली है.मोतिहारी में अल्पसंख्यक विद्यालय बनाए जाने पर लगी मुहर.कैबिनेट ने सिवान में भी अल्पसंख्यक विद्यालय के भवन निर्माण पर अपनी मोहर लगाई है.रक्सौल में हवाई अड्डे के विकास के लिए 207 करोड रुपए की दी गई मंजूरी.दरभंगा एयर पोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए 244 करोड रुपए की मंजूरी.कला संस्कृति विभाग में अंतर्गत 38 पदों पर सृजन पर मंजूरी.राजस्व भूमि सुधार विभाग के कई एजेंडा पर लगी मोहर.किसानों को मिली बड़ी राहत ईख के मूल में ₹10 प्रति क्विंटल के दर से बढ़ोतरी की गई है.

अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनाए जाने को पांच जिलों में मंजूरी दी गई है.अधिकारियों के लिए 60 ऑफीसर्स फ्लैट बनाए जाने को मंजूरी दी गई है जिस पर 246 करोड रुपए खर्च आएंगे.प्रगति यात्रा का दौरान ऊर्जा विभाग के कई घोषणाओं पर कैबिनेट में मोहर लगा दिया है.बिहार पुलिस के सिपाही हवलदार सहायक एवं निरीक्षक की तर्ज पर अग्निशमन सेवा के कर्मियों को भी उत्क्रमित वेतनमान का लाभ दे दिया गया है.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post