गुरुवार, 29 सितंबर 2022

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से किया गया

 

पटना.महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा के पर कार्रवाई और पद से हटाने की मांग अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से किया गया है. 

बता दें कि महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ व अन्य के सहयोग से लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए 27 सितंबर को पटना में आयोजित कार्यशाला में महिला विकास निगम की एमडी हरजोत कौर का वक्तव्य आपत्तिजनक है और एक प्रशासनिक अधिकारी की मर्यादा के खिलाफ है. 

कार्यशाला में जब एक स्कूल की छात्रा ने स्कूल में लड़कियो के शौचालय का दरवाजा टूटे होने की शिकायत की जिसके कारण उस शौचालय में कई बार लड़के घुस जाते हैं तो हरजोत कौर ने उससे पूछा 'तुम्हारे घर में अलग-अलग शौचालय है?' एक छात्रा ने सैनिटरी पैड की बात की तो एमडी महोदया ने कहा कि 'फिर तो जींस पैंट, सुंदर जूते की मांग भी होगी और परिवार नियोजन के लिए निरोध भी सरकार को ही मुफ्त में देना होगा'! जब छात्राओं ने सरकार के कर्तव्य पर कुछ तर्क करना चाहा तो उन्होंने कहा 'पाकिस्तान चली जाओ' !

 गरीब परिवार की इन बच्चियों के प्रति इस अधिकारी का यह बर्ताव महज संवेदनहीनता नहीं है बल्कि यह गरीबों के प्रति इनके भीतर का घृणा भाव है जो यहां प्रकट हुआ है. इसलिए छात्राओं के लिए शौचालय और उसमें दरवाजे की बात भी (जो किसी भी मनुष्य की गरिमा के लिए जरूरी है) इन्हें बड़ी मांग लगती है, मुफ्त सैनिटरी पैड मुहैया कराने की मांग गैरवाजिब लगती है. 

भाजपा और आरएसएस के नेताओं की तरह हरजोत कौर को भी लगता है कि गरीबों को 'मुफ्तखोरी की आदत' है.भाजपा के लोग हर सवाल उठाने वाले को पाकिस्तान भेजने की धमकी देते हैं और बिहार की एक प्रशासनिक अधिकारी भी आज उसी भाषा में बात कर रही हैं. ऐसे अधिकारियों के भरोसे न तो 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' बनेगा न ही सभी लड़कियों को स्कूल तक पहुंचाने का संकल्प पूरा हो सकता है. इसलिए, ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त कारवाई जरूरी है. इसलिए आपसे अपील और मांग है कि -

1.तत्काल इस अधिकारी को महिला विकास निगम के एमडी पद से हटाया जाए. 

2.बिहार के सभी स्कूलों की जांच कर वहां छात्राओं के लिए अलग से नल जलयुक्त शौचालय बनवाया जाए.

3.सभी विद्यालयों में छात्राओं को मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध कराया जाए.

इस बीच ‌सभी महिला संगठनों की ओर से‌ मीना तिवारी ने

आमंत्रण दिया है कि आपलोग आकर सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' नामक कार्यशाला में जो बयान दिया गया है उस पर घोर आपत्ति व्यक्त करें.महिला विकास निगम के अध्यक्ष हरजोत कौर ने महिला एवं बाल विकास निगम और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' नामक कार्यशाला में जो बयान दिया है वह घोर आपत्तिजनक है. यह महिलाओं और खास तौर पर गरीब बच्चियों के लिए अपमानजनक है.यह एक प्रशासनिक अधिकारी की मर्यादा के खिलाफ है. सरकार एक तरफ लड़कियों के लिए बड़ी बात करती है और उनकी अधिकारी लड़कियों को अपमानित कर रही हैं. इसलिए हरजोत कौर को निगम के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग पर आज शुक्रवार पटना में महिला संगठनों का संयुक्त कार्यक्रम बुद्ध स्मृति पार्क के पास दोपहर 3:00 बजे आयोजित है.     

   इस बीच ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार’ कार्यशाला के तहत आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (एमडी) हरजोत कौर बम्हरा की बेटियों के सवाल पर अमर्यादित प्रतिक्रिया को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है. सीएम ने कहा है कि अगर इस मामले में कुछ भी गड़बड़ होगा, तो कार्रवाई होगी.वहीं, आयोग ने इस मामले में सात दिनों में जवाब मांगा है.इस बीच गुरुवार को श्रीमती कौर ने मंगलवार को उस कार्यक्रम में दिए गए अपने बयान पर खेद जताया है.

महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी के अमर्यादित बयान को लेकर पूछे गये सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम एक-एक चीज को देख रहे हैं. जरा भी कुछ गड़बड़ होगा तो कार्रवाई होगी.चिंता मत कीजिएगा.मुख्यमंत्री संवाद में गुरुवार को पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था. आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आज सुबह पता चला कि पदाधिकारी ने ऐसा कुछ बोल दिया है, जिससे कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को बुरा लगा है। हमने तुरंत जानकारी ली है.दिल्ली के कुछ अखबारों में यह छपा था.मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए हम मदद कर ही रहे हैं.

आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post