आलोक कुमार
आलोक कुमार हूं। ग्रामीण प्रबंधन एवं कल्याण प्रशासन में डिप्लोमाधारी हूं। कई दशकों से पत्रकारिता में जुड़ा हूं। मैं समाज के किनारे रह गये लोगों के बारे में लिखता और पढ़ता हूं। इसमें आप लोग मेरी मदद कर सकते हैं। https://adsense.google.com/adsense/u/0/pub-4394035046473735/myads/sites/preview?url=chingariprimenews.blogspot.com chingariprimenews.com
आलोक कुमार
* विरोध प्रदर्शन में दमखम से उतरे कांग्रेसी
* महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को अपना रवैया सुधारना होगा: प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा
पटनाःबिहार में महागठबंधन के द्वारा आहूत भीषण महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर बढ़ते जीएसटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बिहार कांग्रेस पूरे दमखम के साथ सड़कों पर उतरी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसजन इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चौराहे तक सुबह से सड़कों पर अपनी दमदार उपस्थिति दिखाई.
बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से निरंकुश होकर आम जनता को कयकन का काम कर रही है. देश में जब से भाजपा सत्ता में आई तब से उसने देश में अपने पूंजीपति मित्रों के हिसाब से नियम कानून बनाने का काम किया है. लोकतांत्रिक देश में आम लोगों को ही प्रताड़ित किया जा रहा है. रसोई गैस सिलिंडर के बाद अब आटा-चावल पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर आम लोगों का निवाला छिनने का प्रयास किया जा रहा है.भीषण महंगाई के खिलाफ महागठबंधन आज बिहार की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन में उतरी है और कांग्रेस पार्टी भी जनविरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक विरोध दर्ज कराती रही है.
इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के अलावे विधायक शकील अहमद खान, राजेश राम, ब्रजेश पांडेय, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, इजहारुल हुसैन, छत्रपति यादव, कुमार आशीष, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, नागेंद्र कुमार विकल, प्रवीण कुशवाहा, अशोक गगन, पटना ग्रामीण अध्यक्ष शशि रंजन यादव, सत्येंद्र बहादुर सिंह, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, मृगेंद्र सिंह, ज्ञान रंजन, चुन्नू सिंह, सन्तोष श्रीवास्तव, कमलदेव नारायण शुक्ल, सुधा मिश्र, राजीव मेहता, शशिकांत तिवारी, वशी अख्तर, जितेंद्र सिंह, कुंदन गुप्ता, सरदार हीरा सिंह बग्गा, मुकुल यादव, विमलेश तिवारी, अनिता कुमारी, निधि पांडेय, ईशा यादव, अली, विवेक पटेल, मनजीत जी समेत सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहें.
आलोक कुमार
अधिवक्ता प्रतिमा कुमारी कहती हैं यहां पर राजयोग सिखाया जाता है.राजयोग की शिक्षा है खुद पर राज करना.जिस दिन खुद पर राज करना आ गया. उसी दिन से जीवन में शांति और खुशी आ जाएगी.उसके बाद मनुष्य को कही पर भी जाकर भटकना नहीं पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि मैं अभी माननीय पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता हूं. मेरे वकालत कार्य एक पेशा है. जिसके लिए मन का एकाग्रता व शांति की बहुत जरुरी है.जो यहां से मिलता है.उन्होंने आगे कहा कि वकालत पेशा समाज सेवा है. लेकिन आज वकालत को कमाने का जरिया बना दिया है.उसका दुरूपयोग किया जा रहा है.
आलोक कुमार
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने आज 8 मामलों की सुनवाई.कई मामलों में शिकायतों का हुआ निवारण..
इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण के लिए संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया.
तेतरावाँ के राजेश कुमार पांडेय द्वारा भूमि विवाद से संबंधित मामले में थाना द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से संबंधित परिवाद के आलोक में थाना प्रभारी मानपुर को कार्रवाई प्रतिवेदन के साथ अगली सुनवाई में तलब किया गया.
एकंगरसराय के अमरेंद्र कुमार गर्ग द्वारा पंचायती राज विभाग द्वारा बिछाई गई पाइप में पीएचईडी के टावर से कनेक्शन नहीं करने से संबंधित परिवाद में अगली सुनवाई में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को भी शामिल करने का आदेश दिया गया.
परवलपुर के विजय कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाने से संबंधित परिवाद के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्धारित तिथि को पुलिस बल उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया.
अन्य मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार को शिकायत के निवारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
आलोक कुमार
*आशा फैसिलिटेटर को 21000 रुपये मासिक मानदेय के सवाल पर राज्य स्तरीय कार्यशाला
* आशाओं को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करे सरकार, फैसिलिटेटर को देना होगा सम्मानजनक वेतनमान.
* कोरोना के दौरान का बकाया पैसे का भुगतान करो
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के बतौर भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, वक्ता सरोज चौबे, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की महासचिव, सुरेश जी, रामबली प्रसाद, जितेंद्र कुमार आदि ने अपनी बातों को विस्तार से रखीं.
कार्यशाला में मुख्य रूप से आशा फैसिलिटेटर को 21000 रुपये का मासिक मानदेय भुगतान करने, उन्हें स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करने, कोरोना के दौरान बकाए पैसे का भुगतान आदि के सवाल पर चर्चा की गई.
आलोक कुमार
Pranshi Stationeries
प्रांशी स्टेशनरीज
This Sunday 10 am opening
रविवार को 10ः00 बजे उद्घाटन है
Shop no-11, Aparna Complex, P.O.-Digha Ghat,Patna-11
शॉप नंबर-11, अपर्णा कॉम्प्लेक्स, पीओ-दीघा घाट, पटना-11
Pradeep John thakur
प्रदीप जॉन ठाकुर
इस बैठक में मुख्य रूप से संबंधित जिला के निबंधन कार्यालयों में संधारित सूची में अंकित खेसरा की जांच कर संधारित सूची की समीक्षा करते हुए ऐसे खेसरा को रोक सूची से हटाने का अनुरोध किया गया था, जिन को अनावश्यक रूप से रोक सूची में सम्मिलित किया गया है. उक्त के अनुसार कार्रवाई करते हुए रोक सूची को अद्यतन करने संबंधी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
चंदन कुमार कुमार नामक ग्रामीण ने कहा कि यह आवेदन मोतिहारी ब्लॉक का है. जिसमें आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है और आपके राजस्व अधिकारी ,के अनुसार इस पर सेल्फ अटेस्टेड नहीं होने के कारण उसे रिजेक्ट कर दिया गया है. इस आवेदन को देखकर हमें यह बताया जाए की इस आवेदन में फोटो पर सेल्फ अटेस्टेड है या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए सर.
आलोक कुमार