शनिवार, 19 नवंबर 2022

महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा करेंगे

 पटना.‘येसु ख्रीस्त राजा,तेरा राज्य आवे‘ कहने के लिए सड़क पर उतरेंगे ईसाई समुदाय.इस तरह का आयोजन को ईसाई समुदाय युखरिस्तीय यात्रा कहते हैं.पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार युखरिस्तीय यात्रा में सेबेस्टियन कल्लूपुरा शिरकत करेंगे.महामहिम महाधर्माध्यक्ष खीस्तयाग भी अर्पित करेंगे.

 


कुर्जी पल्ली के सहायक पल्ली पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर, ये॰स॰ ने कहा कि युखरिस्तीय यात्रा रविवार 20 नवम्बर को है.इसमें हमलोग अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर अपनी भक्ति प्रदर्शित करें.हम लोग आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (होली क्रॉस सोसायटी) में एकत्रित होंगे.उसके बाद दोपहर 2.30 बजे से युखरिस्तीय यात्रा शुरू होगी और कुर्जी पल्ली परिसर में आकर समाप्त होगी.

    दीघा थाना क्षेत्रांतर्गत पॉश एरिया फेयर फिल्ड कॉलोनी में स्थित आशादीप दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (होली क्रॉस सोसायटी)  के परिसर में ईसाई समुदाय का जमावाड़ा होगा.इसके बाद निर्धारित समय दोपहर 2.30 युखरिस्तीय यात्रा शुरू होगी.इस धार्मिक आयोजन का नेतृत्व पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा करेंगे.इसके बाद कुर्जी चर्च में युखरिस्तीय यात्रा पहुंचकर  धार्मिक अनुष्ठान में तब्दील हो जाएगी.

     


करीब दस हजार की संख्या में ईसाई समुदाय युखरिस्तीय यात्रा में भक्ति भाव से शामिल होंगे.पटना नगर निगम की निवर्तमान डिप्टी मेयर और मेयर पद की प्रत्याशी रजनी देवी के द्वारा तोरण द्वार बनाया गया है.मौके पर समाजसेवी पप्पू राय ने कहा कि युखरिस्तीय यात्रा में आने वाले भक्तों को पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल में स्वागत है.आप लोगों के साथ हमलोग सशरीर उपस्थित रहेंगे.

   इस बार पटना-दीघा मुख्य मार्ग पर केवल मेयर पद की प्रत्याशी रजनी देवी और समाजसेवी रवि जौन का ही तोरण द्वार लगा है.शेष स्कूल,संस्थाओं आदि का बैनर कुर्जी चर्च की दीवारों पर लगाया गया है.कुर्जी चर्च के मुख्य द्वार और दीवारों पर पवित्र बाइबिल का मुख्यांश लिखा हुआ है.

  इस बीच आशादीप परिसर में शुरुआती प्रार्थना के लिए वेदी बनाया गया है.इसी तरह कुर्जी चर्च में भी वेदी बनाया गया है.कुर्जी पल्ली परिषद के कुछ सदस्य सजावट में लगे हैं.स्कूल के बच्चे भी सजावट करने में लगे हैं.

   कुर्जी पल्ली के सहायक पल्ली पुरोहित फादर सेल्विन जेवियर, ये॰स॰ ने कहा ने कहा कि आप लोग अपने निजी वाहनों को संत माइकल हाई स्कूल के परिसर में या स्कूल की चारदीवारी के सामने पार्क करें.उसके बाद युखरिस्तीय यात्रा में शामिल हो जाए.आने वाले भक्तजनों से अनुरोध किया जा रहा है कि फेयर फिल्ड कॉलोनी के मुख्य द्वार पर भक्तजनों को उतारने के बाद वाहनों को संत माइकल हाई स्कूल के परिसर में या स्कूल की चारदीवारी के सामने ही पार्क करें.सहयोग अपेक्षित है.

   

सजावट करने के बाद घर जाने वाली युवती ने पटना नगर निगम की अकर्मण्यता की पोल खोल दी.वर्षों से शौचालय बनाया गया है.परंतु वह चालू न हो सका.बगल से पानी गिरने से जलजमाव होने के बाद डेंगू का उद्गम स्थल बन गया है.पानी सड़ जाने से कीचड़ का रूप ले लिया है.गंदी महक होने से आवाजाही दुश्वार हो गया है.यह वार्ड नम्बर-22 ए में पड़ता है.

   इस बीच अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के संचालक एस.के.लॉरेंस ने कहा कि भक्तिमय युखरिस्तीय यात्रा की सफलता की कामना करते हुए,इस यात्रा में शामिल होने वाले सभी ख्रीस्तीय धर्म गुरुओं, धर्म बहनों,सभी विश्वासीगण तथा अन्य धर्मावलंबियों को शुभकामना.इस भक्तिमय यात्रा तथा प्रभु येसु से की गई विशेष प्रार्थना के माध्यम से परमेश्वर आप सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करें.


आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post