पटना. आज पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-1 से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे राम जी चौधरी.दीघा चौहट्टा से चलकर नामांकन दाखिल करेंगे.यहां के भावी पार्षद प्रत्याशी का मिशन निवर्तमान पार्षद को पराजित करना हैं.इसको लेकर कई माह से बड़े-बड़े पोस्टर लगाया और जनसंपर्क अभियान राम जी चौधरी चलाते रहे हैं. राम जी चौधरी का कहना है कि उनका सीधा मुकाबला निवर्तमान पार्षद छठ्ठिा देवी के साथ है.
इस बीच काफी संख्या में समर्थक भावी वार्ड पार्षद राम जी चौधरी का हो गये हैं.दीघा चौहट्टा से चलकर पोलसन रोड जाएंगे.इसके बाद अपने वार्ड नम्बर-1 के सीमांकन में लोगों से मिलते और समर्थन मांगते नामांकन स्थल पर पहुंगे.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/