शनिवार, 10 सितंबर 2022

गरीबों को वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना उजाड़ने के विरोध

 पटना.राजधानी पटना के अदालत घाट, बाबू टोला में  दशकों से बसे ग़रीबों के झोपड़ियों को उजाड़ने का फरमान लेकर जब नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारी ग़रीबों को जगह ख़ाली करने के लिए धमकाने पहुंचे तो जनता ने प्रतिरोध किया.

वहां के गरीबों की अपील पर भाकपा माले की एक टीम पार्टी के विधायक दल के नेता व पार्टी के केंद्रीय कमेटी सदस्य कॉमरेड महबूब आलम के नेतृत्व में पहुंच कर गरीबों को हाल जाना. कॉमरेड महबूब आलम ने  उनके घरों को उजाड़ने की धमकी देने वाले नगर निगम कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्रवाई पर ऐतराज जताया और कहा कि भाकपा माले लगातार गरीबों को वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना  उजाड़ने के विरोध में और गरीबों के पक्ष में डटकर खड़ी है, रहेगी.


झुग्गी वासियों ने पार्टी नेताओं के नेतृत्व में अशोक राजपथ को 20 मिनट तक  जाम रखा.कॉमरेड महबूब आलम ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर जिलाधिकारी से वार्ता होगी. इस बाबत सोमवार को आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.

इस टीम में पटना टाउन कमेटी सदस्य और छात्र संगठन आइसा के राज्य सचिव कॉमरेड दिव्यम, पूर्व आइसा नेता मृणाल सहित बांकीपुर एरिया लीडिंग टीम के साथी पुनीत भी शामिल रहे.

झुग्गी निवासियों में मुख्यरूप से ख़लील शाह, रज़िया देवी, हुसैन शाह , मंजू देवी , राधिका देवी, राम विनय दास, वैजनाथ शर्मा , रूदल पासवान , पूकार पासवान समुद्री देवी , सुमित्रा देवी सहित अन्य सैकड़ों नागरिकों ने अपनी तकलीफों से पार्टी के साथियों को अवगत कराया.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post