सोमवार, 8 अगस्त 2022

राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया

  

मोतिहारी: भारतीय तलवारबाजी संघ के द्वारा महाराष्ट्र के नासिक में पांच से सात अगस्त तक आयोजित होने वाले ग्यारहवीं मिनी (अंडर-12) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूर्वी चंपारण की केशर राज ने तलवारबाजी (फेंसिंग) के बालिका वर्ग में फॉयल इवेंट में भाग लेकर बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया है.


जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक ने राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता मे कांस्य पदक विजेता केशर राज एवं उनके माता पिता को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है.वही जिलाधिकारी महोदय द्वारा मोतिहारी में तलवारबाजी खेल को बढ़ावा दिया गया है.

मोतिहारी के अम्बिकानगर निवासी कुमारी रानी और सूरज कुमार की पुत्री है.वहीं शहर के जीवन पब्लिक स्कूल की छात्रा है.मोतिहारी पहुंचने पर पूर्वी चंपारण तलवारबाजी संघ की ओर से केशर राज को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.


इस मौके पर पूर्वी चंपारण तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष साजिद रज़ा, उपाध्यक्ष जीवेश कुमार सिंह, अमित कश्यप, सचिव अशफाक अहमद, कोषाध्यक्ष विकास कुमार,  सदस्य रवि कुमार, यशवंत सिंह, मुकेश सिंह, राहुल रंजन, परशुराम सिंह, सज्जन कुमार यादव आदि ने केशर राज को बधाई दी.


आलोक कुमार

विरोध प्रदर्शन में दमखम से उतरे कांग्रेसी

  

* विरोध प्रदर्शन में दमखम से उतरे कांग्रेसी

* महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को अपना रवैया सुधारना होगा: प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा

पटनाःबिहार में महागठबंधन के द्वारा आहूत भीषण महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर बढ़ते जीएसटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बिहार कांग्रेस पूरे दमखम के साथ सड़कों पर उतरी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसजन इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला चौराहे तक सुबह से सड़कों पर अपनी दमदार उपस्थिति दिखाई.


बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से निरंकुश होकर आम जनता को कयकन का काम कर रही है. देश में जब से भाजपा सत्ता में आई तब से उसने देश में अपने पूंजीपति मित्रों के हिसाब से नियम कानून बनाने का काम किया है. लोकतांत्रिक देश में आम लोगों को ही प्रताड़ित किया जा रहा है. रसोई गैस सिलिंडर के बाद अब आटा-चावल पर अतिरिक्त टैक्स लगाकर आम लोगों का निवाला छिनने का प्रयास किया जा रहा है.भीषण महंगाई के खिलाफ महागठबंधन आज बिहार की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन में उतरी है और कांग्रेस पार्टी भी जनविरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक विरोध दर्ज कराती रही है.


इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के अलावे विधायक शकील अहमद खान, राजेश राम, ब्रजेश पांडेय, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, इजहारुल हुसैन, छत्रपति यादव, कुमार आशीष, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, नागेंद्र कुमार विकल, प्रवीण कुशवाहा, अशोक गगन, पटना ग्रामीण अध्यक्ष शशि रंजन यादव, सत्येंद्र बहादुर सिंह, डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, मृगेंद्र सिंह, ज्ञान रंजन, चुन्नू सिंह, सन्तोष श्रीवास्तव, कमलदेव नारायण शुक्ल, सुधा मिश्र,  राजीव मेहता, शशिकांत तिवारी, वशी अख्तर, जितेंद्र सिंह, कुंदन गुप्ता, सरदार हीरा सिंह बग्गा, मुकुल यादव, विमलेश तिवारी, अनिता कुमारी, निधि पांडेय, ईशा यादव, अली, विवेक पटेल, मनजीत जी समेत सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहें.


आलोक कुमार










 




शनिवार, 6 अगस्त 2022

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की बहनों ने सैनिक भाइयों की कलाई पर प्यार बांधा

 


दानापुरः इस साल बहन और भाई के बीच प्यार का सबसे बड़ा त्यौहार रक्षाबंधन  11 अगस्त को पड़ रहा है. वैसे तो यह पर्व हमेशा ही खास रहा है, हो भी क्यों न यह रिश्ता दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता जो है.सरहद पर रहकर देश को सुरक्षा प्रदान करने वाले 250 से अधिक सेना के जवानों को राखी भाई मानकर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय की बहनों ने सैनिक भाइयों की कलाई पर प्यार बांधा है.यह सब तेजी से प्रगति करते देश में देखने को मिल रहा है और पहले के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिलेगा.


माननीय पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता प्रतिमा कुमारी कहती हैं कि  ब्रह्माकुमारी  ईश्वरीय विघालय 140 देशों में काम कर रही है. इसकी 9000 शाखा है.जो यूएनओ से मान्यता प्राप्त है.इसमें 10 सालों से जुड़ी हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर  मुझे अच्छा लगता है.यहां पर किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है.वन गॉड,वन वर्ल्ड और वन फैमिली के फार्मूला पर चला जाता है.

अधिवक्ता प्रतिमा कुमारी कहती हैं यहां पर राजयोग सिखाया जाता है.राजयोग की शिक्षा है खुद पर राज करना.जिस दिन खुद पर राज करना आ गया. उसी दिन से जीवन में शांति और खुशी आ जाएगी.उसके बाद मनुष्य को कही पर भी जाकर भटकना नहीं पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि मैं अभी माननीय पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता हूं. मेरे वकालत कार्य एक पेशा है. जिसके लिए मन का एकाग्रता व शांति की बहुत जरुरी है.जो यहां से मिलता है.उन्होंने आगे कहा कि वकालत पेशा समाज सेवा है. लेकिन आज वकालत को कमाने का जरिया बना दिया है.उसका दुरूपयोग किया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि दो दिवसीय राखी बांधों कार्यक्रम में हम बहनों ने गुरुवार को आईटीबीआई में गए थे.आज शनिवार को आर्मी सेंटर दानापुर गये थे. आगे कहा कि हमारे सर्वोच्च पिता को याद कर उक्त राखी में ईश्वर की सारी शक्ति भरकर भाइयों की कलाई पर राखी बांधा गया. वह जहां भी रहे सर्वोच्च पिता के संरक्षण में रहे. उन्हे बताया गया रक्षा बंधन है. जिसमें सभी खुशी से बंधना चाहते हैं. नहीं तो बंधन किसी को पसंद नहीं.उन्हें ये भी बताया गया हम बाहरी शत्रु से बचा सकते हैं. शत्रु मिलते हैं और खुद ही खुद पर हमला करते हैं सोच से.इसके लिए उन्हें राजयोग के बारे में बताया गया और अपने नेगेटिव थॉट्स से बचने का उपाय भी बताया गया.

आलोक कुमार


द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने आज 8 मामलों की सुनवाई

 बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत  द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने आज 8 मामलों की सुनवाई.कई मामलों में शिकायतों का हुआ निवारण..


नालंदा:लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी द्वारा आज 8 मामले की सुनवाई की गई.

इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण के लिए संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया.

तेतरावाँ के राजेश कुमार पांडेय द्वारा भूमि विवाद से संबंधित मामले में थाना द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से संबंधित परिवाद के आलोक में थाना प्रभारी मानपुर को कार्रवाई प्रतिवेदन के साथ अगली सुनवाई में तलब किया गया.


हिलसा के परिवादी कृष्ण देव सिंह यादव द्वारा एक वार्ड की योजना का कार्य दूसरे वार्ड में किए जाने से संबंधित दायर परिवाद के संबंध में कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के माध्यम से 1 सप्ताह में जांच करा कर जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया.

एकंगरसराय के अमरेंद्र कुमार गर्ग द्वारा पंचायती राज विभाग द्वारा बिछाई गई पाइप में पीएचईडी के टावर से कनेक्शन नहीं करने से संबंधित परिवाद में अगली सुनवाई में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को भी शामिल करने का आदेश दिया गया.

परवलपुर के विजय कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाने से संबंधित परिवाद के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्धारित तिथि को पुलिस बल उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया.

अन्य मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार को शिकायत के निवारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

आलोक कुमार

कोरोना के दौरान का बकाया पैसे का भुगतान करो

 *आशा फैसिलिटेटर को 21000 रुपये मासिक मानदेय के सवाल पर राज्य स्तरीय कार्यशाला

* आशाओं को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करे सरकार, फैसिलिटेटर को देना होगा सम्मानजनक वेतनमान.

* कोरोना के दौरान का बकाया पैसे का भुगतान करो


पटना: बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ,सम्बद्ध महासंघ गोप के नेतृत्व में आज महासंघ कार्यालय, पुनाईचक, पटना में राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एक्टू महासचिव आर.एन.ठाकुर ने किया.

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के बतौर भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, वक्ता सरोज चौबे, बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की महासचिव, सुरेश जी, रामबली प्रसाद, जितेंद्र कुमार आदि ने अपनी बातों को विस्तार से रखीं.


कार्यशाला में रोहतास से विद्यावती से देवंती देवी, कटिहार की जूही महबूबा, कंचन राय, खगड़िया से कविता, सुनैना, सीतामढ़ी से चन्द्रकला ,सुपौल से उषा, जहानाबाद से सुनीता भारती, अरवल से उर्मिला, आशा, बेतिया से प्रतिमा, सिवान से मालती राम सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया. पूरे कार्यक्रम का संचालन संघ की अध्यक्ष शशि यादव ने किया.

कार्यशाला में मुख्य रूप से आशा फैसिलिटेटर को 21000 रुपये का मासिक मानदेय भुगतान करने, उन्हें स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी घोषित करने, कोरोना के दौरान बकाए पैसे का भुगतान आदि के सवाल पर चर्चा की गई.

2023 के मई-जून में  स्कीम वर्कर्स फेडरेशन ऐक्टू का राष्ट्रीय सम्मेलन बिहार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया गया. सितंबर में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा.सरकार यदि समय से मांग नही मानी जायेगी तो नवम्बर में बिहार की आशाएं हड़ताल पर जाएंगी.

आलोक कुमार


रविवार को 10ः00 बजे उद्घाटन

 

Pranshi Stationeries 

प्रांशी स्टेशनरीज


This Sunday 10 am opening

रविवार को 10ः00 बजे उद्घाटन है


Shop no-11, Aparna Complex, P.O.-Digha Ghat,Patna-11

शॉप नंबर-11, अपर्णा कॉम्प्लेक्स, पीओ-दीघा घाट, पटना-11


Pradeep John thakur

प्रदीप जॉन ठाकुर

शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

सेल्फ अटेस्टेड है या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए

 




मोतिहारी:  पूर्वी चंपारण जिले में मुख्य सचिव, बिहार सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोक सूची से संबंधित जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में मुख्य रूप से संबंधित जिला के निबंधन कार्यालयों में संधारित सूची में अंकित खेसरा की जांच कर संधारित सूची की समीक्षा करते हुए ऐसे खेसरा को रोक सूची से हटाने का अनुरोध किया गया था, जिन को अनावश्यक रूप से रोक सूची में सम्मिलित किया गया है. उक्त के अनुसार कार्रवाई करते हुए रोक सूची को अद्यतन करने संबंधी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अवर निबंधन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थे.

चंदन कुमार कुमार नामक ग्रामीण ने कहा कि यह आवेदन मोतिहारी ब्लॉक का है. जिसमें आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है और आपके राजस्व अधिकारी ,के अनुसार इस पर सेल्फ अटेस्टेड नहीं होने के कारण उसे रिजेक्ट कर दिया गया है. इस आवेदन को देखकर हमें यह बताया जाए की इस आवेदन में फोटो पर सेल्फ अटेस्टेड है या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए सर.

आलोक कुमार

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post