शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

संवेदक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी

  जिलाधिकारी ने औधोगिक क्षेत्र, कुमारबाग में निर्माणाधीन टेक्सटाइल पार्क का किया निरीक्षण.संवेदक को लगाई फटकार, तीव्र गति से कार्य करते हुए अविलंब आधारभूत संरचनाओं का निर्माण करने का निर्देश.प्लग एंड प्ले मॉडल के तहत दर्जनों उद्यमियों द्वारा शुरू किया जायेगा उद्यम, बेतिया बनेगा प्रोडक्शन हब, लोगों को मिलेगा रोजगार...

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज चनपटिया स्टार्टअप जोन के समीप औधोगिक क्षेत्र, कुमारबाग में निर्माणाधीन टेक्सटाइल पार्क का निरीक्षण किया गया. प्रिफैब स्ट्रक्चर अधिष्ठापन कार्य में अपेक्षाकृत कम प्रगति देख जिलाधिकारी ने संवेदक को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने संवेदक को त्वरित गति से कार्य करते हुए टाइम लाइन में सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि में कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संवेदक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले को प्लग एंड प्ले मॉडल के तहत प्रोडक्शन हब बनाने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है. चनपटिया स्टार्टअप जोन के समीप औधोगिक क्षेत्र, कुमारबाग में टेक्सटाइल पार्क का निर्माण तीव्र गति से कराया जाना है. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है. तीव्र गति से कार्य करते हुए उसे जल्द से जल्द क्रियाशील करना है.कार्यों का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्वक एवं बेहतर तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाए. इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल पार्क निर्माण कार्य पूर्ण कराने में तत्परतापूर्वक कार्य करना होगा ताकि यहाँ के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध हो सके तथा आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य मिल सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि यहाँ अविलंब प्रोडक्शन चालू हो पाएं.

जिलाधिकारी ने अभियंता को निर्देश दिया कि कराए जा रहे कार्य का नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण करें तथा प्रतिदिन कार्य प्रगति से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं.इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, श्री रवि प्रकाश आदि उपस्थित रहे.

आलोक कुमार

निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, यूनिसेफ के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे

 गया.इस जिले के जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने नीति आयोग द्वारा प्राप्त आवंटन से जयप्रकाश नारायण अस्पताल के जीर्णोद्धार कार्य एवं अन्य महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए प्राप्त प्रस्ताव का स्थल निरीक्षण किया गया ताकि उसी अनुरूप कार्य करवाया जा सके.

सर्वप्रथम उन्होंने जयप्रकाश नारायण अस्पताल के एंट्रेंस गेट को सौंदर्यीकरण तथा भव्य बनाने का निर्देश दिए. इसके पश्चात उन्होंने एंट्रेंस गेट पर बने गार्ड रूम को डिमोलिश करते हुए नए सिरे से अच्छे सुंदर तरीके से गार्ड को ड्यूटी के लिए शेड बनाने का निर्देश दिए. गार्ड रूम के समीप बने कर्मचारी यूनियन के भवन को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कर्मचारी यूनियन से बात करने का निर्देश दिए ताकि उस स्थान को समतल बनाया जा सके.

जेपीएन अस्पताल में बने पार्क के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पार्क के चारों और अच्छे तरीके से पेवर ब्लॉक बिछाते हुए पेंटिंग कराएं इसके साथ ही जंगल झाड़ को साफ ही करावे.

मरीजों के लिए बने वेटिंग एरिया के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इस एरिया में शेड का निर्माण कराएं.पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पंखा टाइल्स, पेयजल की व्यवस्था इत्यादि समुचित अच्छे सुसज्जित तरीके से करावे इसके साथ ही अतिरिक्त स्टील की कुर्सियां भी लगवाए.

वर्तमान में जिस स्थान पर एंबुलेंस पड़ाव होते हैं वह संस्थान के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि उस क्षेत्र के पूरे परिसर को अच्छे से पेवर ब्लॉक बिछाते हुए शेड का निर्माण कराएं ताकि एंबुलेंस के साथ साथ कर्मचारियों के वाहनों का पार्किंग हो सके.

ओपीडी के एंट्रेंस गेट को और सुंदर बनाने का निर्देश दिए इसके साथ ही वॉल पेंटिंग कराने को भी कहा. ओपीडी के एंट्रेंस गेट पर कार्टून में सील बंद दवा को किसी दूसरे सुरक्षित स्थान पर रखवा ने का निर्देश दिए साथी उस स्थान पर मे आई हेल्प यू काउंटर निर्माण कराने का निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेपीएन अस्पताल के विभिन्न वार्डों तथा लेबर रूम में इंटरकॉम सिस्टम तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को और अधिक प्रभावी रूप से कार्य करवाने का निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जेपीएन अस्पताल में जितने भी टॉयलेट खराब हैं उसे तेजी से मरम्मत करवाएं अस्पताल में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त रखें सीसीटीवी कैमरे के जितने भी पॉइंट्स हैं वह फंक्शनल है या नहीं इसे देखते हुए और अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं.

हर एक वार्ड में डॉक्टर स्टाफ तथा नर्स का ड्यूटी चार्ट प्रदर्शित करावे.पूरे अस्पताल परिसर का समय-समय पर क्लीनिंग कैम्पियन करवाते रहे. ताकि पूरा परिसर स्वच्छ साफ सुथरा दिखे.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जितने भी ओपीडी में मरीजों को इलाज किया जाता है, वहां पर मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करवाएं.उन्होंने वेटिंग हॉल के समीप डिस्प्ले बोर्ड लगवाने का निर्देश दिए ताकि टोकन सिस्टम के माध्यम से मरीजों को अपने नंबर का जानकारी मिल सके और बिना भागे दौड़े अपने नंबर के अनुसार चिकित्सीय सुविधा ले सकें.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेपीएन अस्पताल के मीटिंग हॉल को सौंदर्यीकरण बनाने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एलईडी स्क्रीन, बेहतर माइक सिस्टम, आकर्षक कुर्सी टेबल इत्यादि नए सिरे से लगवाने का निर्देश दिए.

 इसके उपरांत उन्होंने करीब 2 घंटे तक पूरे परिसर का घूम घूम कर निरीक्षण किया और किन स्थानों पर क्या क्या इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरतें किन स्थानों पर रिनोवेशन का कार्य कराया जाना है इसके लिए प्रस्ताव तैयार करते हुए निर्माण कराने का निर्देश दिए. अंत में उन्होंने कहा कि जेपीएन अस्पताल को मॉडल के रूप में बनाए इसके साथ ही आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा दें ताकि वह एक अच्छा संदेश के साथ-साथ बिल्कुल स्वस्थ होकर घर वापस लौटे. आए मरीजों के साथ बेहतर बर्ताव, बेहतर चिकित्सीय उपचार तथा शौचालय, पेयजल, साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था दें.

निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन, डीपीएम स्वास्थ्य, यूनिसेफ के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे.


आलोक कुमार

मेयर चुनाव में भी जाति का समीकरण निर्णायक साबित हो सकता है

 

पटना.आज 30 सितंबर है.बिहार में नगर निगम के चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशी शुक्रवार से सिंबल के साथ प्रचार शुरू करेंगे. राजधानी पटना नगर निगम में सबसे ज्यादा मतदाता हैं. यहां 17 लाख से ज्यादा मतदाता मेयर और वार्ड पार्षदों का चुनाव करेंगे. इस बार भी पटना में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए महिलाओं का चुनाव होगा. 

इस बार मेयर का चुनाव सीधे मतदाताओं के वोट से होना है, ऐसे में लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तासीर को देखते हुए मेयर चुनाव में भी जाति का समीकरण निर्णायक साबित हो सकता है. इसी संभावना को सामने रख मेयर उम्मीदवार अभी से जाति को साधने की कोशिश कर रहे हैं. खास कर वैश्य, यादव, कायस्थ और मुसलमान वोटरों पर सबसे अधिक नजर है.ऐसे लोगों से संपर्क साधना शुरू हो गया है. खुद जाति विशेष के लोग प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि से मेल बढ़ाना शुरू कर दिये हैं.                             


बता दें कि पटना नगर निगम की चार पूर्व पार्षदों ने मेयर पद के लिए नामांकन करवाया है. इसमें सीता साहू पूर्व मेयर रही हैं तो रजनी देवी पूर्व डिप्टी मेयर रह चुकी हैं. इनके साथ ही पार्षद रह चुकी महजबी और माला सिन्हा भी हैं.       

पटना नगर निगम के मेयर पद के लिए नामांकन समाप्त होने के बाद सामने आया कि इसमें बड़ी संख्या में उच्च शिक्षित महिलाओं ने नामांकन करवाया है. किसी ने पीएचडी कर रखा है तो किसी ने पीजी, नामांकन कराने वाली उम्मीदवारों में एलएलबी और बीएड योग्यताधारी भी हैं. वहीं सात ने अपनी शैक्षणिक योग्यता में खुद को साक्षर बताया है. नामांकन करवाने वालों में दो पीएचडी, चार पीजी, दो एलएलबी, 11 स्नातक, तीन इंटर, दो मैट्रिक और छह साक्षर शामिल हैं. पटना नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए नामांकन कराने वाली रत्ना पुरकायस्थ और महजबी ने पीएचडी कर रखा है. वहीं स्नातकोत्तर या पीजी की योग्यता करने वाली अभ्यर्थियों में विनिता वर्मा, रानी कुमारी, पिंकी यादव, रुचि अरोड़ा शामिल हैं. वहीं आरती सिंह ने बीए-एलएलबी, और कुसुम लता वर्मा एलएलबी और पीजी डिग्री धारक हैं. अनुराधा चौधरी ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा कर रखा है. बबीता कुमारी ने बीएड की पढ़ाई कर रखी है.                 

स्नातक डिग्री धारक अभ्यर्थियों में बिनीता कुमारी, नूतन कुमारी, मोसर्रत परवीन, मधु मंजरी, श्वेता कुमारी, श्वेता झा, सरिता नोपानी, पुष्पलता सिन्हा, वीणा कुमारी, सोनी कुमारी, विनीता सिंह उर्फ विनीता बिट्टू सिंह शामिल हैं. पूनम गुप्ता ने बीए पार्ट वन तक पढ़ाई की है.

इंटर पास मेयर अभ्यर्थियों में सुचित्रा सिंह, रीता रस्तोगी, अंजू सिंह शामिल हैं. वहीं मैट्रिक पास अभ्यर्थियों में वीणा देवी और माला सिन्हा हैं. साक्षर उम्मीदवारों में स्वाति अग्रवाल, कांति देवी, पुष्पा देवी, रजनी देवी, सीता साहू, स्वाति कानोडिया शामिल हैं.            

मेयर पद के उम्मीदवारों को पहली चुनौती स्वजाति के उम्मीदवारों से ही मिलेगी. पूर्व मेयर सीता साहू की बात करें, तो वह वैश्य जाति से हैं. उनके अलावा रीता रस्तोगी व सरिता नोपानी भी इसी जाति से हैं. वहीं, रजनी देवी यादव हैं. इनके सामने पिंकी यादव व सुचित्रा सिंह जैसी स्वजातीय उम्मीदवार हैं.

इस बीच निवर्तमान डिप्टी मेयर रजनी देवी के प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय ने सुबह में जन सर्म्‍पक अभियान चलाकर कार्यालय में आए. कार्यालय में अनवर अली आ गये. मेयर प्रत्याशी रजनी देवी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनायी गयी. विशेषकर सोशल मीडिया फेसबुक और वाट्सऐप का सहयोग लेने पर बल दिया गया.इसके बाद दोपहर में फिर से जन सर्म्‍पक पर पप्पू राय निकल गये. पप्पू राय की भाभी रजनी देवी हैं.रजनी भाभी के सहयोग करने काफी संख्या में लोग मैदान में जन सर्म्‍पक कर रहे हैं. भाई धमेंद्र,संजय कुमार आदि बड़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.


आलोक कुमार


गुरुवार, 29 सितंबर 2022

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से किया गया

 

पटना.महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा के पर कार्रवाई और पद से हटाने की मांग अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से किया गया है. 

बता दें कि महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ व अन्य के सहयोग से लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए 27 सितंबर को पटना में आयोजित कार्यशाला में महिला विकास निगम की एमडी हरजोत कौर का वक्तव्य आपत्तिजनक है और एक प्रशासनिक अधिकारी की मर्यादा के खिलाफ है. 

कार्यशाला में जब एक स्कूल की छात्रा ने स्कूल में लड़कियो के शौचालय का दरवाजा टूटे होने की शिकायत की जिसके कारण उस शौचालय में कई बार लड़के घुस जाते हैं तो हरजोत कौर ने उससे पूछा 'तुम्हारे घर में अलग-अलग शौचालय है?' एक छात्रा ने सैनिटरी पैड की बात की तो एमडी महोदया ने कहा कि 'फिर तो जींस पैंट, सुंदर जूते की मांग भी होगी और परिवार नियोजन के लिए निरोध भी सरकार को ही मुफ्त में देना होगा'! जब छात्राओं ने सरकार के कर्तव्य पर कुछ तर्क करना चाहा तो उन्होंने कहा 'पाकिस्तान चली जाओ' !

 गरीब परिवार की इन बच्चियों के प्रति इस अधिकारी का यह बर्ताव महज संवेदनहीनता नहीं है बल्कि यह गरीबों के प्रति इनके भीतर का घृणा भाव है जो यहां प्रकट हुआ है. इसलिए छात्राओं के लिए शौचालय और उसमें दरवाजे की बात भी (जो किसी भी मनुष्य की गरिमा के लिए जरूरी है) इन्हें बड़ी मांग लगती है, मुफ्त सैनिटरी पैड मुहैया कराने की मांग गैरवाजिब लगती है. 

भाजपा और आरएसएस के नेताओं की तरह हरजोत कौर को भी लगता है कि गरीबों को 'मुफ्तखोरी की आदत' है.भाजपा के लोग हर सवाल उठाने वाले को पाकिस्तान भेजने की धमकी देते हैं और बिहार की एक प्रशासनिक अधिकारी भी आज उसी भाषा में बात कर रही हैं. ऐसे अधिकारियों के भरोसे न तो 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' बनेगा न ही सभी लड़कियों को स्कूल तक पहुंचाने का संकल्प पूरा हो सकता है. इसलिए, ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त कारवाई जरूरी है. इसलिए आपसे अपील और मांग है कि -

1.तत्काल इस अधिकारी को महिला विकास निगम के एमडी पद से हटाया जाए. 

2.बिहार के सभी स्कूलों की जांच कर वहां छात्राओं के लिए अलग से नल जलयुक्त शौचालय बनवाया जाए.

3.सभी विद्यालयों में छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध कराया जाए.

इस बीच ‌सभी महिला संगठनों की ओर से‌ मीना तिवारी ने

आमंत्रण दिया है कि आपलोग आकर सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' नामक कार्यशाला में जो बयान दिया गया है उस पर घोर आपत्ति व्यक्त करें.महिला विकास निगम के अध्यक्ष हरजोत कौर ने महिला एवं बाल विकास निगम और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' नामक कार्यशाला में जो बयान दिया है वह घोर आपत्तिजनक है. यह महिलाओं और खास तौर पर गरीब बच्चियों के लिए अपमानजनक है.यह एक प्रशासनिक अधिकारी की मर्यादा के खिलाफ है. सरकार एक तरफ लड़कियों के लिए बड़ी बात करती है और उनकी अधिकारी लड़कियों को अपमानित कर रही हैं. इसलिए हरजोत कौर को निगम के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग पर आज शुक्रवार पटना में महिला संगठनों का संयुक्त कार्यक्रम बुद्ध स्मृति पार्क के पास दोपहर 3:00 बजे आयोजित है.     

   इस बीच ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार’ कार्यशाला के तहत आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (एमडी) हरजोत कौर बम्हरा की बेटियों के सवाल पर अमर्यादित प्रतिक्रिया को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है. सीएम ने कहा है कि अगर इस मामले में कुछ भी गड़बड़ होगा, तो कार्रवाई होगी.वहीं, आयोग ने इस मामले में सात दिनों में जवाब मांगा है.इस बीच गुरुवार को श्रीमती कौर ने मंगलवार को उस कार्यक्रम में दिए गए अपने बयान पर खेद जताया है.

महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी के अमर्यादित बयान को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम एक-एक चीज को देख रहे हैं. जरा भी कुछ गड़बड़ होगा तो कार्रवाई होगी.चिंता मत कीजिएगा.मुख्यमंत्री संवाद में गुरुवार को पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था. आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आज सुबह पता चला कि पदाधिकारी ने ऐसा कुछ बोल दिया है, जिससे कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को बुरा लगा है। हमने तुरंत जानकारी ली है.दिल्ली के कुछ अखबारों में यह छपा था.मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए हम मदद कर ही रहे हैं.

आलोक कुमार


मासिक 1000 रु० पारितोषिक का बकाया राशि का भुगतान जल्द करने की मांग


पूसा.आशा कार्यकर्त्ताओं को मासिक 'पारितोषिक' मिलता था.आशा कार्यकर्त्ताओं ने  'पारितोषिक' शब्द को हटाकर मासिक 'मानदेय' करने व कहने पर बल दिया है.वहीं सरकारी संकल्प के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 से  मासिक 1000 रु० पारितोषिक का बकाया राशि का भुगतान जल्द करने की मांग की है.

भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्त्ताओं के जन्म तिथि में विसंगति के कारण देय प्रोत्साहन राशि को रोकने और सेवा से हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गयी है.इसके अलावे मांग है कि आशाओं के भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार - कमीशनखोरी पर सख्ती से रोक लगाने, कोरोना कार्यों के लिए सभी आशाओं-फैसिलिटेटरों को 10 हजार रुपये कोरोना भत्ता भुगतान करने, फैसिलिटेटरों को 20 दिन की जगह पूरे माह का भ्रमण भत्ता भुगतान करने, कोरोना से (ज्ञात/अज्ञात) मृत आशाओं को  राज्य योजना का 4 लाख और केंद्रीय योजना का 50 लाख रुपया के बीमा राशि का शीघ्र भुगतान करने, जनवरी'19 समझौते के अकार्यान्वित बिन्दुओं को लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) के बैनर तले राज्यस्तरीय कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पूसा के समक्ष धरना- प्रदर्शन किया.इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. 

इस दौरान पीएचसी के मुख्य गेट पर ही सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता आशा संघ की प्रखंड अध्यक्ष कल्पना सिन्हा व संचालन प्रखंड सचिव उषा कुमारी ने की. मुख्य अतिथि के रूप में आशा संघ के मुख्य संरक्षक भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार मौजूद थे.

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि आशा कार्यकर्ता व  फैसिलिटेटर का काम के हिसाब से वेतन बढ़ना चाहिए. आशाओं की मांग को सरकार को मानना ही होगा.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की जमीनी कार्यकर्ता जो दिन रात काम करती है, उन्हें  सम्मानजनक राशि देने से केंद्र व राज्य सरकार दोनों भाग रही है.

मौके पर माले जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार समेत रेखा कुमारी, सीमा कुमारी, राजू कुमारी, शांति कुमारी, निभा कुमारी, अर्चना कुमारी, गुंजन कुमारी, अनुराधा कुमारी, मीरा कुमारी, शर्मिला कुमारी, सुनिता देवी, सुमित्रा कुमारी, प्रीति बाला कुमारी, गीता कुमारी, गुड्डी कुमारी, ममता देवी, ललिता देवी, शिव कुमारी,सुशीला देवी आदि मौजूद थीं.

आलोक कुमार


रसलपुर स्कूल के प्रांगण में रावण दहन का कार्यक्रम


गया.आने वाले दुर्गा पूजा में रावण दहन के कार्यक्रम को देखते हुए आज अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वजीरगंज अजय कुमार सिंह के द्वारा रसलपुर में आयोजन किए जाने वाले रावण दहन के संबंध में आयोजन समिति के साथ रसलपुर मैदान में बैठक की गई एवं साथ ही रावण दहन के स्थल का निरीक्षण भी किया गया.

पूर्व की भांति इस वर्ष भी रसलपुर स्कूल के प्रांगण में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सूचना आयोजन समिति के द्वारा दी गई. आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि यहां पर लगभग चालीस से पचास हजार लोगों की भीड़ होती है. इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाने की आवश्यकता है.अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि स्थल का पूरी तरह से मुआयना कर संवेदनशील रास्तों भीड़भाड़ वाली जगहों के वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी दे ताकि दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा सके.

 आयोजन समिति को सुझाव दिया गया कि जलाए जाने वाले पुतले के चारों तरफ लगभग 30 से 40 फीट की दूरी बनाकर मजबूत बैरिकेटिंग करें ताकि किसी भी अवस्था में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके एवं आवश्यकता पड़ने पर हटाया जा सके. निरीक्षण के समय अंचलाधिकारी मानपुर अनुज कुमार एवं थाना अध्यक्ष मुफस्सिल कुंदन कुमार भी उपस्थित थे.

आलोक कुमार


अवर निबंधन पदाधिकारी को शटल सेवा सुचारू करने का निर्देश

  अवर निबंधन कार्यालय, लौरिया हुआ फंक्शनल, जमीन रजिस्ट्री कराने वाले क्रेता एवं विक्रेता को होगी सहूलियत.जिलाधिकारी द्वारा स्वयं दस्तावेजों का किया गया निबंधन, क्रेता एवं विक्रेता से की गयी पूछताछ.अवर निबंधन पदाधिकारी को शटल सेवा सुचारू करने का निर्देश..


लौरिया. जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार द्वारा अवर निबंधन कार्यालय, लौरिया का आज विधिवत शुभारंभ किया गया. अवर निबंधन कार्यालय के लौरिया में फंक्शनल हो जाने के उपरांत जमीन रजिस्ट्री कराने वाले क्रेताओं और विक्रेताओं को काफी सहूलियत होगी. अवर निबंधन कार्यालय, लौरिया पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत है. साथ ही ई-स्टाम्प काउंटर भी कार्यरत है. लौरिया, योगापट्टी एवं रामनगर अंचल क्षेत्र के लोग अवर निबंधन कार्यालय में जमीन का निबंधन करा सकेंगे.


अवर निबंधन कार्यालय का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी द्वारा स्वयं दस्तावेज का निबंधन किया गया. क्रेता कटैया, लौरिया निवासी रामसकल राम द्वारा फुलवरिया, लौरिया निवासी नागेन्द्र साह को 02 कट्ठा जमीन विक्रय किया गया. जिलाधिकारी द्वारा क्रेता एवं विक्रेता से पूछताछ की गयी तथा जमीन निबंधन के उपरांत क्रेता एवं विक्रेता को दस्तावेज वापस किया गया.

तदुपरांत जिलाधिकारी द्वारा कम्प्यूटर कक्ष, इजलास, पदाधिकारी एवं कर्मी कक्ष, द नेशनल कॉपरेटिव बैंक की शाखा का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए पूर्ण पारदर्शी तरीके से जमीन का निबंधन कराना सुनिश्चित किया जाए.उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शुरू की गयी शटल सुविधा से लोगों को लाभान्वित किया जाए. शटल सेवा का सुचारू संचालन अनिवार्य है ताकि क्रेता एवं विक्रेता को निबंधन कार्यालय आने में सहूलियत हो सके. शटल सेवा का रूट निर्धारित करते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय.


इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी, दीक्षित, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, श्री दीपक कुमार मिश्रा, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी, लौरिया, श्री केशव राज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post