बुधवार, 16 नवंबर 2022

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रहे स्व. केसरी

  


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व . सीताराम केसरी का व्यक्तित्व प्रेरणादायक रू डॉ मदन मोहन झा


पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. सीताराम केसरी की 103वीं जयंती पर उनके तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित की.जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने की.

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने स्व. सीताराम केशरी को बिहार की धरती से राष्ट्रीय राजनीति में सबसे बड़े दल के अध्यक्ष तक के सफर को अभूतपूर्व बताया. उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रहे स्व. केसरी ने कांग्रेस के विभिन्न पदों को सुशोभित किया.कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों में उनके प्रति विशेष सम्मान था. स्व. केसरी ने जीवनपर्यंत कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत किया और गांधीवादी जीवनशैली के पक्षधर रहें.

स्व.केसरी 13 वर्ष की आयु में ही राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गये थे और भारत के भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलनों में भाग लेने लगे थे. केसरी को 1930 से 1942 तक उनके राजनीतिक कार्यों के लिए कई बार गिरफ्तार किया गया. उन्हें वर्ष 1973 बिहार कांग्रेस समिति का अध्यक्ष और 1980 में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति द्वारा कोषाध्यक्ष चुना गया.

स्व. सीताराम केसरी  की 102वीं जयंती कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के अलावे प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंदन बागची, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, सदस्यता अभियान के प्रभारी ब्रजेश प्रसाद मुनन, पूर्व विधायक अमिता भूषण,लाल बाबू लाल, सौरभ सिन्हा,ज्ञान रंजन, सुनील कुमार सिंह, मृणाल अनामय,प्रद्युम्न कुमार, निधि पांडेय मिहिर झा, वसी अख्तर, धनंजय शर्मा,मंजीत आनन्द साहू,रिपुदमन शर्मा, रामकलेवर प्रसाद सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अनिता राम, अखिलेश पासवान,निरंजन कुमार, प्रो0 रामजी सिंह  सहित अन्य प्रमुख नेतागण उपस्थित रहें.

आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post