रविवार, 25 सितंबर 2022

नेता विपक्षी दलों को एक साथ लाने पर चर्चा किये

  नई दिल्ली.रविवार को 10 जनपथ पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हुई. तीनों नेताओं के बीच बीजेपी के विरुद्ध एकजुट होने पर बातचीत की गयी. सोनिया गांधी से ये मुलाकात अहम मानी जा रही है.इससे पूर्व सीएम नीतीश कुमार 2024 चुनाव के लिए विपक्षी एकता को मजबूती प्रदान करने के सिलसिले में हरियाणा के फतेहाबाद रैली में शिरकत कर विपक्षी एकजुटता का संदेश दिया.


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान ये नेता विपक्षी दलों को एक साथ लाने पर चर्चा किये. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने मीडिया से बात की. बैठक के बाद लालू प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाना होगा. कांग्रेस अपना नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में है और सोनिया गांधी ने हमें बताया कि हम चुनाव के बाद फिर मिलेंगे‘.

नीतीश कुमार ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए सभी विपक्षी दलों को हाथ मिलाकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,‘भाजपा के खिलाफ लड़ाई में सभी विपक्षी दल एक ही पृष्ठ पर हैं और एक ठोस कार्ययोजना पर चर्चा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद होगी.‘ ‘बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट होना होगा‘ लालू यादव ने कहा कि भाजपा को बिहार से विदा कर दिया गया है, अब देश से उनकी विदाई की बारी है. उन्होंने कहा कि देश को बचाना है तो भाजपा को हराना होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पार्टी अध्यक्ष का चुनाव है. इसके बाद आगे की बात होगी. उन्होंने कहा कि हमारा विचार है देश में भाजपा के विरुद्ध सभी दलों को एकजुट करना और मिलकर प्रगति के लिए काम करना.

 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मतदानः कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है और जरूरत पड़ने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा.इससे पहले दिन में, कुमार ने कांग्रेस और वामपंथी दलों सहित सभी विपक्षी दलों को भाजपा से मुकाबला करने के लिए एकजुट करने का आह्वान किया और कहा कि यह ‘विपक्ष का मुख्य मोर्चा‘यह सुनिश्चित करेगा कि भगवा पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों में बुरी तरह हार जाए.

सोनिया गांधी से मुलाकात अहमः हरियाणा की रैली में विपक्ष के सभी दलों ने पहुंचकर बीजेपी को संदेश दिया. लेकिन कांग्रेस की मौजूदगी न होना बताता है कि बीजेपी के सामने दूसरा सबसे बड़ा फ्रंट तो कांग्रेस ही रहेगी. ऐसे में नीतीश और लालू की सोनिया गांधी से मुलाकात पर पूरा विपक्ष भी टकटकी लगाए हुए है. इस मीटिंग पर एनडीए भी नजर गड़ाए हुए है.

विपक्ष को गोलबंद करने का प्रयासः हरियाणा के फतेहाबादी रैली से नीतीश कुमार ने विपक्ष को गोलबंद होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, ये तीसरा गठबंधन नहीं है. मुख्य गठबंधन है. सभी लोग इकट्ठे हो जाएंगे तो भाजपा हारेगी. उन्होंने मंच पर बैठे नेताओं से भाजपा को हराने के लिए एकजुट होने को कहा. कहा, जब सरकार बनेगी तब समाज के सभी तबकों का उत्थान होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि देश में कहीं भी हिंदू मुस्लिम का झंझट नहीं है. वोट के लिए भाजपा के लोग, ऐसी स्थिति बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि, देश जब दो हिस्सों में बंट गया था तो क्या सारे मुस्लिम चले गये. मुस्लिम और हिंदू के बीच कोई झगड़ा नहीं है. नीतीश कुमार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकजुट होने को कहा.

बिहार के बाद 2024 में देश से भी साफ हो जाएंगे : शनिवार को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली आ रहे थे, तब उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘बिहार में बीजेपी की सरकार हटा दी गयी है. 2024 में देश से भी उसका सफाया हो जाएगा‘. उन्होंने कहा कि हम विपक्षी एकता की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. सोनिया गांधी के साथ बैठक का यही एजेंडा है.

इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष से मिशन 2024 के तहत कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से मिलने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली गए हैं.उन्होंने कहा कि  लालू प्रसाद अब कभी किंग मेकर नहीं बनेंगे, लेकिन यदि ऐसा हुआ भी तो वे नीतीश कुमार को नहीं, राहुल गांधी को चुनेंगे.  मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार या कोई और स्वीकार्य होता,  तो राहुल गांधी पदयात्रा क्यों कर रहे होते? श्री मोदी ने कहा कि सोनिया गांधी और लालू प्रसाद अब नीतीश कुमार को कुछ नहीं दे सकते, केवल उनका वक्त बर्बाद कर सकते हैं.                                          

सुशील मोदी ने अपने ट्विटर पर कहा है कि कांग्रेस अब डूबता जहाज है. गठबंधन बना कर नीतीश कुमार उसमें में डूबने वाले हैं. लालू यादव को लेकर उन्होंने कहा कि अपने दौर में से मात्र 4 सीट जीता करते थे. अब लालू का दौर समाप्त हो चुका है.

सुशील मोदी ने कहा है कि सोनिया गांधी नीतीश कुमार को कभी भी प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार स्वीकार नहीं करेंगे.क्योंकि, उनके पुत्र राहुल गांधी खुद भारत जोड़ो यात्रा में पसीना बहा रहे हैं.कांग्रेस मात्र 2 राज्यों तक सिमट गई है. अगले विधानसभा चुनाव के बाद वहां भी सफाया हो जाएगा.ऐसी पार्टी से गठबंधन करके नीतीश कुमार का हश्र बहुत बुरा होगा.उन्होंने कहा कि लालू यादव अब प्रचार करने योग्य भी नहीं हैं.उनका दौर अब खत्म हो चुका है.

सुशील मोदी ने याद दिलाया कि 2009 में राजद ने मात्र चार एमपी सीट जीती.2014 में भी उनकी संख्या चार ही रहे और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद का सफाया हो गया.यह तस्वीर तब थी जब जब लालू यादव धुआंधार प्रचार करते थे.अब तो प्रचार करने लायक भी नहीं रहे. सुशील मोदी ने कहा की लालू यादव का दौड़ लौटने वाला नहीं है.क्योंकि, अभी नरेंद्र मोदी का बोलबाला देशभर में चल रहा है.

आलोक कुमार










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post