शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को



चुहड़ीः डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को है.हमारे देश में शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत साल 1962 में डॉ. राधाकृष्णन के राष्ट्रपति बनने के साथ हुई थी. दरअसल इस साल उनके छात्रों ने उनका जन्‍मदिन मनाने की की स्वीकृति मांगी. इस पर राधा कृष्णन ने कहा कि मेरा जन्मदिन मनाने के बजाय अगर वे इस दिन को देशभर के शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस के रूप में मनाएं तो मुझे गर्व होगा. इस तरह देशभर में पहली बार 5 सितंबर 1962 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत हुई.

किसी भी देश का उज्जवल भविष्य वहां के शिक्षकों के हाथ में होता है. वे युवाओं को सही दिशा में बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और देश की आर्थिक, सामाजिक, नैतिक विकास और भविष्‍य निर्माण की नींव डालते हैं. हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस सेलिब्रेट किया जाता है.इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने बताया कि इस वर्ष राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए 20 शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.इसका चयन कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वालों में अनिल कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक, आदर्श बालिका + 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय  ,रामगढ़, कैमूर. रवि रौशन कुमार,शिक्षक,राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय  ,माघोपट्टी,केवटी,दरभंगा. अजय कुमार,शिक्षक, + 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय,बरदाहा, सिकटी, अररिया. चंद्रमोहन पोद्दार,+ 2 शिक्षक,+ 2 सर्वोदय उच्च विद्यालय, न्यू गंगासागर,दरभंगा. सुमंत कुमार, , मध्य विद्यालय,रत्ती खाप,कुटुंबा,औरंगाबाद.श्रीमती डॉ0 मीनाक्षी कुमारी,शिक्षिका,शिवगंगा बालिका + 2 उच्च विधालय,मधुबनी. श्री योगेश झा, शिक्षक,+ 2 बालिका उच्च विद्यालय,अररिया.धीरज कुमार,शिक्षक,उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिलौटा,कैमूर,भभुआ,श्री डॉ.ज्योति कुमार, शिक्षक,राजकीयकृत + 2 रामेश्वर उच्च विद्यालय, बम्भई, करपी, अरवल. विवेक कुमार, शिक्षक,सोनू लाल वर्णवाल, प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक + 2 विघालय,मानपुर,गया. अखिलेश ठाकुर,प्रधानाध्यापक,मध्य विघालय, गंगापुर,सरायरंजन, समस्तीपुर.  शशिकांत कर्ण,प्रधानाध्यापक,मध्य विघालय, चोरौत, सीतामढ़ी.रहमत यास्मीन, शिक्षिका, सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक  विघालय ,पठखौली,बगहा-+ 2 पश्चिम चंपारण. श्वेता सिन्हा, शिक्षिका, एसजीबी.के.साहू इंटर विघालय, वारिसलीगंज,नवादा. आशा पांडेय, शिक्षिका,  उत्क्रमित  मध्य विघालय,नसरतपुर संदेश,भोजपुर. मेरी आडलिन,शिक्षिका,राजकीय उच्च विघालय, कुमारबाग,चनपटिया,पश्चिम चंपारण.नुसरत जहां,शिक्षिका,महंत श्याम सुंदर दास स्मारक प्रोजेक्ट कन्या उच्च विघालय, परसौनी,सीतामढ़ी.श्रीमती डॉ. शोभा कुमारी,शिक्षिका, प्रोजेक्ट आदर्श कन्या उच्च विघालय सह इंटर कॉलेज,पचरुखी,सिवान.सुरभि रानी, प्रधानाध्यापिका,उत्क्रमित मध्य विघालय,कुल्हरिया,अमरपुर,बांका.जूही कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका,प्राथमिक विघालय,डुमरिया, किशनगंज.

बताया गया कि 5 सितंबर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के राजकीय +2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन को राजकीय शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा.


मेरी आडलीन ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित समारोह में उन्हें राजकीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया जाएगा. सुश्री आडलीन ने बताया कि मुझे यह सम्मान शिक्षा, उन्नयन प० चम्पारण ऑनलाइन क्लास, साक्षरता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के साथ-साथ बालिकाओं को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और एडोलेसेन्स विषय पर कार्य करने के लिए प्रदान किया जा रहा है.

विदित हो कि शिक्षिका मेरी आडलीन बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से ‘एक पहल आइये बच्चियों को बनाये सबल‘ मुहिम चलाकर वर्ष 2017 से लगातार अपने विद्यालय के साथ-साथ जिले के सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों और संस्थाओं में जाकर बच्चियों को गुड टच, बैड टच, बलात्कार और छेड़छाड़ से बचाव की उपाय बताती रही है.

इसके साथ ही आडलीन सरकार की विकासात्मक योजनाओं को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ महती भूमिका निभाती रही है. स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, जल-जीवन-हरियाली-हरियाली अभियान, मद्यनिषेध अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान, मुख्यमंत्री अक्षरांचल योजना आदि में बढ़-चढ़ कर महती भूमिका निभाती रही है. साथ ही समाज सेवा के प्रति अ समर्पित शिक्षिका मेरी आडलीन, गरीब, जरूरतमंद, वृद्ध, असहाय और कुष्ठ रोगियों की हमेशा सेवा करती रहती है. बाढ़, आगलगी जैसी आपदाओं में जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही, कोरोना काल में हजारों परिवारों को आर्थिक और सूखा राशन देकर मदद पहुँचाई है.मेरी आडलीन को शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रशासन, सरकार और कई संस्थाओं से अब तक सैकड़ों अवार्ड मिल चुका है.

        सुश्री मेरी आडलीन ने कहा मेरा यह सम्मान मेरी स्वर्गीय माँ श्रीमती कार्नेट डेनिस और जिलेवासियों को समर्पित है. मैं मार्गदर्शक शिक्षक मनोज झा  और हरेक व्यक्ति को तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं, जिनकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद से मुझे यह सम्मान मिल रहा है.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post