शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

मिलजुलकर बनायेंगे कराहल को पोषण समृद्ध -रनसिंह परमार

 

* पंचायत को पोषण समृद्ध बनाएंगे सरपंच

* पोषण केन्द्रित ग्राम विकास के लिए सरपंचो का प्रशिक्षण

* मिलजुलकर बनायेंगे कराहल को पोषण समृद्ध -रनसिंह परमार


कराहल (योपुर). पंचायत स्तर पर पोषण केंद्रित ग्राम विकास के लिए सरपंचों का एक दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कराहल में महात्मा गांधी सेवा आश्रम के द्वारा पोषण माह के अवसर पर आयोजित किया गया. जिसमें कराहल ब्लॉक के सरपंचों ने भाग लिया.

महात्मा गांधी सेवा आश्रम के सचिव श्री रनसिंह परमार ने कहा कि संस्था के द्वारा दो दशक पूर्व भूख मुक्ति व भय मुक्ति के लिए भूमि अधिकार आंदोलन के माध्यम से हजारों वंचितों को भूमि अधिकार मिला और सहरिया आदिवासी भोजन के मामले में स्वावलम्बी हो गए हैं अब आहारीय विविधता और स्वावलम्बन को लेकर कार्य किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण के प्रारंभ में अनिल गुप्ता ने उद्देश्यों के बारे में कहा कि पोषण कराहल अभियान को मजबूत करने के लिए पंचायत की भूमिका को सशक्त करना है. गांधी आश्रम के द्वारा बीएमजेड और डब्ल्यूएचएच की मदद से पोषण समृद्ध ग्राम योजना के अंतर्गत कई गतिविधियों के माध्यम से पोषण कराहल अभियान के लिए कार्य किया जा रहा है.

 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई ने गांधी आश्रम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी मिलजुल कर काम करेंगे तो हमारा श्योपुर पोषण नम्बर एक होगा. कराहल की जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बत्तो बाई ने उम्मीद जाहिर किया कि कार्यशाला के बातों को सीख कर गांव में काम करेंगे. वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री जयसिंह जादौन ने कहा कि श्योपुर में साझा प्रयासों से मिलकर पोषण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है. कार्यशाला के प्रांरभ में विकास संवाद भोपाल के श्री राजेश भदौरिया ने पोषण और खाद्यान्न सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं में सरपंच की भूमिका को लेकर विस्तार पूर्वक समझाइस दी.कार्यशाला में श्रेया पटेल के द्वारा बनायी गयी फिल्म को दिखाया गया. कार्यशाला को सामाजिक कार्यकर्ता जयदीप सिंह तोमर ने भी संबोधित किया.

कार्यशाला के अंत में सिलपुरी के सरपंच श्री मुकेश ने कहा कि सीखने के बाद उसको करने की जरूरत है और वे अपने पंचायत को पोषित बनाने के लिए प्रयास करेंगे। कार्यशाला का संचालन श्री नीरज श्रीवास्तव और संदीप भार्गव ने किया. लहरौनी के सरपंच श्री लखू आदिवासी ने सभी सरंपचों से कुपोषण से पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की अपील की.पर्तवाड़ा की सरपंच श्रीमति जियासीबाई, रानीपुरा माफी के सरपंच श्रीमति रूकमणि बाई इत्यादि ने सम्बोधित किया. साभार महात्मा गांधी सेवा आश्रम के उपाध्यक्ष श्री कैलाश पाराशर ने ज्ञापित किया. कार्यशाला के अंत में सभी सरपंचों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें पोषण केन्द्रित सूक्ष्म नियोजन पुस्तिका का भी विमोचन किया गया.कार्यशाला के आयोजन में कालूराम परमार, विवेक शर्मा, दशरथ देवरिया, रूपा सिंहा,जीतेन्द्र प्रजापति, गोवर्धन, मनोज  आदिवासी, अमित शर्मा, मुकेश सेन, पुनीत मिश्रा, शबनम अफगानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सेनु परियोजना के अमित अग्रवाल , राम सिंह चौहान और राम दत्त सिंह तोमर, दौलतराम, टुंडाराम  ने भी भाग लिया.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post