मंगलवार, 6 सितंबर 2022

पटना एयरपोर्ट पर शानदार ढंग से स्वागत



पटना: राजधानी पटना में सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का व्यस्त कार्यक्रम रहा.उनका पटना आगमन पर  पटना एयरपोर्ट पर शानदार ढंग से स्वागत किया गया.उनका स्वागत बिहार अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के प्रभारी ज़फर अहमद खान जी,विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह,पीटर टोप्पो आदि लोग वीआईपी एरिया में  किया.

प्रदेश मुख्यालय में आने के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 134 वीं जयंती शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल हो गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस  कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह ने की .

इस अवसर पर डा0 राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्रदेश कांग्रेस  कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डा0 समीर कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही शिक्षक का समाज में बड़ा स्थान रहा है. शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं तथा उनका सम्मान हमेशा होना चाहिए.

इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री इमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, मिन्नत रहमानी , कैसर खान ,सौरभ सिन्हा  सिसिल साह, मोहम्मद शाहनवाज़,  रिपु दहन शर्मा , निरंजन कुमार  अम्बिका प्रसाद , बिपिन झा ,रमेश कुमार एवं अन्य कांग्रेसजनों ने भी डा0 राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यापर्ण किया.  

इसके बाद अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बिहार कांग्रेस मुख्यालय  सदाकत आश्रम में  शिक्षक दिवस के अवसर पर ईसाई अल्पसंख्यक समाज से शिक्षक को सम्मानित किये.

इसके बाद सदाकत आश्रम में ही आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दरम्यान पत्रकारों से बातचीत में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि देश में महंगाई थोप दी गई है.अमीर और अमीर जबकि गरीब और गरीब हो रहे हैं.आर्थिक असमानताएं बढ़ी हैं.भारत को खंडित करने की साजिश रची जा रही है. इसी के विरोध में कांग्रेस की ओर से 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की जा रही है.

कांग्रेस सात सितंबर से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने जा रही है. इसको लेकर बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से तैयारी की जा रही है.कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को जो बरगलाने का काम कर रही है. इस बारे में आम लोगों को जानकारी दी जायेगी. यह भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. साथ ही लोगों में सामाजिक सामंजस्य कायम रखना सहित अन्य लक्ष्य भी है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी चौपाल भी लगाएंगे और लोगों को मोदी सरकार के जन विरोधी कार्यों के बारे में भी बताएंगे.    

 यात्रा के बिहार से न गुजरने के सवाल पर उन्होंने कहा, बिहार समेत कई राज्यों में यात्रा नहीं गुजरेगी.असल में इसका मार्ग ऐसा निर्धारित किया गया है जिसमें बिहार व कुछ अन्य प्रदेश नहीं आ रहे हैं.ऐसे राज्यों में अलग से यात्रा आयोजित की जाएगी.

उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने वाली 3570 किमी की इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे.12 प्रदेश व दो केंद्रशासित प्रदेश से गुजरने वाली यह यात्रा 150 दिनों की होगी.यह यात्रा तामिलनाडू, केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब होते हुए कश्मीर में समाप्त होगी.इसमें 100 यात्री भारत यात्री के तौर पर, 100 यात्री राज्य अतिथि और 100 अन्य यात्री दूसरे प्रदेशों से जुड़ेंगे. हर दिन 25 किमी की यात्रा होगी.

वर्ष 2024 में पीएम के तौर पर नीतीश कुमार का चेहरा के सवाल पर कहा कि अभी विपक्ष का मकसद एकजुट होकर देश को भाजपा मुक्त बनाना है. चुनाव परिणाम के  बाद लोकतांत्रिक प्रक्रिया से पीएम का चयन कर लिया जाएगा. मौके पर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एम रहमानी, राजेश राठौड़, कैसर खां मौजूद थे.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post