सोमवार, 12 सितंबर 2022

तारापुर के पूर्व विधायक पार्वती देवी के निधन पर शोक

 

पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी की धर्मपत्नी पार्वती देवी (78) नहीं रहीं. शनिवार की रात उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. रविवार को उनके पार्थिव शरीर का सुल्तानगंज स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र धर्मेन्द्र चौधरी ने दी...

पटना. तारापुर के पूर्व विधायक एवं सम्राट चौधरी की माताजी पार्वती देवी के निधन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. 

तारापुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पार्वती देवी का निधन लखनपुर गांव स्थित उनके आवास में शनिवार की देर रात्रि हो गई.इनके निधन की खबर मिलते ही इनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई.रविवार के अहले सुबह से ही स्व. पार्वती के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने को लेकर नाते रिश्तेदार, गणमान्यों व इनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी.पूर्व विधायक स्व. पार्वती देवी बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी की धर्मपत्नी ,पूर्व पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की मां थी.राजनीति गलियारे में इनके परिवार का काफी अच्छा रसूख माना जाता है.

अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने कहा कि वह एक धर्मपरायण महिला थी. उन्होंने कहा कि पार्वती देवी बहुत ही नेकदिल एवं सरल हृदय की महिला थी तथा सामाजिक कार्याे में उनकी गहरी अभिरूची थी. अपने क्षेत्र में वे काफी लोकप्रिय थी.वर्ष 1998 से 2000 तक तारापुर विधान सभा से विधायक रही.वर्ष 1998 में ये तारापुर विधानसभा क्षेत्र से (एजीपी) से लड़ी थी. इन्होंने अपने विपक्षी राजद प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह को चुनावी मैदान में शिकस्त देकर विधायक पद पर परचम लहराया था।मतदाता ने पार्वती के पक्ष में 41612 तो प्रतिद्वंद्वी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में 39600 मत डाला था।इस प्रकार पार्वती देवी 2012 वोट से विजयी हुई थी. वे लगातार अपने विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधान सभा में मुखर रही.उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. 

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री कृपानाथ पाठक, मीडिया विभाग के चेयरमेन श्री राजेश राठौड़, पूर्व विधायक श्री प्रमोद कुमार सिंह, कुमार आशीष ने भी पार्वती देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post