मंगलवार, 13 सितंबर 2022

मिजोरम के 27 सदस्यीय दल पांच दिवसीय ‘बिहार भ्रमण‘

 


पटना. ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ कार्यक्रम के तहत मिजोरम के 27 सदस्यीय दल पांच दिवसीय ‘बिहार भ्रमण‘ पर सोमवार 12 सितंबर को पटना पहुंचा.यह दल 16 सितंबर तक बिहार के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेगा. भ्रमण के दौरान ऐतिहासिक विरासत, स्थानीय व्यंजनों, एकता के लिए खेल, शहरी विकास, ग्रामीण जीवन, स्मृति निर्माण और कला रूपों का आदान-प्रदान करेंगे.

भ्रमण के पहले दिन मिजोरम के विभिन्न कॉलेजों के 24 छात्र-छात्राएं और तीन संकाय के शिक्षकों के दल ने पटना महिला कॉलेज (स्वायत्त) का दौरा किया. पटना महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम. रश्मि ए.सी. ने दल का स्वागत करते हुए कहा, कि भारत विविधता में एकता की भूमि है. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच सांस्कृतिक विशेषताओं को आत्मसात् करना है. मौके पर मिजोरम से आयी टीम ने भी मिजोरम की संस्कृति, इतिहास, विरासत, सहित अन्य विशेषताओं को साझा किया.

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (एआईसीटीई), भारत सरकार द्वारा संचालित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत बिहार, मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों का युग्म है. ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी)‘ कार्यक्रम, विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों के बीच एक सतत और नियोजित सांस्कृतिक संबंध का एक विचार है, जिसका सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2015 को आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के दौरान दिया था.

यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच पारस्परिक बातचीत और पारस्परिकता के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने के लिए प्रस्तावित किया गया था. ताकि, पूरे देश में समझ की एक समान भावना प्रतिध्वनित हो. पटना महिला कॉलेज को बिहार में नोडल संस्था के रूप में नामित किया गया है. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और परामर्श सेवा (एनआईसीसीएस) के डीन और नोडल अधिकारी, एकेएएम-ईबीएसबी आलोक जॉन और पटना महिला कॉलेज की ईबीएसबी कोर कमेटी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है.

एकेएएम-ईबीएसबी आलोक जॉन ने कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत मिजोरम से 24 विद्यार्थियों की टीम सोमवार को पटना वीमेंस कॉलेज पहुंची.16 सितंबर तक यह टीम यहां रहेगी. पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान के दौरान बिहार की संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत, स्थानीय व्यंजन, खेल, शहरी विकास, ग्रामीण जीवन, कला आदि का आदान-प्रदान होगा.

पहले दिन एक भारत, श्रेष्ठ भारत (ईबीएसबी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही बिहार की खेल हस्ती चांदनी सिंह, अनन्या आनंद के साथ संवाद भी हुआ.कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य सिस्टर रश्मि एसी ने की.उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच सांस्कृतिक विशेषताओं का आदान-प्रदान करना है. ज्ञात हो कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत बिहार को दो राज्यों मिजोरम और त्रिपुरा से जोड़ा गया है. कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय सहयोग और परामर्श सेवा के डीन आलोक जॉन ने किया. मौके पर डॉ. अमृता चौधरी, डॉ. अपराजिता कृष्णा, सिस्टर जिन्सी एसी, डॉ. मंजुला सुशीला, श्वेता सिंह, समीक्षा सिन्हा, तानिया बनर्जी आदि के साथ कॉलेज की छात्राएं मौजूद रहीं.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post