गुरुवार, 10 नवंबर 2022

विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया

 

मोतिहारी. मख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एवं ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण के द्वारा दिये गये दिये गए निर्देश के आलोक में संपूर्ण ज़िले में विभिन्न स्तरों पर अलग अलग स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर निबंधन प्रक्रिया के संबंध में जागरूकता कार्य किया गया.ज़िला स्तर पर  Yoga for Healthy Roll  , तलवार बाज़ी, ताईक्वानडो एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

उक्त अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिले के सभी लोगों से अपील की गई की निर्वाचक सूची के निबंधन प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। यदि किन्हीं निर्वाचक का नाम निर्वाचक सूची में छूटा हुआ है तो अनिवार्य रूप से वे अपना नाम दर्ज करवा लें.


इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता श्री पवन कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर श्री श्रेष्ठ अनुपम, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजय कुमार मिश्रा, डीसीएलआर श्री संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद वर्मा, आदित्य राज एवं विवेक यादव उपस्थित थे.


आलोक कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

welcome your comment on https://chingariprimenews.blogspot.com/

The Configure Featured Post option in Blogger allows you to highlight a selected post prominently on

How to Configure Popular Posts in Blogger The Popular Posts widget highlights your most viewed post