रविवार, 18 सितंबर 2022

जानेवाले, हो सके तो लौट के आना


पटना.आज सुबह दर्दभरी खबर मिली, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पटना महानगर सचिव संजय पीटर नहीं रहे.15 सितंबर को बेतिया गए थे.सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुमार की पत्नी सुरभि घई को 16 सितंबर को मेयर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करना.इस अवसर पर उपस्थित थे.16 सितंबर को ही शाम पटना लौट आए.17 सितंबर को संजय असहज दिखे.परिवार वाले बोले कि जाकर चिकित्सक से दिखा लें.संजय पीटर ने कहा कि ठीक महसूस कर रहे हैं.18 सितंबर की सुबह अंतिम सांस ली और प्रभु को प्यारे हो गए.19 सितंबर को कुर्जी कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा.वे 45 वर्ष के थे.अपने पीछे विधवा और एक पुत्र छोड़ गए.

                                                  बचपन के तेरे मीत, तेरे संग के सहारे

                         बचपन के तेरे मीत, तेरे संग के सहारे

                                                  ढूँढेंगे तुझे गली-गली सब ये ग़म के मारे

                         पूछेगी हर निगाह कल तेरा ठिकाना

                                                   जानेवाले, हो सके तो लौट के आना

फेयरफील्ड कॉलोनी, दीघा, पटना के निवासी जेवियर पीटर हैं.जेवियर पीटर व स्टेला जेवियर के पुत्र संजय पीटर का निधन हो गया.जेवियर पीटर व स्टेला जेवियर के एक पुत्र और दो पुत्रियां है.एक पुत्र संजय कुमार ही थे.

जीजस क्राइस्ट फैमिली वाट्स ऐप के एडवीन थे.बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा पटना महानगर के सचिव थे.पैर टूट जाने से उभरने के बाद बेतिया गए थे.यह उनकी सांसारिक अंतिम यात्रा थी.निधन का कारण हार्ट अटैक बताया गया.अंतिम सांस घर पर ही ली. वे 45 वर्ष के थे.अपने पीछे विधवा और एक लड़का को छोड़ गए.

अल्पसंख्यक मोर्चा के राजन क्लेमेंट साह को विश्वास ही नहीं हो रहा था.कारण कि उनके साथ बेतिया गए और वापस पटना लौटे.यह विधि का विधान ही है.सभी को यकीन करना ही होगा. पवित्र बाइबल में उल्लेख है कि हरदम तैयार रहो,कब प्रभु के पास से बुलाया आ जाए.

पटना महानगर सचिव संजय पीटर के निधन की खबर सुनकर दीघा विधानसभा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया पहुंचे.मौजूद थे.भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तूफैल कादरी भी पहुंचे.आसपास के लोग भी दुखभरी खबर सुनकर भागे भागे फेयरफील्ड कॉलोनी,दीघा पहुंचे.सभी मातमपुर्सी करने संजय पीटर के आवास में आए.भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह व्यवस्था में जुट गए.कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर पायस प्रशांत माइकल ओस्ता आकर पवित्र जल का छिड़काव कर प्रार्थना की.

मुकेश राज ने कहा कि ईश्वर मेरे भाई को अपनी शरण में जगह दें.एस.के.लौरेंस ने कहा कि परमेश्वर उनकी आत्मा को शान्ति तथा परिवार के सदस्यों को धैर्य तथा सांत्वना प्रदान करे.आमीन.निशी रॉबर्ट ने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.मनीष जेम्स ने कहा कि परमेश्वर उनकी आत्मा को शान्ति तथा परिवार के सदस्यों को धैर्य तथा सांत्वना प्रदान करे. आमेन.विजय विक्टर ने कहा कि अनन्त शांति और प्रार्थना अर्पित.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post