रविवार, 11 सितंबर 2022

वार्ड स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा के तहत पदयात्रा

  

पटना.कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ निकाली है. इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं. यह यात्रा तमिलनाडु से शुरू होकर केरल, कर्नाटक होती हुई जम्मू-कश्मीर तक जाएगी.इस दौरान राहुल गांधी के साथ हर जगह के लोग उनसे जुड़ रहे हैं.

पदयात्रा में भारत जोड़ो के तहत महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं एकता अखण्डता सद्भाव भाईचारा का संदेश लेकर जनता के बीच जाना सुनिश्चित हुआ है.भारत की एकता का उत्सव एवं आशा का त्यौहार है जिसमें भारत के सभी लोग भाग ले सकते हैं. यह पदयात्रा भय, कट्टरता, बढ़ती हुई बेरोजगारी और समाज में फैलते हुए असमानताओं के विरुद्ध शुरू की जा रही है.पदयात्रा 150 दिन यानी 5 महीने में दक्षिण में कन्याकुमारी से लेकर उत्तर में कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जो 12 राज्यों एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी.

‘भारत जोड़ो यात्रा‘ से जुड़कर रहने के लिए आज रविवार 11 सितंबर को जिला मुख्यालय नेशनल हॉल कांग्रेस मैदान, कदमकुंआ में बैठक की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता पटना महानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शशि रंजन ने की.इस बैठक में पटना महानगर के जिला काँग्रेस पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष उपस्थिति रहे.इस बैठक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि पटना नगर निगम  के 75 वार्ड में वार्ड स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा के तहत पदयात्रा आयोजित की जाए.इस पदयात्रा के माध्यम से लोगों को बढ़ती डायन महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार  के खिलाफ एवं एकता अखण्डता सद्भाव भाईचारा का संदेश दिया जाए.

कोरोना काल के समय दिए गए राशन कार्ड को रद्द करने के विरोध, नमामि गंगे परियोजना के तहत पटना महानगर के सड़क को ध्वस्त कर दिया गया है. जिसे अभी तक पूरा नहीं किया जा रहा है.वर्तमान मेयर के कार्यकाल में गली मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा रहा, जलजमाव से शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है. जिससे डेंगू का प्रकोप पटना में तेजी से बढ़ा है, पटना महानगर अध्यक्ष एवं जिलास्तर के नेतागण नें विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया की पटना नगर निगम चुनाव में वार्ड स्तर पर भारत जोड़ो पदयात्रा आयोजित की जाए. 

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post