मंगलवार, 6 सितंबर 2022

हर राज्य में विभिन्न स्तरों पर कांग्रेस कर्मियों द्वारा सह यात्रा निकाला जायेगा

 

पटना: हिमाचल चुनाव के लिये कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के लिये मीडिया समन्वयक प्रभारी की ज़िम्मेदारी के साथ साथ “भारत जोड़ो यात्रा” के मद्देनजर बिहार कांग्रेस रिसर्च विभाग के चेयरमैन एवं प्रवक्ता आनन्द माधव को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमैन श्री पवन खेड़ा जी द्वारा AICC की ओर से मीडिया एवं कम्यूनिकेशन, प्रभारी समन्वयक,पश्चिम बंगाल के लिये नामित किया है. इनके साथ दो समन्वयक सुश्री शिल्पी अरोड़ा एवं श्री अरुण पटेल को दिया गया है. भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही साथ हर राज्य में विभिन्न स्तरों पर कांग्रेस कर्मियों द्वारा सह यात्रा निकाला जायेगा. श्री माधव अपने दोनों समन्वयकों के साथ मिलकर  भारत जोड़ो यात्रा एवं पश्चिम बंगाल के सह यात्रा के लिये मीडिया के साथ समन्वय स्थापित करेंगे । साथ ही कांग्रेस की ओर से इसका प्रचार एवं प्रसार का कार्य भी देखेंगे .
 विदित हो कि इसके पहले आनन्द माधव पंजाब चुनाव में मीडिया प्रभारी के रूप में के लिए जालंधर में पदस्थापित थे.श्री आनन्द माधव ने इसके लिये एआईसीसी महासचिव एवं कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष, राज्यसभा सदस्य श्री जयराम रमेश जी एवं श्री मीडिया तथा प्रचार विभाग के चेयरमैन श्री पवन खेड़ा जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि वे कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाये एवं पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरे.



आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post