* जिला स्थापना दिवस 2023 का आयोजन भव्यता के साथ किया जाय,सभी का सहयोग अपेक्षित -डीएम
* बड़े कलाकार के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम,विकास मेला का आयोजन करने के लिए * खगड़ा स्टेडियम का डीएम ने किया निरीक्षण
* 14 जनवरी को मनाया जाता है किशनगंज जिला स्थापना दिवस
किशनगंज.जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा जिला स्थापना दिवस 2023 के अवसर पर भव्य और आकर्षक कार्यक्रम के सफल आयोजन के निमित्त स्थानीय शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम,खगड़ा का निरीक्षण किया गया.
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले कई वर्ष से जिला स्थापना दिवस किसी न किसी कारण से संक्षिप्त रूप से मनाया गया या स्थगित रहा है. अगले वर्ष 14 जनवरी को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर यादगार स्थापना दिवस मनाया जाय.सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा.
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में दो दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. कई बड़े और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार को बुलाने तथा माननीय मुख्यमंत्री को आमंत्रित किए जाने पर पूर्व में आयोजित बैठक में निर्णय हुआ था. तदनुसार डीएम के द्वारा स्टेडियम में भ्रमण कर मंच,पंडाल,अन्य तैयारी करने के लिए स्थान का आकलन संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया गया.
जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने सभी कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन ससमय पूरा करना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के दौरान डीडीसी मनन राम,अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ गुप्ता, नजारत उप समाहर्ता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
आलोक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/