शनिवार, 19 नवंबर 2022

महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा करेंगे

 पटना.‘येसु ख्रीस्त राजा,तेरा राज्य आवे‘ कहने के लिए सड़क पर उतरेंगे ईसाई समुदाय.इस तरह का आयोजन को ईसाई समुदाय युखरिस्तीय यात्रा कहते हैं.पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार युखरिस्तीय यात्रा में सेबेस्टियन कल्लूपुरा शिरकत करेंगे.महामहिम महाधर्माध्यक्ष खीस्तयाग भी अर्पित करेंगे.

 


कुर्जी पल्ली के सहायक पल्ली पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर, ये॰स॰ ने कहा कि युखरिस्तीय यात्रा रविवार 20 नवम्बर को है.इसमें हमलोग अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर अपनी भक्ति प्रदर्शित करें.हम लोग आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (होली क्रॉस सोसायटी) में एकत्रित होंगे.उसके बाद दोपहर 2.30 बजे से युखरिस्तीय यात्रा शुरू होगी और कुर्जी पल्ली परिसर में आकर समाप्त होगी.

    दीघा थाना क्षेत्रांतर्गत पॉश एरिया फेयर फिल्ड कॉलोनी में स्थित आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (होली क्रॉस सोसायटी)  के परिसर में ईसाई समुदाय का जमावाड़ा होगा.इसके बाद निर्धारित समय दोपहर 2.30 युखरिस्तीय यात्रा शुरू होगी.इस धार्मिक आयोजन का नेतृत्व पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा करेंगे.इसके बाद कुर्जी चर्च में युखरिस्तीय यात्रा पहुंचकर  धार्मिक अनुष्ठान में तब्दील हो जाएगी.

     


करीब दस हजार की संख्या में ईसाई समुदाय युखरिस्तीय यात्रा में भक्ति भाव से शामिल होंगे.पटना नगर निगम की निवर्तमान डिप्टी मेयर और मेयर पद की प्रत्याशी रजनी देवी के द्वारा तोरण द्वार बनाया गया है.मौके पर समाजसेवी पप्पू राय ने कहा कि युखरिस्तीय यात्रा में आने वाले भक्तों को पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल में स्वागत है.आप लोगों के साथ हमलोग सशरीर उपस्थित रहेंगे.

   इस बार पटना-दीघा मुख्य मार्ग पर केवल मेयर पद की प्रत्याशी रजनी देवी और समाजसेवी रवि जौन का ही तोरण द्वार लगा है.शेष स्कूल,संस्थाओं आदि का बैनर कुर्जी चर्च की दीवारों पर लगाया गया है.कुर्जी चर्च के मुख्य द्वार और दीवारों पर पवित्र बाइबिल का मुख्यांश लिखा हुआ है.

  इस बीच आशादीप परिसर में शुरुआती प्रार्थना के लिए वेदी बनाया गया है.इसी तरह कुर्जी चर्च में भी वेदी बनाया गया है.कुर्जी पल्ली परिषद के कुछ सदस्य सजावट में लगे हैं.स्कूल के बच्चे भी सजावट करने में लगे हैं.

   कुर्जी पल्ली के सहायक पल्ली पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर, ये॰स॰ ने कहा ने कहा कि आप लोग अपने निजी वाहनों को संत माइकल हाई स्कूल के परिसर में या स्कूल की चारदीवारी के सामने पार्क करें.उसके बाद युखरिस्तीय यात्रा में शामिल हो जाए.आने वाले भक्तजनों से अनुरोध किया जा रहा है कि फेयर फिल्ड कॉलोनी के मुख्य द्वार पर भक्तजनों को उतारने के बाद वाहनों को संत माइकल हाई स्कूल के परिसर में या स्कूल की चारदीवारी के सामने ही पार्क करें.सहयोग अपेक्षित है.

   

सजावट करने के बाद घर जाने वाली युवती ने पटना नगर निगम की अकर्मण्यता की पोल खोल दी.वर्षों से शौचालय बनाया गया है.परंतु वह चालू न हो सका.बगल से पानी गिरने से जलजमाव होने के बाद डेंगू का उद्गम स्थल बन गया है.पानी सड़ जाने से कीचड़ का रूप ले लिया है.गंदी महक होने से आवाजाही दुश्वार हो गया है.यह वार्ड नम्बर-22 ए में पड़ता है.

   इस बीच अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के संचालक एस.के.लॉरेंस ने कहा कि भक्तिमय युखरिस्तीय यात्रा की सफलता की कामना करते हुए,इस यात्रा में शामिल होने वाले सभी ख्रीस्तीय धर्म गुरुओं, धर्म बहनों,सभी विश्वासीगण तथा अन्य धर्मावलंबियों को शुभकामना.इस भक्तिमय यात्रा तथा प्रभु येसु से की गई विशेष प्रार्थना के माध्यम से परमेश्वर आप सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करें.


आलोक कुमार


इन्दिरा गाँधी देश के ही नहीं विश्व की नेता थी

  


पटना. देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने की.

      माल्यार्पण के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि भारत की अखंडता और सम्प्रभुता की रक्षा में और राष्ट्रीयकरण में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में अपनी नीतियों से अहम योगदान स्व. इंदिरा गांधी ने दिया है.

उन्होंने कहा कि इन्दिरा गाँधी देश के ही नहीं विश्व की नेता थी। इन्दिरा गाँधी के कार्यकाल में देश से गरीबी हटाने, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, राजा-महाराजाओं के प्रीवी पर्स हटाने जैसे बड़े कार्यक्रम हुए इन्दिरा गाँधी ने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए अपनी कुर्बानी दी और कृतज्ञ राष्ट्र अनन्त काल तक उनके व्याग एवं बलिदान को याद रखेगा। इसके पूर्व सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार,प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, डा0 अशोक कुमार, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, सदस्यता अभियान के प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, वीणा शाही, लाल बाबू लाल, ब्रजेश पाण्डेय, कुमार आशीष, ज्ञान रंजन , डा0 अजय कुमार सिंह, गुंजन पटेल, राजेश कुमार सिन्हा, सौरभ सिन्हा, कमलदेव नारायण शुक्ल, शशिकांत तिवारी, कैसर खान, शशि रंजन, डा0 आशुतोश शर्मा, अनुराग चंदन, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रदुम्न कुमार, मृणाल अनामय, अरविन्द चैधरी, अमरेन्द्र सिंह, सुधा मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, विमलेश तिवारी, गुरूदयाल सिंह, सिद्धार्थ क्षत्रिय, उदय शंकर पटेल, धनंजय शर्मा, रीता सिंह, ब्रज किशोर सिंह कुशवाहा, मिहिर झा, वसी अख्तर, उर्मिला सिंह नीलू, निधि पाण्डेय, मो0 शाहनवाज, पंकज यादव, रवि गोल्डन, सुदय शर्मा, निरंजन कुमार,अखिलेश कुमार पासवान, सत्येन्द्र पासवान ने इन्दिरा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.


आलोक कुमार

बराबरी व न्याय के नजरिए से कानूनों में सुधार की जरूरत विषयक गोष्ठी आयोजित

 * एक कानून से ज्यादा जरूरी है कि हर कानून में महिलाओं के लिए न्याय और बराबरी के लिए सुधार किए जाएं


पटना.अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा के बैनर तले महिलाओं के लिए बराबरी व न्याय के नजरिए से कानूनों में सुधार की जरूरत विषयक गोष्ठी आयोजित की गई.  

        इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि समान नागरिक संहिता की चर्चा जिस तरह से गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव के समय में गृह मंत्री ने शुरू की. इससे साफ जाहिर है कि महिलाओं को  न्याय व बराबरी देना भाजपा का उद्देश्य नहीं है. देश में बने पैम राजपूत कमीशन  और 2018 में बने लॉ कमीशन ने कहा कि  समान नागरिक संहिता से ज्यादा जरूरी है कि सभी पर्सनल लॉ  महिलाओं के लिए न्यायपूर्ण बनाए जाएं.मीना तिवारी ने कहा कि कानूनों में सुधार के लिए सरकार को महिलाओं की राय  जानने के बाद कदम उठाना चाहिए.

   

गोष्ठी को प्रो. भारती एस कुमार, अधिवक्ता मंजू शर्मा, एडवोकेट नीलिमा सिन्हा, प्रो. मनिता यादव, ऐपवा की नगर अध्यक्ष मधु , सहसचिव अनुराधा, वैष्णवी, दमयंती कुशवाहा, पूनम कुमारी,  अफ्शां जबीं, अंकिता मिश्रा, विभा गुप्ता, समता राय, रश्मि श्रीवास्तव समेत कई महिलाओं ने संबोधित किया.


आलोक कुमार

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

मानव सेवा को समर्पित ‘प्रबोध जन सेवा संस्थान‘

  


जमुई. इस जिले के सहिया में शंकर यादव रहते हैं.उनकी बीस वर्षीय पत्नी सिंकु कुमारी है.वह गर्भवती है.वह जमुई के एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी.जहां प्रसव के दौरान ही बच्चे की मौत पेट में ही हो गई.इस अवस्था में जच्चा की जान बचाने के लिए चिकित्सक ने एक यूनिट रक्त चढ़ाने की सलाह दी.

       चिकित्सक द्वारा खून चढ़ाने की बात कहने पर  सिंकु कुमारी के पति शंकर यादव घबरा गये थे.किसी तरह से खबर मानव सेवा को समर्पित ‘प्रबोध जन सेवा संस्थान‘ से जुड़े सहयोगियों को मिली.एक गर्भ में बच्चे की मौत होने और दूसरी मां को मौत के मुंह में समा जाने का भय से परेशान चरघरा, झाझा निवासी दीपक कुमार ने रक्तदान कर एक मां की जिंदगी बचाने में सफल हो गया.

       बताया जाता है कि शंकर यादव की पत्नी  सिंकु कुमारी के गर्भ में सात माह का शिशु पल रहा था.उसने प्रसवावस्था के दौरान सात महीने के नवजात शिशु को खो दिया.बीस वर्षीय पत्नी सिंकु कुमारी जमुई के एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी. जहां प्रसव के दौरान अनहोनी हो गयी.इसके बाद चिकित्सक ने एक यूनिट रक्त चढ़ाने को कह गये. जैसे ही इसकी जानकारी मानव सेवा को समर्पित ‘प्रबोध जन सेवा संस्थान‘से जुड़े सहयोगियों को हुई. पीड़िता की जान बचाने के लिए दीपक कुमार बिना देर किए हुए रक्तदान करने के लिए तीस किलोमीटर दूर से आकर रक्तवीर दीपक कुमार ने रक्त अधिकोष,जमुई में रक्तदान कर प्रसूता की जान बचाने को लेकर सार्थक प्रयास किया.

        रक्तवीर ने बताया कि संस्थान ने इस वर्ष मई माह में मेरी पत्नी को जब विकट परिस्थिति में एबी निगेटिव ब्लड की जरुरत थी तब इस संस्थान के साथियों ने मेरी मदद की थी. तब से मैं इस संस्थान से जुड़ गया हूँ आगे भी जब किसी जरुरतमंद को जरुरत होगी मैं निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करूंगा.

        संस्थान सहयोगी सूरज कुमार ने बताया की हमारी संस्था हर जरूरतमंद की मदद को लेकर सार्थक प्रयास करती है वहीं मल्लेपुर,जमुई निवासी राजकुमार ठाकुर जो आईजीआईएमएस, पटना में इलाजरत है उनके लिए पटना में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे पीर हिंडा,सिकंदरा निवासी अठारह वर्षीय किशु सिंह ने अपने मित्र शांतनु सिंह की उपस्थिति में रक्तदान किया जो उनका पहला रक्तदान रहा है.

       संस्थान सचिव व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने समस्त रक्तदाता व सहयोगियों को बधाई दिया व कहा रक्तदान हम सभी की सामुदायिक जिम्मेदारी है. सेवा भावी रक्तदाता को रक्तदान करने पर पीड़ित मरीज के परिजन सहित विनोद कुमार, हरे राम सिंह, शिवजीत सिंह, अमर कुमार, विश्वरंजन सिंह, सचिन कुमार, पिंटू कुमार, अरविंद यादव, नीरज शाह, रंजन कुमार, राजेश यादव, कुंदन कुमार, सूरज कुमार, आलोक कुमार, राजेंद्र कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार यादव, सुमित कुमार आदि रक्तवीरों ने खुशी जतायी.


आलोक कुमार

सूखे कचरे के निस्तारण में एनजीटी 2016 के नियमों का कड़ाई से पालन पर जोर


मोतिहारी. आजकल पूर्वी चंपारण जिले के प्रभारी जिलाधिकारी, श्री समीर सौरभ हैं.उनकी अध्यक्षता में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई.इस बैठक में मुख्य रूप से जिला आपदा प्रबंधन के तत्वावधान में जिले भर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नियमित रूप से अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निम्न बिंदुओं पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

    नगर निगम क्षेत्रों में पटाखो के प्रयोग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करना, सूखा कचरा /पराली जलाने को प्रतिबंधित करना,सूखे कचरे के निस्तारण में एनजीटी 2016 के नियमों का कड़ाई से पालन करना, भवन निर्माण संबंधित सभी प्रकार के सामग्रियों को ढंककर तथा पानी का छिड़काव कराते हुए कार्य को निष्पादन करना, सड़क से सटे जगहों पर निर्माण संबंधी सामग्री के रखरखाव पर रोक लगाना, मोतिहारी एवं बंजरिया क्षेत्र के  अवधेश चौक से लेकर चौलाहां  रैक पॉइंट के मार्गों पर धूल से निजात पाने के लिए लगातार नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव करना, 15 वर्षों से ज्यादा पुराने वाहनों के प्रयोग पर रोक तथा अधिक दुआ देने वाले वाहनों पर तुरंत कार्रवाई करना, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र की निरंतर जांच करना,मोतिहारी  क्षेत्र में वायु प्रदूषण के संबंध में जन जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलाना, वायु प्रदूषण जनित रोग से ग्रसित मरीजों की देखभाल के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था एवं अनुसरण करना.

       फसल अवशेष जलाने वाले किसानों पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सीआरपीसी के सुसंगत धारा 133 के तहत एवं आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.जिन किसानों का पंजीकरण संख्या को ब्लॉक किया गया है उनके नाम निम्नवत हैं मनोज कुमार, प्रखंड घोड़ासहन ,नरसिंह  यादव, प्रखंड हरसिद्धि ,मोहन ठाकुर ,प्रखंड रामगढ़वा,नथुनी मियां प्रखंड आदापुर, शिवपूजन महतो, प्रखंड सुगौली ,चंदेश्वर राम,  लालू सहनी,  धनलाल ठाकुर , यमुना सहनी, चंदेश्वर महतो , सुगतो देवी, प्रखंड सुगौली.

         प्रचार - प्रसार करने एवं जागरूकता फैलाने के बावजूद भी फसल अवशेष जलाने की घटना होने पर संबंधित किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं से प्राप्त लाभ से वंचित करने के लिए 3 वर्ष तक डीबीटी ब्लॉकिंग करने की कार्रवाई की गई है.

         इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मोतिहारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, नगर आयुक्त , जिला खनन पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, यातायात निरीक्षक, वरीय प्रभारी आपदा शाखा आदि उपस्थित थे.

आलोक कुमार

कई प्रतिष्ठानों में चाइल्ड लेबर नहीं रखने के संबंध में शपथ पत्र भरवाया

  

मोतिहारी. आजकल पूर्वी चंपारण जिले में बाल अधिकार सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है.जिसका उद्घाटन प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा बाल श्रम उन्मूलन के लिए आम जनमानस के बीच जागरूकता का प्रचार करने के लिए दो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

    उक्त मौके पर श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी सत्य प्रकाश, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी ममता झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर प्रभारी मोतिहारी मोतिहारी सदर सरफराज अहमद खान, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पिपराकोठी/ ढाका/ केसरिया, आशीष परियोजना, डंकन हॉस्पिटल, रक्सौल, सेव द चिल्ड्रन, प्रयास संस्था, चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

     उक्त मौके पर सभी पदाधिकारी गण एवं यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा चाइल्ड लेबर नहीं रखने एवं सभी को जागरूकता फैलाने के लिए शपथ लिया गया. इस अवसर पर सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के द्वारा  कचहरी चौक स्थित कई प्रतिष्ठानों में चाइल्ड लेबर नहीं रखने के संबंध में शपथ पत्र भरवाया गया और साथ ही वाहन को बलुआ चौक, चांदमारी चौक, छतौनी चौक आदि स्थानों पर वाहनों से प्रचार-प्रसार कराया गया. यह अभियान पूरे सप्ताह चलाई जाएगी एवं इसके बीच बीच में धावा दल का भी संचालन किया जाएगा.


आलोक कुमार

गुरुवार, 17 नवंबर 2022

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में संजय सहनी निर्दलीय प्रत्याशी


कुढ़नी.कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का चुनाव महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.हालांकि यह सीट राजद का है. महागठबंधन धर्म निभाते हुए राजद ने जदयू के हवाले कुढ़नी की सीट कर दी है.इस बीच जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा व निर्दलीय उम्मीदवार संजय सहनी ने नामांकन कराया है.उसी तरह भाजपा प्रत्याशी श्री केदार प्रसाद गुप्ता जी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. 

  कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में संजय सहनी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत अजमाने मैदान में उतरे है.हालांकि साहनी ग्रासरूट से जुड़े हैं.जन सरोकार के मुद्धे उठाते हैं.आम से खास लोग साहनी के कार्यों का मुरीद है.मौजूं सवाल है कि भाजपा व जदयू प्रत्याशियों के सामने निर्दल प्रत्याशी टिक पाते है अथवा नहीं वह तो आने वाले कल ही पता चल जाएगा.मनरेगा मैन के नाम से पहचाने जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार उर्फ संजय सहनी  जी व मनरेगा वॉच बिहार की कार्यकर्ता के साथ चुनाव कैंपेन की रणनीति पर चर्चा करते हुए.

    इस मौके पर वैशाली व मुजफ्फरपुर के विभिन्न प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों से दर्जनों साथी मौजूद रहें.कुढ़नी-विधानसभा-उपचुनाव-2022 कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार उर्फ संजय सहनी जी अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव कैंपेन के लिए झंडा,बैनर,पोस्टर आदि तैयार कर रहे हैं.

आप लोग भी संजय कुमार उर्फ संजय सहनी जी के समर्थन में चुनाव कैंपेन में मदद करें व भाग लें. सरकार की सबसे बड़ी नाकामी हैं बिहार में राज्याश्रित विभागों और संस्थाओं में सीटे खाली हैं किंतु सरकार उन रिक्तियों पर आज तक बहाली नहीं करवा पायी है. अगर वे विधायक बनकर आएंगे तो शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति, ट्रेनिंग और जवाबदेही सुनिश्चित कराएंगे. वे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को बढ़ावा देंगे जिससे घरेलू उद्योगों को मजबूती मिलेगी. संजय साहनी खुद एक मनरेगा मजदूर है वे सालों से इसके सही इम्प्लीमेंटेशन के लिए काम कर रहे हैं. वे इसकी  मजदूरी बढ़वाने के लिए विधानसभा में आवाज उठाएंगे.संजय साहनी अपने भाषणों और घोषणापत्र में यह दावा किये है कि सभी सरकारी अनुबंध कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की मांग करेंगे तथा साथ ही इनके मूलभूत अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगे. वे संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में रोजगार सृजित करेंगे.महिलाओं को सुरक्षा और सशक्तिकरण उनके संघर्षों के मूल में होगा. उनके घोषणा पत्र में यह भी दावा किया गया है कि सभी योग्य व्यक्तियों के लिए वृद्ध, विधवा और विकलांग पेंशन स्वीकृति करवाना तथा इसकी राशि बढ़वाना. सभी को राशन कार्ड निर्गत करवाना तथा उस पर सरकार द्वारा निर्धारित पूरा राशन उपलब्ध करवाना. यह अच्छी खबर है कि वैश्विक ख्याति प्राप्त अर्थशास्त्री प्रोफेसर ज्यां द्रेज जिन्होंने नरेगा योजना निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वे संजय सहनी के पक्ष में कैम्पेन कर रहें हैं.

    इस बीच वीआई से कुढ़नी में निलाभ कुमार उम्मीदवार होंगे. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने घोषणा की है.निलाभ कुमार वीआईपी के टिकट पर कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मैदान में उतरेंगे. वीआईपी के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मैदान में आने के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है. वहीं उम्मीदवार के आधिकारिक घोषणा के साथ लड़ाई त्रिकोणीय होने की संभावना है.                          

     इस सीट पर जदयू के तरफ से मनोज कुशवाहा उम्मीदवार हैं वहीं बीजेपी की ओर से केदार गुप्ता को एक बार फिर से मौका दिया है. दोनों तरफ से जीत के दावे हो रहे हैं. मनोज कुशवाहा कुढ़नी से पहले भी तीन बार विधायक रह चुके हैं. वहीं केदार गुप्ता बीजेपी की तरफ से 2015 में चुनाव जीते थे. उस समय भी नीतीश कुमार महागठबंधन में थे. 2020 में भी केदार गुप्ता को ही बीजेपी ने टिकट दिया था. लेकिन, आरजेडी के अनिल सहनी से चुनाव हार गए. अब अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त होने के बाद यहां उप चुनाव हो रहा है.

     आरजेडी के पूर्व विधायक अनिल सहनी पर 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस किया था. कोर्ट ने सजा सुनाई उसके बाद यह सीट खाली हुई है.महागठबंधन के साथ 7 दलों की एकजुटता है. वहीं भाजपा को एनडीए के  घटक दलों के साथ चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर का भी समर्थन है. इसी बीच अगर वीआईपी से टिकट की रेस में निलाभ कुमार अगर कुढ़नी से मैदान में आते हैं तो यहां का मुकाबला दिलचस्प होगा.

      कुढ़नी उपचुनाव में भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, गुलाम मुर्तजा अंसारी को ब एआईएमआईएम का उम्मीदवार बनाया है.बिहार उपचुनाव में कुढ़नी विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के गुलाम मुर्तजा अंसारी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने उनके नाम का ऐलान कर दिया है. 


आलोक कुमार


The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post