रविवार, 20 नवंबर 2022

जिला में अभी तक 157 किसानों से कुल 1348 एमटी धान की अधिप्राप्ति

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक


नालंदा. जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई.अब तक 181 पैक्सों को धान अधिप्राप्ति की स्वीकृति प्राप्त है.जिला में अभी तक 157 किसानों से कुल 1348 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई है.

   धान की अधिप्राप्ति के लिए अब तक जिला के 32960 किसानों ने अपना निबंधन सहकारिता विभाग के पोर्टल पर कराया है. इनमें से 9979 रैयत एवं 22981 गैर रैयत हैं. जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति के इच्छुक सभी किसानों की सूची तैयार करने तथा जिनका निबंधन नहीं है, उनका निबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया.

   अधिप्राप्ति किये गए धान से उसना चावल तैयार करने के लिए जिला में 7 उसना चावल मिलों का निबंधन किया गया है. सात अन्य उसना चावल मिल निर्माण के अंतिम चरण में है, जिसका कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण होने की संभावना है। सभी निबंधित मिलों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करते हुए कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया गया. निर्माणाधीन सात मिलों के संचालकों के साथ भी बैठक कर इस माह के अंत तक मिलो को क्रियाशील करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश जिला प्रबंधक एसएफसी को दिया गया.

    1 दिसंबर तक क्रियाशील होने वाले उसना चावल मिलों के साथ ही पैक्सों की टैगिंग की जाएगी.राज्य खाद्य निगम के सभी सीएमआर गोदाम में भंडारण क्षमता, सीसीटीवी, वजन मापने की मशीन आदि की पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को दिया गया. प्राप्त चावल की गुणवत्ता परीक्षण प्रणाली को भी पूर्व से व्यवस्थित रखने को कहा गया.

अगले सप्ताह से  पदाधिकारियों के क्षेत्र जांच के क्रम में धान अधिप्राप्ति करने वाले पैक्सों का भी निरीक्षण किया जाएगा.

    बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीन्द्र नारायण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष कुमार, जिला प्रबंधक एसएफसी किशन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, प्रबंध निदेशक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक जितेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post