शनिवार, 24 सितंबर 2022

निवर्तमान मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रजनी देवी आमने-सामने

  

पटना. बिहार में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत बीते 16 सितंबर को हुई थी, जो आज 24 सितंबर को समाप्त हो गयी. दूसरे चरण का चुनाव आगामी 20 अक्टूबर को होने हैं. महापौर पद के लिए 33 तथा उप महापौर के लिए 16 महिलाओं ने नामांकन पत्र भरा है.इसमें निवर्तमान मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रजनी देवी आमने-सामने हैं.पटना नगर निगम के 75 वार्ड में 546 पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र भरा है. इसमें 363 महिलाएं और 243 पुरुष ने नामांकन पत्र भरा है.वार्ड पार्षद के लिए पुरुर्षाे की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है.अंतिम दिन नामांकन पत्र भरने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी.  

बिहार की राजधानी पटना में नगर निगम चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को पर्चा भरने को लेकर प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी.इसमें वार्ड संख्या-22 ए से मुक्ति प्रकाश ने भी नामांकन किया.सांस में लेने में दिक्कत होने के बाद कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में जांच करवाते समय दूरभाष पर प्रत्याशी मुक्ति प्रकाश ने कहा कि नामांकन समय 15 समर्थन साथ थे.खबर है कि हॉस्पिटल में भर्ती हो गए हैं. नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही इलाके में अब चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी है. नामांकन को लेकर केंद्र के आसपास सुरक्षा को लेकर विशेष पुलिस बलों की टोली को नियुक्त किया गया था.

बता दें कि बिहार में निकाय चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत बीते 16 सितंबर को हुई थी, जो आज 24 सितंबर को समाप्त हो गयी. दूसरे चरण का चुनाव आगामी 20 अक्टूबर को होने हैं. द्वितीय चरण में नगर निगम के कुल 865 पदों पर 2808 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, जिसमें पार्षद पद के लिए 2528 नामांकन , उप मुख्य पार्षद पद के लिए 111 नामांकन दाखिल किया गया है और मुख्य पार्षद पद के लिए 169 पर्चा दाखिल हुआ है. वहीं, पटना में मुख्य पार्षद के लिए 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि वार्ड पार्षद के 300 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है.

बिहार में नगर निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए दर्जनों प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. पटना के नामांकन केंद्रो पर शनिवार की सुबह से ही प्रत्याशियों का हुजूम पहुंच रहा था. प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थक भी हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से नगर निकाय चुनाव के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं. पार्षद, उप मुख्य,वार्ड पार्षद का चुनाव ईवीएम से होगा. साथ में मतदान केंद्रों पर वोटरों की पहचान के लिए विशेष तैयारी की गई है.


राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया आज शनिवार को समाप्त हो गयी है.संवीक्षा 25 से 26 सितंबर तक होगी. 27 से 29 तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस भी ले सकते हैं.प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह 30 सितंबर को मिलेगा. बता दें कि 20 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतदान होगा,जबकि 22 अक्टूबर को मतगणना होगी.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post