बुधवार, 16 नवंबर 2022

युवा जो पहले जॉब सीकर थे अब जॉब क्रिएटर बन गये : जिलाधिकारी

 बेतिया. पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी  कुंदन  कुमार बेकार लोगों को रोजगार देने को कृतसंकल्प हैं.इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अव्वल नियोजन- सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजित किया गया. इसके पहले 1359 बेरोजगार युवक- युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शॉर्ट लिस्टेड किया गया था.

जिला प्रशासन के द्वारा नाम शॉर्ट लिस्टेड होने व लिस्ट में नाम आते ही खुशी से युवा झूम उठे.इन लोगों का हाथ धन्यवाद करने के लिए उठा. बता दें कि 2439 बेरोजगार युवक-युवतियों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया, सभी को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास होगा.


जिलाधिकारी का मानना और चाहना है कि अनुशासनात्मक तरीके एवं सकारात्मक सोच के साथ जिंदगी में आगे बढ़े और अपने माता-पिता, जिला एवं राष्ट्र का नाम रौशन करें. आगे कहा कि स्वरोजगार की ओर बढ़े युवाओं को हर संभव जिला प्रशासन द्वारा मदद की जायेगी.

बता दें कि श्रम संसाधन विभाग विभाग, जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण के तत्वावधान में 15 नवंबर 2022 को आईटीआई परिसर में जिलास्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजित किया गया था. उक्त कार्यक्रम का जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किये थे.

इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, एएसडीएम, बेतिया, श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

नियोजन मेले के माध्यम से 1359 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शॉट लिस्टेड किया गया.कंपनी द्वारा फाइनली इंटरव्यू लेने के उपरांत रोजगार उपलब्ध करा दिया जायेगा. रोजगार मेले में 2439 युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन दिया था. जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि जितने भी युवाओं के द्वारा रोजगार के लिए आवेदन दिया गया है, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.


नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला में कुल 40 काउंटर बनाये गये थे ताकि युवक-युवतियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. नियोजन मेला में लगभग 30 प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र की एचसीएल टेक, स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, पीपील ट्री वेन्चर्स, एसबीआई लाइफ, एलआईसी, इस्कॉर्ट क्यूवोटा, मिंडा कैपरो मारूति, यजाकी इंडिया, एसआईएस सिक्योरिटी, आरोहण माइक्रोफाइनेंस, शिवकाशी बायोटेक, नवभारत फर्टिलाइजर, फेम इन्डस्टीज, पॉली मेडिक्योर आदि कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. साथ ही नियोजन मेले में अन्य विभागों यथा-मद्य निषेध, मुद्रा योजना, जीविका, सामाजिक सुरक्षा, श्रम एवं कल्याण विभाग के द्वारा भी स्टॉल लगाए गये थे तथा युवाओं को जानकारी दी जा रही थी तथा उनका मार्गदर्शन किया जा रहा था.

नियोजन मेला का विधिवत उद्घाटन करने के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा युवाओं एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों को संबोधित किया गया.जिलाधिकारी ने कहा कि नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन करने वाले नियोजनालय सहित अन्य विभागों का कार्य सराहनीय है.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में लगातार यह प्रयासरत है कि जितने भी हमारे बेरोजगार युवा हैं, उनको कैसे रोजगार उपलब्ध कराया जाय. इस दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है.राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है. डीआरसीसी में सिंगल विंडो सिस्टम भी फंक्शनल है. इसके साथ ही जिला उद्योग केन्द्र में भी स्वरोजगार करने वाले युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है. कंपनियों में रोजगार करने के अतिरिक्त स्वरोजगार शुरू करने को भी युवाओं को प्रेरित होना होगा.जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव मदद मुहैया करायी जायेगी.

उन्होंने कहा कि जिले के बहुत सारे युवा जो पहले जॉब सीकर थे अब जॉब क्रिएटर बन गये हैं, अन्य बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं. आप भी पूरे अनुशासनात्मक तरीके से सकारात्मक सोच के साथ जिंदगी में आगे बढ़े और अपने माता-पिता, जिला एवं राष्ट्र का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतर बनाना है.


जिलाधिकारी द्वारा कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि पश्चिम चम्पारण जिले के युवा काफी मेहनती है, कोई भी कार्य काफी लगन एवं कर्मठता के साथ करते हैं. आपका कार्य ये अच्छे तरीके से करेंगे जिससे कि आपको लाभ प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि जॉब प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना है.

जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न कंपनियों के एक-एक काउंटर का निरीक्षण किया गया और उपस्थित कंपनी हेड से जानकारी ली गयी.

आलोक कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post